Himachal News: हिमाचल में आज से दूसरे राज्य के वाहनों की एंट्री महंगी, शहर में पानी 10 फीसद महंगा ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल में आज से दूसरे राज्य के वाहनों की एंट्री महंगी, शहर में पानी 10 फीसद महंगा
हिमाचल में एक अप्रैल यानी आज से दूसरे राज्यों के वाहनों की एंट्री महंगी हो जाएगी। इसके साथ ही हाईवे पर टोल बढ़ने के कारण निजी वाहनों का सफर भी महंगा हो गया है। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 10 फीसदी पानी महंगा हो जाएगा। नई दरें लागू हो गई है।
प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर अब दूसरे राज्यों के निजी वाहनों पर 10 और अन्य पर 20 रुपये तक प्रवेश शुल्क बढ़ गया है। निजी वाहन चालकों को 60 की जगह 70 रुपये एंट्री फीस देनी होगी। भारी मालवाहक वाहनों को 550 की जगह 570 रुपये चुकाने होंगे। छह से 12 सीटर यात्री वाहनों को 110 और 12 से अधिक सीटों वाले वाहनों को 180 रुपये देने होंगे। मालवाहक वाहनों की श्रेणी में 250 क्विंटल या उससे अधिक भार के वाहनों को प्रदेश में प्रवेश करने के लिए अब 720 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। दूसरे राज्यों के नंबर वाले भारी मालवाहक वाहनों के साथ हिमाचल में पंजीकृत इन वाहनों से भी यह शुल्क वसूला जाएगा। प्रदेश के मालवाहक वाहनों को भी प्रवेश शुल्क में छूट नहीं दी गई है। 120 से 250 क्विंटल वाले भारी मालवाहक वाहनों से अब 570 रुपये, 90 से 120 क्विंटल वाहनों से 320 रुपये, 20 से 90 क्विंटल वाले वाहनों से 170 रुपये लिए जाएंगे।
■ हाईवे पर 25 रुपये तक बढ़ा टोल:
कालका-शिमला एनएच पर सनवारा टोल पर एक अप्रैल मध्यरात्रि से नई दरें लागू हो गईं। टोल में 5 से 25 रुपये तक की वृद्धि की गई है। कार, जीप, वैन व एलएमवी के एकतरफा 75 और दोनों
ओर के 110 रुपये अदा करने होंगे। बस और ट्रक (टू एक्सेल) के एक तरफ 250 रुपये व दोनों तरफ के 370 रुपये, थ्री एक्सेल कॉमर्शियल वाहन के एक तरफ के 270, दोनों तरफ के 405 रुपये, एचसीएम, ईएमसी, एमएवी के एक तरफ 390 रुपयेे, ओवरसाइज वाहन के एक तरफ के 475 व दोनों तरफ के 710 रुपये देने होंगे। परवाणू टोल की दरें भी 10 से 15% बढ़ी हैं। उधर, किरतपुर-मनाली हाईवे पर बिलासपुर-मंडी सीमा के पास बलोह में टोल 5 से 15 रुपये तक महंगा हो गया है।
■ पानी बिल भी ढीली करेगा जेब:
शहर में पानी की दरें भी 10 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है। हालांकि, अभी इसकी अधिसूचना का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार अप्रैल में जारी किए जाने वाले पानी के बिल बढ़ी दरों पर जारी हो सकते हैं। इससे 36 हजार पेयजल उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ेगा।