हिमाचल: पुरूषों से भी आधा किराया....... 17 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
हिमाचल: पुरूषों से भी आधा किराया.......
17 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
केजरीवाल से पहले आयेंगे नड्डा
मंत्री को दिखाए दिये काले झंडे
मंहगाई की मार दवाइयों पर
हिमाचल में डाॅ पुंडीर जैसे शिक्षक भी
साइबर ठगों के तरीकों से बचें
AAP की भाजपा-कांग्रेस में सेंधमारी
11 लाख उपभोक्ताओं को लाभ: सुखराम
बैसाखी मेले पर राजनीति: कांग्रेस
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के सवाल
रावी में समाए तीन युवक
सिरमौर कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश के नए वेतनमान में बढ़ी सेलेरी जिसमे 23160 रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर सराहनीय पहल की है।
स्थानीय (सिरमौर)
1- लोकमित्र केंद्रों या मोबाइल से अपना टोकन नंबर लें किसान: चेयरमैन
सिरमौर मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने जिले के गेंहू उत्पादक किसानों से आग्रह किया है कि वह अपना टोकन नंबर लोकमित्र केंद्रों या मोबाइल से ले सकते हैं। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में तीन केंद्र पर गेहू की खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो गयी है और विभागों द्वारा
भी सभी किसानों का पंजीकरण भी स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक 11 सौ से अधिक आवेदन किसको के पंजीकरण के लिए आए हैं। यह आवेदन संबंधित विभागों ने स्वीकृत कर दिये हैं। इसके बाद किसानों को अपने टोकन नंबर खुद लेने होंगे। इसलिए सभी किसानो से निवेदन है कि वह अपना टोकन नंबर लोक मित्र केन्द्र व अपने आप भी फोन से लॉगिन करके अपना टोकन नंबर निकाल सकते है।
2- आम आदमी पार्टी का प्रदेश में नहीं कोई जनाधार: सुखराम
हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई जनाधार नही है। इसलिए भाजपा को आप का कोई फर्क नही पड़ने वाला। ऊर्जा मंत्री पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की हवा शुरूवात में ही फुस्स हो गई है। जिनका प्रदेश अध्यक्ष और महिला विंग अध्यक्ष ही भाजपा में शामिल हो जाए, उनका क्या वजूद है। उन्होंने कहा कि
हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 125 यूनिट बिजली बिल फ्री करने की घोषणा से प्रदेश के 11 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा की प्रदेश में 25 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। जिसमें से 11 लाख गरीब उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री की घोषणा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाओं को चलाया है जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल भी माफ किया गया है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की हिमाचल में बिजली बनती है तथा यहां के लोगों की भूमि जाती है इस लिए मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली फ्री देकर सही किया है। उन्होंने कहा की पांवटा साहिब क्षेत्र में 70 करोड़ रूपए की 2 सिंचाई नहरों की डीपीआर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत तैयार की गई है। जिसकी जिसकी स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में भाजपा सरकार में कई विकास का कार्य किए गए हैं जिससे जनता को धरातल पर लाभ मिल
रहा है। सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब में विकास की दृष्टि से बड़ी तेज गति से चल रही है। उन्होंने कहा की भाजपा विकास पर विश्वास रखती है इस लिए भाजपा विकास के दम पर प्रदेश में सरकार दुबारा बनाने जा रही है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, पांवटा साहिब भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी, राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे।
3- पांवटा साहिब में चरमराई कानून व्यवस्था: अश्वनी
पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के प्रधान अश्वनी शर्मा ने भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में तथा पांवटा साहिब के विधायक के मंत्री होते हुए भी पांवटा में माफिया राज चल रहा है। कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। अब तो शहर के बीचोबीच बैंक के एटीएम को लूटा जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अश्वनी शर्मा सहित हिरदा राम चौहान, प्रदीप चौहान, सुभाष शर्मा, मोहब्बत अली, इकबाल सिंह और हरदीप सिंह ने कहा कि बाजार के बीच में एटीएम लूट के मामले में स्थानीय लोगों ने तो चोर को
