NTT-आऊटसोर्स पर चर्चा....... 02 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
NTT-आऊटसोर्स पर चर्चा.......
02 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
चुनावी वर्ष: कैबिनेट पर कैबिनेट
हिमाचल आयेंगे मोदी-योगी-शाह-सिंह
कांग्रेस में 1347 चुनाव लड़ने के दावेदार
इनको मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार
HRTC: आमदनी अट्ठनी- खर्चा रूपया
UGC चेयरमैन को बताई शिक्षकों की मांगे
राजगढ़ में कन्या विद्यालय की घोषणा
विकास का सिरमौर जिला: सुखराम
SDM कार्यालय पर किसानों का धरना
कांगड़ा में हुई तबाही की बारिश
सिरमौर जिला में आज 11 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) स्वदेशी INS Vikrant के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
स्थानीय (सिरमौर)
1- मुख्यमंत्री ने पच्छाद में किए 91.16 करोड़ रुपये के शिलान्यास।
हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ‘प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष’ आयोजन की श्रृंखला में आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रोहड़ी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन-जन के सहयोग से हिमाचल आज प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिमाचल को विकास के
विभिन्न मानकों पर देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए एकजुट होकर सत्त प्रत्यनशील रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास का श्रेय प्रत्येक हिमाचली के परिश्रम और समर्पण को जाता है। समारोह में हिमाचल प्रदेश के 75 वर्षों के गठन पर आधारित थीम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया और राज्य के गौरवशाली इतिहास तथा उपलब्धियों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा निर्मित वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। जय राम ठाकुर ने इससे पहले पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 91.16 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ल्यू कुफर में राजकीय माध्यमिक
विद्यालय को राजकीय उच्च पाठशाला तथा जोहला फागू में राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने राजगढ़ में छात्राओं के लिए नई राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि धमून हब्बन मार्ग को स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्होंने डिब्बर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का आश्वासन भी दिया। जय राम ठाकुर ने कहा कि लगभग 86 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ओछघाट नेरीपुल छैला मार्ग की टारिंग उखड़ने के मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
2- वास्तविक रूप से विकास का सिरमौर बन कर उभरा है सिरमौर: सुखराम
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला वास्तविक रूप से विकास का सिरमौर बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी क्षेत्रों का समान एवं संतुलित विकास कर रही है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ समय पर लक्षित वर्गों तक पहुंचाए जा रहे हैं।
शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने पच्छाद जैसे दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री तथा
अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि गत पौने पांच वर्षों में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई सभी घोषणाएं पूर्ण की हैं। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्ष सीमा कन्याल, पंचायत समिति राजगढ़ की अध्यक्ष सरोज शर्मा, भाजपा मंडल पच्छाद के अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू व भाजपा एवं भाजयुमो के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल और वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
3- Paonta Sahib: अखिरकार किसानों के सब्र का बांध टूटा, घेरा SDM कार्यालय।
