शिलाई में आम आदमी पार्टी का बदलाव मार्च ddnewsportal.com

शिलाई में आम आदमी पार्टी का बदलाव मार्च ddnewsportal.com

शिलाई में आम आदमी पार्टी का बदलाव मार्च 

नेता बोले; मूलभूत सुविधाओं से वंचित है क्षेत्र की जनता, दिल्ली के विकास माॅडल से प्रभावित लोग जुड़ रहे आप से।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी क़े मण्डल अध्यक्ष कपिल शर्मा व अतर सिंह  कपूर क़े नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने "बदलाव मार्च निकाला। इस मार्च के तहत पीडब्लूडी रेस्ट हाउस से मुख्य बाजार से होते हुए ब्लॉक ऑफिस सड़क तक पदयात्रा निकाली। इस यात्रा का मकसद आम जनता को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराना था। अतर सिंह कपूर ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधावों से वंचित है, स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो शिलाई के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं। शिलाई में 90,000 की आबादी है परन्तु यहां पर 20 डॉक्टर भी नहीं है। शिक्षा की दयनीय  स्थिति है, स्कूलों में शिक्षक नहीं, बच्चो को बैठने के

लिये पर्याप्त कमरों कि ब्यवस्था नहीं है। पीने क़े पानी, कृषि क़े लिये सिचाई सुविधाओं, पक्की सड़को से आम जनता महरूम है। यहा क़े नवजोवान बेरोजगारी से जूझ रहें है। यह सब कारण है जिसके बजह से आज हर कोई आम आदमी पार्टी व दिल्ली क़े मुख्यमंत्री अरविन्द  केजीरवाल क़े दिल्ली में किये विकास व दिल्ली मॉडल को पसंद कर रहें है। इन सभी कारणों से आमजन मानस का दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी कि तरफ रुझान बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी करीबन दो दर्जन से अधिक नौजवान साथियो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमे भगत राम शर्मा, अरविन्द नेगी, दिनेश कुमार, विवेक ठाकुर, अंकु, सुरजन, आर्यन, हिमांशु, रमशीद, दिनेश, पंकज, दिवेश, पवन छींटा, रिंकू शर्मा, अमित, अर्जुन ठाकुर, खजान ठाकुर, अंकित,  निशांत, मनोज, रोहन, रोहित आदि ने आम आदमी पार्टी को जॉइन किया।