पकड़ा लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस तो केवल मंत्री एवं उनके लोगों को खुश करने में लगी हुई है जो लोग उनका समर्थन नहीं करते उनके खिलाफ झूठी एफआईआर करनी उन्हें तंग करना यह पुलिस का काम रह गया है। जबकि चैन स्नैचिंग, चोरी, डकैती, लूटपाट, बलात्कार आम हो गया है। जिसके बारे में ना तो पुलिस प्रशासन कुछ बोलता है और ना ही स्थानीय भाजपा नेता या मंत्री कुछ बोलते हैं। लोग भयभीत होकर अपना जीवन गुजारने को मजबूर हैं। पांवटा साहिब में पूरी तरह से माफिया राज चला हुआ है। भू माफिया, खनन माफिया व वन माफिया की सरकार चली हुई है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता मंत्री को और भाजपा को इसका जवाब देगी।
4- भाजपा ने जिला स्तरीय बैशाखी मेले का किया राजनीतिकरण।
कांग्रेस ने जिला स्तरीय बैशाखी मेला राजगढ़ के राजनीतिकरण के आरोप लगाये हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शर्मा और पच्छाद कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर मेले के राजनीतिकरण और अव्यवस्थाओं बारे अनेक सवाल खड़े किए गए है। इनका आरोप है कि मेले का पूर्ण रूप से राजनीतिकरण कर दिया गया है। भाजपा के छुटभैया नेता मंच के सामने लगी कुर्सियां पर सबसे पहले आकर कब्जा कर लेते थे, जिससे अनेकों बार अधिकारियों को भी खड़े रहने की नौबत आ गई। अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि नगर पंचायत के चुने पार्षदों को भी बैठने को सीट नहीं मिली। इनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री प्रवास के दौरान राजगढ़ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेते। तीन वर्ष पहले सीएम द्वारा जो राजगढ़ अस्पताल को एक सौ बिस्तर बनाने की घोषणा की गई थी जोकि तीन वर्षों में धरातल पर नहीं उतरी थी कि वही घोषणा स्वास्थ्य मंत्री कर गए। इस अस्पताल से पांच विशेषज्ञ चिकित्सक चले गए है और तीन माह बाद दो विशेषज्ञ चिकित्सक जाने की तैयार में हैं। स्थानीय विधायक क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं को मंत्री के समक्ष नहीं रख सकी। सात महीने पहले अधिसूचना जारी होने के बावजूद आजतक राजगढ़ में बीएमओ का पद नहीं भरा जा सका। इनका कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि लोकसभा सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप राजगढ़ की जनता से मुहं नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरेश कश्यप मेले के दौरान सिर्फ शिरगुल मंदिर तक आए और वहीं से वापिस चले गए जबकि उन्हें मेले में आना चाहिए था। इनका आरोप है कि सांसद बनने के उपरांत सुरेश कश्यप ने राजगढ़ की
जनता से अपना नाता तोड़ दिया है जबकि लोगों ने मत देकर उन्हें दो बार विधायक और सांसद बनाया हैं। इसके अतिरिक्त राजगढ़ के हाब्बन व खैरी से आए राजेश कुमार, देवराज, इंद्र सिंह, रामलाल सहित अनेक लोगों ने बताया कि मेले में सिफारिशों कलाकारों को सबसे ज्यादा मौका दिया गया जिनका संगीत से दूर दूर तक कोई नाता नहीं रहा। यह कलाकार बेसुरा गाकर लोगों को बोर कर रहे थे। इनका कहना है कि जो मुख्य कलाकार पहले भी मेले में कई बार कार्यक्रम देते रहे उन्हीं कलाकारों को इस बार भी बुलाया गया। न कोई ऑडिशन रखी गई और न ही भाषा विभाग अथवा लोक संपर्क विभाग के अधिकारियों को कलाकारों के चयन के लिए समिति में शामिल किया गया। सभी कलाकारों का चयन सिफारिशों के आधार पर होता रहा। सबसे अहम बात यह रही कि जब तक मुख्य कलाकार मंच पर आता तब तक रात्रि के दस बज जाते थे। मेले में प्रेस दीर्घा में हर कोई बैठता रहा जिससे मिडिया कर्मियों को कवरेज करने में काफी दिक्कत पेश आई। अव्यवस्था का आलम यह है कि नगर पंचायत द्वारा अस्थाई शौचालय ती नहीं बनाए गए थे, जिससे मेले में आए विशेषकर महिलाओं को काफी दिक्कत पेश आई।
5- पांवटा में चोर सक्रिय, महंगे हुए सरिये पर नजर।
पांवटा साहिब शहर में चोर गिरोह सक्रिय है, जो बार बार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की वारदातें रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास में हैं। लेकिन फिर भी चोर चोरी करने से बाज नहीं आते। बीते रोज एक और चोरी का मामला पांवटा साहिब के पैराडाइज के समीप सामने आया है, जहां पर निर्माणाधीन मकान से दो युवकों द्वारा सरिया के टुकड़े चोरी करने का प्रयास किया गया। हालांकि आसपास के लोगों ने दोनों चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, पांवटा के वार्ड नंबर-12 में पैराडाइज के
समीप नए मकान का कार्य चला हुआ है। दो शातिर युवकों ने शनिवार को दिन दहाड़े सरिया चोरी करने का प्रयास किया ओर बाइक से भागने की कोशिश की। लेकिन आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी, वहीं आसपास के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में धुत थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी बकर बहादुर ने की है।
(हिमाचल)
1- महिलाओं ही नही पुरूषों का भी आधा किराया, पढें ये अनोखी खबर...