पाँवटा साहिब में किसान एसडीएम कार्यालय पंहुचे और धरने पर बैठ गये। किसानों ने अपनी मांगे रखीजिस पर एसडीएम ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद मांगपत्र देकर किसान लौटे। पांवटा साहिब में किसानों का गुस्सा आखिरकार फूट ही गया। पहले धान में वायरस के कारण धान की 80% फसल खराब हो चुकी थी और अब एक अन्य बीमारी और कीड़े ने मक्की और गन्ने के किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा दिया है। इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता अनिंदर सिंह नॉटी, जसविंदर बिलिंग, गुरजीत नंबरदार, परमजीत बंगा, भूपिंदर सिंह, अर्जुन बनवैत,परदीप सिंह, गुरनाम गामा, गुरशरण फौजी, सरवर अली, महबूब अली, बक्शीराम, सतनाम सिंह, हरजीत सिंह, बलजीत सिंह, कमल चौधरी, दाताराम चौधरी, रविंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह, जस्सू आदि ने कहा कि किसान सरकार, कृषि विभाग तथा विश्वविद्यालय की बेरुखी से परेशान थे क्योंकि ना तो किसी ने किसानों से मिलना ठीक समझा ना उनकी समस्या के निवारण के लिए कोई दवाई आदि का प्रबंध किया गया। आज के धरने में बड़ी संख्या में वो छात्र भी शामिल हुए जिनको किसी ना किसी कोर्स में दाखिला लेना है लेकिन लगातार फसलों के नुकसान के कारण उनके परिजन महंगी फीस जमा करने में असमर्थ हो चुके हैं और खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनका एक साल खराब होने जा रहा है। आखिरकार आज पांवटा साहब के अलग-अलग गांव से भारी संख्या में किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जुटे और एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। इस मौके पर भारी संख्या में नौजवान भी जुटे और सभी ने जोरदार नारेबाजी के साथ अपना विरोध दर्ज करवाया। किसानों की प्रदेश सरकार से मुख्य मांग धान मक्का तथा गन्ने में हुए नुकसान को आपदा घोषित करना और स्पेशल गिरदावरी की प्रक्रिया पूरा करते हुए जल्द से जल्द मुआवजे का भुगतान है। किसानों का यह भी आरोप है की सरकारी मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक दो किसानों को बुलाकर लीपापोती कर दी जाती है जबकि जो प्रगतिशील किसान जमीनी स्थिति से वाकिफ हैं उनको इस मीटिंग में बुलाया
तक नहीं जाता। किसानों ने तहसीलदार वेद अग्निहोत्री से मिलकर भी इस बारे में राजस्व विभाग से फील्ड स्तर के आंकड़े जुटाने को कहा ताकि सरकार को सही स्थिति पता चल सके। यही किसान दूध उत्पादन का काम भी करते हैं इसलिए उन्होंने अभी तक लंपी चर्म रोग को लेकर सरकार की गंभीरता पर भी सवाल उठाए कि कैसे एक महीना बीतने के बाद भी जब अकेले पांवटा साहब क्षेत्र में ही सैकड़ों पशु इस वायरस से ग्रस्त होकर मर चुके हैं। तब भी ना तो किसी किसान को 30000 रुपये मुआवजा मिला है ना ही इसको भी आपदा घोषित किया गया है। सरकार केवल आंकड़ों के मायाजाल और बयानबाजी से किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। आखिरकार एसडीएम द्वारा इस मामले जल्द कार्यवाही करने और हर गांव में स्थिति का आंकलन करने को सरकारी टीम भेजने की घोषणा के बाद धरना एक लिखित मांगपत्र सरकार के भेजने के बाद समाप्त किया गया।
4- ऊर्जा मंत्री 03 व 04 सितम्बर को होंगे पांवटा साहिब विधान सभा के प्रवास पर।
हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी 03 व 04 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाtटन, शिलान्यास तथा जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 03 सितम्बर को प्रातः 11 बजे गोयल धर्मशाला पांवटा साहिब में अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात, वह दोपहर 03 बजे संपर्क मार्ग राजपुर से कुलथीना का शिलान्यास एवं कुलथीना में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 04 सितम्बर को लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप के साथ प्रातः 11 बजे सांझा प्रागंण हरिजन बस्ती, वार्ड न0 6 गांव पागर, ग्राम पंचायत डाण्डा का उद्घाtटन एवं शिव मंदिर प्रांगण डाण्डा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 03 बजे ग्राम जोहड़ो में संपर्क मार्ग अमरगढ़-जोहड़ो क्यारदा आई० पी० एच० कलौनी माजरा का शिलान्यास एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
5- धौलाकुआं में लंपी त्वचा रोग पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन।
