Paonta Sahib: गोवंश अवशेष मामला- पुलिस ने पूछताछ को हिरासत में लिए कुछ लोग, पढ़ें पूरे दिन का घटनाक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गोवंश अवशेष मामला- पुलिस ने पूछताछ को हिरासत में लिए कुछ लोग, पढ़ें पूरे दिन का घटनाक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गोवंश अवशेष मामला- पुलिस ने पूछताछ को हिरासत में लिए कुछ लोग, पढ़ें पूरे दिन का घटनाक्रम...

पाँवटा साहिब में सोमवार को पूरे दिन बवाल कटा रहा। कारण हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर लगते क्षेत्र मानपुर देवड़ा के पास यमुना नदी में गौवंश के अवशेष मिलना रहा। इस सूचना से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। इसके बाद गुस्साए हिन्दू संगठनों ने देहरादून-चंडीगढ़ नैशनल हाइवे पर पांवटा साहिब के बांगरण चौक (परशुराम चौक) पर चक्का जाम कर दिया।

हिन्दूवादी संगठनों का कहना रहा कि जहां पर गौवंश की हत्या की गई है उसके कुछ दूरी पर कुछ लोगों के डेरे बने हुए हैं तथा साथ लगते क्रशर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन प्रशासन सुबह से अभी तक किसी को भी नहीं पकड़ पाया है। उत्तराखंड के हरबर्टपुर चौक पर भी हिन्दू वादी संगठनों ने चक्का जाम किया है, जिसके बाद उत्तराखंड प्रशासन ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सोमवार को उत्तराखंड के कुछ लोगों ने हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर मानपुर देवड़ा के सामने यमुना नदी में गौवंश के अवशेष देखे, जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर हिन्दू वादी संगठनों के सैंकड़ों लोग पहुंच गए। इसकी सूचना पांवटा साहिब के लोगों को लगी तो पांवटा साहिब व आसपास के क्षेत्र से भी सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। माहौल को तनावपूर्ण देख एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचकर जांच शुरू की, साथ ही हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों से बात की गई। गुस्साए लोगों ने करीब 4 बजे घटनास्थल से पाँवटा साहिब के बांगरण चौक पर पहुंचकर चंडीगढ़-देहरादून नैशनल हाईवे जाम कर दिया।


यहां से साढ़े 6 बजे सैंकड़ों लोगों ने बाईपास से लेकर विश्वकर्मा चौक तक गौवंश के अवशेष की अर्थी की रैली निकाली। लोग रात तक तक गोविंद घाट बैरियर पर चक्का जाम करके बैठे रहे, जिस कारण हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड के दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लगा रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। 

उधर, एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।