रिज पर बम ब्लास्ट की धमकी ने मचाई खलबली ddnewsportal.com

रिज पर बम ब्लास्ट की धमकी ने मचाई खलबली ddnewsportal.com

रिज पर बम ब्लास्ट की धमकी ने मचाई खलबली

पत्र मे पाकिस्तान की धमकी, क्या शिमला को दहलाने की हो रही थी साजिश

नया वर्ष मनाने आए सैलानियों से रात खाली करवाया रिज, होटलों मे जाने की दी सलाह।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऐतिहासिक रिज मैदान पर नए साल का जश्न मनाने पंहुचे हजारों पर्यटकों के जश्र मे उस समय खलल पड़ गया जब पुलिस ने बीती रात 8 बजे ही अचानक रिज खाली करवा दिया। पर्यटकों को होटलों मे जाने की सलाह दी गई। बम की अफवाह ने सैलानियों के नये साल का जश्न फीका कर दिया। पुलिस को एक धमकी भरा पत्र मिला था,

जिसमें किसी पाकिस्तानी नागरिक ने शिमला रिज मैदान पर नए साल की पूर्व संध्या पर बम बलास्ट की धमकी दी थी। इसी धमकी पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए यह कार्रवाई की। यह धमकी भरा पत्र शिमला पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी थानों को प्रेषित किया है। पत्र में लिखा गया है कि जो बाहर से मजदूर (विशेषत: कश्मीरी) आए हैं, उन पर भी निगरानी रखी जाए। पुलिस और क्यूआरटी ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जल्द अपने होटल व घर जाने के निर्देश दिए। वहां बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड को तैनात कर दिया गया। रात 10 बजे तक प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा। यही नहीं, होटल वालों को भी पुलिस के फोन आए कि कोई संदिग्ध दिखाई देते हैं तो पुलिस को सूचना दें। गोर हो कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे अचानक पुलिस ने रिज मैदान को खाली करने के आदेश लाऊड स्पीकर से दिए। ऐसे में देखते ही देखते 9 बजे तक रिज मैदान व माल रोड खाली करवा लिया गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, गमले व डस्टबिन तक खंगाल दिए। माल रोड पर दुकानें भी बंद करवा दी गईं। गौरतलब है कि प्रति वर्ष

रिज मैदान पर देश-विदेश से हजारों लोग आकर नए साल का जश्न मनाते हैं। बीते साल कोरोना संकट के कारण कम संख्या में लोग आए थे लेकिन इस बार जैसे सब कुछ खुल गया था तो काफी संख्या में पर्यटक भी शिमला पहुंचे थे। लोग जश्न मना ही रहे थे और नाच-गाना चल रहा था कि अचानक पुलिस ने रिज को खाली करने के आदेश दिए। पहले तो पर्यटकों को यह एक तरह से पुलिस की क्रूरता लगी लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो सभी के होश फाख्ता थे। रात ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी रिज पर पहुंच गए और चैकिंग शुरू की। कुछ समय के बाद अधिकारी भी रिज मैदान से गायब हो गए। रिज मैदान पर बम स्क्वायड के अलावा कोई भी नजर नहीं आया। हालांकि जब एसपी शिमला मोनिका से बात की गई तो उन्होंने इसके पीछे कोरोना का हवाला दिया। ताकि किसी प्रकार का पैनिक न फैले। लेकिन उसके बाद धमकी भरा पत्र सामने आ गया।