हिमाचल प्रदेश सरकार ने तो हिमाचल दिवस के मौके पर HRTC बसों मे सफर करने पर महिलाओं से आधा किराया माफ करने का ऐलान किया है लेकिन प्रदेश के एक निजी बस ऑपरेटर ऐसे भी हैं जिन्होंने पुरूषों से भी आधा किराया लेने का निर्णय लिया है। जी हाँ, हिमाचल में एक ऐसा शख्स है जिसने ना सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी सोचा है। उसने हिमाचलवासियों को ऐसा तोहफा दिया है कि ना सिर्फ महिलाओं के बल्कि पुरुषों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है। कांगड़ा जिला के एक निजी बस कम्पनी के मालिक प्रवीण दत्त शर्मा ने हाल ही ऐलान किया है कि लोकल रूट पर सफर के दौरान बच्चों का टिकट फ्री, बुजुर्गों को सफर के दौरान फ्री पानी और महिला और पुरुष यात्रियों को आधा टिकट देना होगा। उनकी इस घोषणा के बाद से हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। एक तरफ पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के कारण किराए में बढ़ोत्तरी हो रही है तो दूसरी तरफ प्रवीण दत्त शर्मा जैसे लोग आधा किराया ले रहे हैं। बिना किसी लालच के अपने शहरवासियों को यह अनूठा तोहफा देने वाले प्रवीण दत्त का कहना है कि कांगड़ा और मंडी जिला में उनकी 4 बसें चलती हैं। जिनमें से एक कांगड़ा से कलोहा वाया देहरा जोकि इंडस्ट्री मिनिस्टर बिक्रम ठाकुर के इलाके से चलती है। जबकि दूसरी बस कांगड़ा से धर्मशाला, तीसरी और चौथी बस कांगड़ा-मंडी-कांगड़ा रूट पर चलती हैं। शर्मा का कहना है कि सीएम जयराम ठाकुर व इंडस्ट्री मिनिस्टर बिक्रम ठाकुर ने प्रदेश की सभी प्राइवेट बसों का दो साल का रोड़ टैक्स माफ किया इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया कि सरकार को भी रिटर्न गिफ्ट दिया जाना चाहिए। प्रवीण दत्त शर्मा के मुताबिक सभी यात्रियों की आधी टिकट करने से उन्हें भी फायदा होगा। बस की सभी सीटें हमेशा भरी रहेंगी। गोर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने HRTC बसों में महिलाओं को किराए में छूट की घोषणा की थी। प्रवीण दत्त शर्मा का कहना है कि सरकार ने सिर्फ महिलाओं को छूट दी है लेकिन हमने पुरुषों को आधे किराए की छूट दी है।
2- अब कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे नड्डा: कश्यप
हिमाचल प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कांगड़ा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह 22 अप्रैल को नगरोटा बगवां में जनसभा करेंगे। 23 अप्रैल को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि चार राज्यों के चुनाव में जीत के बाद नड्डा का यह दूसरा हिमाचल दौरा है। इससे पहले वह संसदीय क्षेत्र शिमला के दौरे पर आए थे। धर्मशाला में प्रेस वार्ता में कश्यप ने कहा कि 22 अप्रैल को नड्डा गगल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से नगरोटा बगवां जाएंगे। रोड शो के बाद नगरोटा बगवां के गांधी ग्राउंड में जनसभा करेंगे। इसके बाद कुछ बैठकें भी
करेंगे। 23 अप्रैल को भी बैठकें करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 23 अप्रैल को कांगड़ा दौरे को लेकर कश्यप ने कहा कि उनके दौरे से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। केजरीवाल मंडी में भी कुछ नहीं कर पाए। हिमाचल का इतिहास रहा है कि यहां के लोग तीसरे विकल्प को स्वीकार नहीं करते हैं। आप के कार्यकर्ता अभी से तंग हो गए हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जयराम सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से हिमाचल वासियों के लिए कुछ न कुछ कर रही है। 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर सरकार ने सरकारी बसों में महिलाओं को 50 फीसदी छूट तथा उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा की है। जहां तक सीमेंट की बात है, वह सरकार के ध्यान में है। सीमेंट के दामों को लेकर जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।
3- स्वास्थ्य मंत्री को दिखाए सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे, लगे गो बैक के नारे