पाँवटा साहिब के धौलाकुआं में कृषि विज्ञान केंद्र जिला सिरमौर द्वारा लंपी त्वचा रोग पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की पशुपालन वैज्ञानिक डा. हर्षिता सूद ने किसानों को लंपी त्वचा रोग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि यह वायरल रोग मवेशियों में तेजी से फैल रहा है। मच्छर, मक्खी, जूऐं बीमार पशु की लार व दूषित खान-पान से पशुओं के बीच यह रोग फैलता है। इस रोग का कोई इलाज ना होने के कारण गौशाला की नियमित सफाई व पशुओं की सघन निगरानी ही इस रोग की रोकथाम व नियंत्रण का
सबसे प्रभावी समाधान है। पशुशाला को कीटाणु, मच्छर, मक्खी रहित व परिसर में जैव सुरक्षा उपायों के अपनाने पर जोर दिया गया। किसानों को इस बीमारी के लक्षण बचाव व उपचार के साथ साथ पशुओं के वैज्ञानिक रूप से प्रबंधन के बारे में मूलभूत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। पशुओं में इस बीमारी के कोई भी लक्षण दिखने पर पास के पशु चिकित्सालय व औषधालय से संपर्क करने की सलाह दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर की पशुपालन वैज्ञानिक डा. हर्षिता सूद ने बताया कि लंपी त्वचा रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगा ताकि नुक्सान को कम किया जा सके।
6- सिरमौर पेंशनर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक 4 सितम्बर को।
जिला सिरमौर पेंशनर्स एसोसिएशन की एक विशेष बैठक 4 सितम्बर दिन रविवार को प्रात:11 बजे शाही मिष्ठान भंडार पक्का टैंक के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जायेगी। एसोसिएशन के प्रधान रामस्वरूप चौहान एवं महा सचिव आर पी एस ठाकुर ने
जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 31 अगस्त 2022 को शिमला सचिवालय में पेंशनर्स की जे सी सी की बैठक में लिए निर्णयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। सभी पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पेंशनर्स से निवेदन है कि उक्त बैठक में निर्धारित समय अनुसार भाग लें।
7- वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ ग्राम रामपुर माजरी में।
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा धौलाकुआं द्वारा एक दिवसीय वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम ग्राम रामपुर माजरी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 30 गणमान्य ग्रामीणों ने भाग लिया। इसमें कार्यकारी सहायक हेमंत कुमार व सोनू कुमार ने राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार,
राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण बचत व बीमा योजनाओं की जानकारी दी और स्वयं सहायता समूह निर्माण व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के 2 समूह का निर्माण करके उनके बचत खाते भी खोले गए इस शिविर में राम दास, सिंह राम, बिमला देवी, गुलाब सिंह, रत्नों देवी व कमला देवी उपस्थित रहे। बैंक की और से इस शिविर में हेमंत कुमार व सोनू चौहान कार्यकारी सहायक ने भाग लिया।
(हिमाचल)
1- चुनावी साल में कैबिनेट पर कैबिनेट, अब पांच को...
चुनावी वर्ष के अंतिम दो महिने बचे है तो निश्चित तौर पर कैबिकी बैठकों का दौर चलता रहेगा। सरकार चुनाव से पूर्व हर वर्ग को खुश करने की कौशिश में है यही कारण है कि पांच दिन के भीतर कैबिनेट की दूसरी बैठक हचने जा रही है। सरकार की तरफ से 5 सितम्बर को फिर से मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर मोहर लगने की संभावना है। मंत्रिमंडल की तरफ से अब तक कर्मचारियों व पैंशनरों को संशोधित वेतनमान के एरियर की किस्त जारी करने पर मोहर नहीं लग पाई है। ऐसे में एरियर की किस्त कब से दी जानी है, इसको लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा पैंशनरों के साथ हुई जेसीसी में लिए गए निर्णयों को भी मंत्रिमंडल स्वीकृति प्रदान कर सकती है। एनटीटी की 4000 से अधिक भर्ती करने,
आऊटसोर्स व आरकेएस सहित अन्य अस्थायी कर्मचारियों से जुड़े मामले भी चर्चा के लिए आ सकते हैं या फिर इस पर आगामी बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है। सरकार को कर्मचारियों एवं पैंशनरों को 3 फीसदी डीए की किस्त भी देनी है, जिस पर अब तक निर्णय नहीं हो पाया है। इसी तरह मुख्यमंत्री और सरकार के स्तर पर की गई घोषणाओं पर भी मोहर लगने की संभावना है।
