Kafota: कफोटा में माताओं को दिया प्रशिक्षण, घर पर बच्चों को शिक्षा देने के बताए गुर ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा में माताओं को दिया प्रशिक्षण, घर पर बच्चों को शिक्षा देने के बताए गुर ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा में माताओं को दिया प्रशिक्षण, घर पर बच्चों को शिक्षा देने के बताए गुर

बीआरसी कार्यालय कफोटा में दो दिवसीय "पहली शिक्षिका मां" विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कफोटा नरेंद्र कुमार द्वारा आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा यह कार्यक्रम पूरे हिमाचल प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य प्री प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की माताओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कफोटा खंड की लगभग 80 माताओं ने भाग लिया। राज्य स्त्रोत समन्वयक मायाराम शर्मा और बलवीर चौहान व प्रथम संस्था से विनीता ने माताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में बच्चों के शारीरिक मानसिक बौद्धिक भाषाई एवं संरचनात्मक विकास के बारे में माताओं को विस्तार से

जानकारी दी गई। मायाराम शर्मा ने बताया कि माताओं को प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से शिक्षा से जोड़ना है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद माताएं घर में रहकर बच्चों के साथ बहुत सारी गतिविधियां आयोजित करवा सकती है। प्रशिक्षण शिविर के समापन पर माताओं ने रासा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति भी दी।