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के विधानसभा क्षेत्र कसौली व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के गृह क्षेत्र में सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने गो बैक के नारे लगा दिए। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री को काले झंडे भी दिखाए। हालांकि पुलिस ने सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। लेकिन सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक न सुनी और मंत्री के सामने नारेबाजी की। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल चामिया में क्रिकेट कार्यक्रम के शुभारंभ पर पहुंचे। जैसे ही वह चामिया के बांजनी में कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे तो जुब्बड (शक्तिघाट) में सवर्ण संगठन के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने
काले झंडे दिखाए व सवर्ण एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी, राजीव सैजल गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। गौर रहे कि बीते दिनों संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं में सरकार के खिलाफ खासा रोष है। इसको लेकर सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों पट्टाघाट मेले में भी मंत्री डॉ. राजीव सैजल के आने के बाद सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए थे। हालांकि सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता काफी दूर पहाड़ी पर खड़े होकर नारे लगा रहे थे। लेकिन अब चामिया में मंत्री के सामने ही नारेबाजी कर दी।
4- मंहगाई की मार- दवाइयों और कॉस्मेटिक सामान की कीमतों मे उछाल।
पीवीसी, गत्ते व स्टील के बाद अब प्लास्टिक की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे मालभाड़ा बढ़ने से प्रदेश के सबसे बड़े फार्मा हब बीबीएन के उद्योगों में कच्चा माल महंगा पहुंच रहा है। फार्मा हब में प्लास्टिक की ट्यूब, बोतल, ढक्कन और लेमी ट्यूब का इस्तेमाल होता है, लेकिन प्लास्टिक के दाम बढ़ने से यह महंगा आने लगा है। इसका असर दवाइयों और कॉस्मेटिक सामान की कीमतों पर भी पड़ेगा। प्लास्टिक की ट्यूब व लेमी ट्यूब में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। प्लास्टिक का दाना 125 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 155 रुपये हो गया है। डेढ़ रुपये वाली ट्यूब अब दो रुपये में मिल रही है। इसके अलावा ढक्कन, बोतल आदि भी 35 से 40 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। इससे अब दवाओं की पैकेजिंग भी महंगी हो गई है, क्योंकि कॉस्मेटिक और एंटीबायोटिक स्किन पर लगने वाली सभी दवाएं और क्रीम इन प्लास्टिक की डिब्बियों में पैक होती है। लिक्विड दवाएं और सिरप भी प्लास्टिक की बोतल में ही भरे जाते हैं। ऐसे में इनके महंगे होने से अब दवाओं पर असर होना तय है। बीबीएन में करीब 350 दवा कंपनियां हैं, जिन पर इसका सीधा असर हो रहा है। ऐसे मे दवाइयों और कॉस्मेटिक सामान की कीमतों मे उछाल आ सकता है।
5- हिमाचल में एक शिक्षक डाॅ मामराज पुंडीर जैसे भी, बढ़ी हुई पहली सैलरी सीएम रिलीफ फंड को।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश के नए वेतनमान में बढ़ी सेलेरी जिसमे 23160 रूपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने डॉ
मामराज पुंडीर के फैसले की सराहना कर उनके सार्थक पहल की तारीफ की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि उनकी सेलेरी में 23160 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसलिए पहली सेलेरी मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है तथा समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है।
6- Alert: साइबर ठगी का नया तरीका- प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों के नाम से वॉट्सऐप संदेश।
वर्तमान में जैसे जैसे मोबाईल और इंटरनेट यूजर की संख्या में जिस तेजी से इज़ाफा हो रहा है, साइबर ठगी के मामले भी उसी तेजी से बढ़ने लगे है। कारण हमारी किसी विषय के प्रति अज्ञानता या पूरी जानकारी न होना ही होता है। आज सोशल मीडिया पर तरह तरह के प्लेटफार्म आ गये हैं। हम उन्हे इस्तेमाल करना तो शुरू कर देते हैं लेकिन उसके क्या अवगुण है इसकी पूरी जानकारी नही रख पाते। यही कारण है कि फाइबर ठग इन कमियों का फायदा उठा ठगी को अंजाम दे देते हैं। अब जिस तरह के मामले हिमाचल प्रदेश में सामने आ रहे हैं वो हमे जानने ज़रूरी है ताकि भविष्य में हम इस प्रकार की ठगी का शिकार न हो और आपकी जमा पूंजी बची रहे। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण हस्तियों समेत कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से फर्जी वॉट्सऐप मेसेज आने की शिकायत साइबर सेल को मिली है। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह प्रकाश में आया है कि कुछ अधिकारियों को एक अनजान नंबर से मेसेज आए जिनमें साइबर अपराधी अपनी पहचान किसी