इसके तहत विभिन्न शिक्षण, स्वास्थ्य एवं अन्य संस्थानों का दर्जा बढ़ाने के अलावा इनके लिए पदों का सृजन किया जा सकता है। साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर भी बैठक में मोहर लग सकती है। जैसा कि माना जा रहा था कि सितंबर का महिना कर्मचारियों के लिए खास रहने वाला है तो उसी कडी मे पांच तारीख से शुरूआत होने जा रही है। इस बैठक में एम्लायज को सौगाते मिलने की पूरी संभावना है।
2- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की होंगी चुनावी रैलियां।
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी रैलियां होंगी। इन रैलियों की तारीखें जल्द तय की जाएंगी। नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में इन रैलियों और अन्य चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, सह चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा आदि नेताओं ने भाग लिया। बैठक में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और अनुसूचित जाति मोर्चा की जनसभाएं करवाने के बारे मेें भी मंत्रणा हुई। इसमें तय हुआ कि प्रदेश में युवा मोर्चा की एक बड़ी रैली होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया जाएगा। इसके लिए उनसे जल्दी समय मांगा जाएगा। पहले रैली स्थल सुजानपुर में तय हुआ था, अब इसे यहां से किसी अन्य जगह बदला जा सकता है।
3- कांग्रेस प्रत्याशी बनने को 68 विधानसभा क्षेत्रों से आए 1,347 आवेदन।
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनने को 68 विधानसभा क्षेत्रों से 1,347 आवेदन आए हैं। गुरुवार को शाम 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 677 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ई मेल और 670 ने सादे कागज के माध्यम से आवेदन कर दावेदारी जताई है। अब इन आवेदनों की दो से चार सितंबर तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में छंटनी होगी। पांच सितंबर को नई दिल्ली में राज्य चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे। इस कमेटी की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नामों का पैनल अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा।
4- प्रदेश के 15 अध्यापकों को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार।
हिमाचल प्रदेश के 15 अध्यापकों को इस बार राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार ने शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों की सूची जारी कर दी है। इन शिक्षकों को वर्ष 2022 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने और विद्यार्थियों के शिक्षण में विशेष रुचि लेने के लिए
शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राज्यपाल की ओर से इन्हें सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में प्रिंसिपल सतीश कुमार, गजेंद्र सिंह ठाकुर और सुरेंद्र सिंह के अलावा प्रवक्ता कुलदीप सिंह और राय सिंह रावत, डीपीई विनोद कुमार, टीजीटी (एम) प्रदीप कुमार, टीजीटी (एनएम) निशिकांत, डीएम चमन लाल, ओटी चमन लाल, एचटी संजीव कुमार, जेबीटी अच्छर लता, मोहन लाल शर्मा और अनुराधा शामिल हैं।
5- HRTC: आमदनी अट्ठनी और खर्चा रूपया, इतने रूट चल रहे घाटे में...
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के हालात इस समय आमदनी अट्ठनी और खर्चा रूपया वाले हैं। निगम की प्रतिदिन की कमाई जहां दो करोड़ रुपये है, वहीं खर्चा चार करोड़ रुपये हो जाता है। आलम यह है कि प्रतिदिन कर्मचारियों की तनख्वाह, पेंशन, टीए, डीए, चिकित्सा बिल, डीजल व अन्य खर्चे पूरे करने के लिए हर माह निगम सरकार से करीब 62 करोड़ रुपये कर्जा ले रहा है। निगम के 90 फीसदी रूट घाटे में चल रहे हैं। प्रधान सचिव परिवहन आरडी नजीम ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि पांच फीसदी रूट ही फायदे में हैं, जबकि पांच फीसदी रूटों पर निगम को न लाभ हो रहा न हानि। कोरोना महामारी के बाद से तो परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति पटरी पर लौटी ही नहीं।
