डीसी की रिपोर्ट पर ये बड़ी घोषणा करेगी सरकार ddnewsportal.com

डीसी की रिपोर्ट पर ये बड़ी घोषणा करेगी सरकार ddnewsportal.com
फाइल फोटो: महेन्द्र ठाकुर, बागवानी, राजस्व एवं जलशक्ति मंत्री।

डीसी की रिपोर्ट पर ये बड़ी घोषणा करेगी सरकार 

स्थिति को लेकर गंभीर है गवर्नमेंट, केंद्र से उठाया जाएगा मसला।

घोर सूखे की चपेट में आए हिमाचल प्रदेश के किसान बागवानों को राहत मिल सकती है। सरकार राज्य को सूखा ग्रस्त राज्य घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए सभी जिलाधीशों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। बागवानी, जल शक्ति एवं

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में सूखे की स्थिति बहुत ही गंभीर है। सूखे के कारण लोगों की फसलें तबाह हो गई हैं, वहीं पानी की योजनाओं पर भी असर पड़ा है। राज्य में सूखे के कारण गंदम की फसल को 40 फीसदी नुक्सान हुआ है। इसी तरह सेब, आड़ू व चैरी को भी बहुत नुक्सान हुआ है। इसके अलावा पीने के पानी की 2000 योजनाओं में भी कमी आई है। 
सूखे को देखते हुए सरकार राज्य में रेन हार्वैस्टिंग को प्राथमिकता दे रही है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने हिमाचल में पर्वत धारा का शुभारंभ किया है,

जिसके लिए गत वर्ष 50 करोड़ का बजट रखा गया था। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत जल्द प्रदेश में ऊंचे बर्फबारी वाले क्षेत्रों में स्नो हार्वैस्टिंग को लेकर एक पायलट प्रोजैक्ट भारत सरकार को भेजने जा रही है। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कल कहीं-कहीं बारिश व ओलावृष्टि हुई है, उससे सूखे से राहत नहीं मिली है बल्कि ओलावृष्टि से शिमला, कुल्लू, चम्बा व मंडी के कुछ क्षेत्रों में फलदार पौधों को काफी क्षति हुई है।