डिवाइन विज़डम स्कूल का स्टेट लेवल पर डंका ddnewsportal.com

डिवाइन विज़डम स्कूल का स्टेट लेवल पर डंका ddnewsportal.com

डिवाइन विज़डम स्कूल का स्टेट लेवल पर डंका 

29वें राज्य स्तरीय चिल्ड्रेन साईंस कांग्रेस में होनहारों ने मनवाया अपनी काबिलियत का लोहा।

पांवटा साहिब के माजरा स्थित डिवाइन विज़डम स्कूल के होनहारों ने स्टेट लेवल पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। स्कूल के मैधावियों ने ‘‘परिश्रमेण कार्याणि सिद्धयन्ति’ के कथन को सच साबित कर दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि होनहारों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत का ही

परिणाम है कि HIMCOSTE द्वारा आयोजित 29वें राज्य स्तरीय CHILDREN SCIENCE CONGRESS 2021 में विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय अनेक प्रतियोगिताओं को पार किया तथा राज्य स्तर पर साईंस क्विज एवं एक्टिविटी काॅर्नर में अपना परचम लहराया। कनिष्ठ वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राघव कराल तथा रिमझिम सिंह ने तृतीय स्थान तथा वरिष्ठ वर्ग एक्टिविटी काॅर्नर में जागृति ने पूरे राज्य मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय

को गौरवान्वित कर दिया। विज्ञान विभाग में नियुक्त अध्यापक नेहा महाजन, ज्योति, पुनीत राठौर तथा जोसेफ ने विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन कर इस उपलब्धि को प्राप्त करने में अपना योगदान दिया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक नीरज गोयल तथा समस्त डिवाइन स्टाफ में विद्यार्थियों के इस शानदार उपलब्धि पर सबको बधाई दी तथा भविष्य में  भी इसी प्रकार के कार्यों को करते रहने की शुभकामना की।