पेंशनरों की गत दिन हुई जेसीसी की बैठक में नजीम ने जानकारी दी कि निगम के बेड़े में 3300 बसें हैं, जो कि 3800 रूटों पर सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि निगम को घाटे से उभारना चुनौती से कम नहीं है। बाहरी राज्यों के रूटों से ही निगम को फायदा हो रहा है, जबकि हिमाचल के अधिकांश रूट घाटे में हैं। परिवहन निगम की बसों में कई श्रेणियों को निशुल्क यात्रा तो कई को किराये में छूट देने से भी निगम को घाटा उठाना पड़ रहा है। निगम के घाटे में होने के कारण कर्मचारियों को समय पर वेतन और पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल पाती। बहरहाल, जब एचआरटीसी के हालात ऐसे हैं तो फिर ऐसे में भी सरकार फ्री व पचास फीसदी किराये की छूट देकर एक तरह से प्रदेश को कर्ज तले डूबोने का ही काम कर रहा है। इस पर सरकार को चिंतन करना चाहिए क्योंकि कर्ज का पैसा भी आम आदमी की जेब से ही जा रहा है।
6- शैक्षिक महासंघ ने UGC चेयरमैन के समक्ष उठाई शिक्षकों की मांगे।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार के साथ शिक्षा एवं शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर विस्तृत वार्ता हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी सिंघल ने बताया कि यूजीसी रेगुलेशन 2018 को देश भर में एक समान लागू करने, विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट को लागू करने, सेवारत शिक्षकों को पीएचडी प्रवेश पात्रता परीक्षा से छूट देने तथा पीएचडी कोर्स वर्क हेतु सवैतनिक अवकाश देने अथवा एसिंक्रोनस मोड पर ऑनलाइन व्यवस्था करने, महाविद्यालय प्राचार्य का सेवाकाल सेवानिवृत्ति आयु तक बढ़ाने, यूजीसी केयर सूची के जर्नल्स की सूची वर्षवार जारी करने तथा पारदर्शी रूप से इसका विस्तार करने,
विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने, करियर एडवांसमेंट योजना हेतु यूजीसी रेगुलेशन 2010 की प्रयोज्यता को 3 वर्ष और बढ़ाने तथा उच्च शिक्षा संस्थानों के अन्य अकादमिक स्टाफ की सेवा शर्तें व सेवानिवृत्ति आयु शिक्षकों के समान करने जैसी लंबित समस्याओं पर शिक्षकों का पक्ष विस्तार से रखा गया। यूजीसी अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने प्रत्येक विषय को गंभीरता से समझा तथा शीघ्र ही आयोग द्वारा सकारात्मक निर्णय लेने का विश्वास दिलाया। उन्होंने बताया कि विसंगति निवारण समिति की सिफारिशों पर कार्यवाही की जा रही है और शीघ्र ही शिक्षक हित में परिणाम देखने को मिलेंगे। महासंघ की तरफ से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई तथा जमीनी स्तर पर इसके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों की ओर यूजीसी का ध्यान आकर्षित किया गया। प्रो एम जगदीश कुमार ने महासंघ द्वारा प्रस्तुत बिंदुओं को संज्ञान में लिया और अपेक्षित कार्रवाई का विश्वास दिलाया। लगभग 2 घंटे तक चली इस भेंटवार्ता में यूजीसी सचिव प्रो रजनीश जैन, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री जी लक्ष्मण, उच्च शिक्षा संवर्ग प्रभारी महेंद्र कुमार, अतिरिक्त महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव डॉ गीता भट्ट, संयुक्त सचिव डॉ प्रदीप खेड़कर शामिल थे। यह जानकारी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने दी।
7- मौसम अपडेट: कांगड़ा के खनियारा में बादल फटने से तबाही।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश ने फिर कहर बरपाया है। धर्मशाला के साथ लगते खनियारा क्षेत्र में बादल फटने के बाद नाले में बाढ़ आ गई। इससे बड़ी मात्रा में मलबा घरों और दुकानों में घुस गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कई मकानों, दुकानों व गाड़ियों को क्षति पहुंची है। इसके अलावा सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। एक मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि बादल
फटने से यह तबाही हुई है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। भारी बारिश से अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आया। इससे नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया और बड़ी मात्रा में मलबा घरों की ओर आ गया। दहशत में लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
वहीं, प्रदेश में छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 और 5 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-