की महत्वपूर्ण हस्ती के रूप में बता रहा था। इसी तरह कुछ अधिकारियों को वॉट्सऐप पर मेसेज भेजे गए। हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर सेल ने इस संबंध में पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से यह अपील भी की है कि इस तरह के अनजान नंबर से आने वाले संदेशों को नजरअंदाज करें और पहचान की पुष्टि किए बिना किसी तरह की बातचीत न करें।
साइबर सेल शिमला के एडिशनल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस तरह की सेल के पास शिकायतें आई है जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फ्राॅड करने वाले इसके अलावा किसी पीड़ित का फोटो वहटसअप डीपी पर लगाते हैं। और पीड़ित के जान पहचान और रिश्तेदारों और अपने अधीनस्थ को मैसेज भेज कर अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने और पैसा भेजने की बात करते हैं। यह देखा गया है कि इस तरह के अपराधी अक्सर रुपयों की मांग करते हैं या फिर कई बार फोन पर आए ओटीपी बताने को कहते हैं। अगर ओटीपी दे दिया जाए तो वे बैंक खातों में सेंध लगाकर ठगी करते हैं। इसलिए सतर्क रहें और साइबर ठगी से बचने के लिए पूरी जानकारी रखें।
7- इस बार AAP की भाजपा-कांग्रेस में सेंधमारी।
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा और कांग्रेस पार्टी में सेंध लगाने का प्रयास कर रही है। बीते दिन जहां कांगड़ा जिले से कई भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आप का दामन थामा तो वहीं रविवार को सोलन जिले से भाजपा और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता आप में शामिल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा दलित महापंचायत के महासचिव
राजिंदर भाटिया समेत युवा मोर्चा के सैंकड़ों सदस्य, बूथ लेवल कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता आप में शामिल हुए। इन सबका आप हिमाचल प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अजय दत्त ने पार्टी में शामिल हाेने पर स्वागत किया। वहीं, आप में शामिल होने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने आप पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति से प्रभावित होकर आप का दामन थामा है।
8- रावी मे समाई कार में सवार तीन युवकों की मौत।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक कार के रावी नदी में गिरने से उसमे सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। रावी नदी में लापता तीनों युवकों के शव बरामद हो गये है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक कार (एचपी 46-2190) गरोला से खड़ामुख की तरफ जा रही थी। इसमें 3 युवक सवार थे। ये तीनों दोस्त थे। शाम करीब 6 बजे जब झिरड़ू मोड़ के निकट पहुंचे तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार रावी में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सर्च ऑप्रेशन शुरू किया लेकिन रात को अंधेरा होने के कारण लापता युवकों का सुराग नहीं मिल पाया है। कार रावी नदी के बीचोंबीच पहुंच गई थी और पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण रात को कार को नहीं निकाला जा सका। रविवार को सुबह सबसे पहले प्रशासन ने एनएचपीसी को आदेश देकर डैम को खाली करवाया। इसके बाद टैक्सी यूनियन, पर्वतारोहण, पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान खड़ामुख पुल के निकट तीनों युवकों के शव बरामद हो गए। युवकों की पहचान प्यार चंद (30) पुत्र एसएच प्रीतम चंद निवासी गांव सुलाखेर डाकघर उल्लांसा तहसील भरमौर जिला चम्बा, कमल देव (28) पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव उल्लांसा तहसील भरमौर जिला चम्बा व विक्रम जीत सिंह (32) पुत्र गोपाल सिंह निवासी गांव कुठेर तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है। डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-