मस्तभोज: एडवोकेट वीना शर्मा ने छात्रों को दी लैंगिक समानता की जानकारी, लड़के-लड़की में नहीं होना चाहिए भेदभाव ddnewsportal.com

मस्तभोज: एडवोकेट वीना शर्मा ने छात्रों को दी लैंगिक समानता की जानकारी, लड़के-लड़की में नहीं होना चाहिए भेदभाव ddnewsportal.com

मस्तभोज: एडवोकेट वीना शर्मा ने छात्रों को दी लैंगिक समानता की जानकारी, लड़के-लड़की में नहीं होना चाहिए भेदभाव 

कफोटा नागरिक उपमंडल के अंतर्गत मस्तभोज के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में आईसीडीएस विभाग के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को लैंगिक समानता के बारे में विशेष टिप्स दिए गए। कार्यशाला में बतौर प्रवक्ता एडवोकेट वीना शर्मा के साथ आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बाला शर्मा व दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के साथ इस कार्यशाला में भाग

लिया। जिसमें एडवोकेट वीणा शर्मा ने सभी छात्र एवं छात्राओं को बताया कि किस प्रकार हमारे समाज में लिंग के आधार पर भेदभाव किया जाता है तथा लड़कियों की तुलना में लड़कों को ज्यादा महत्व दिया जाता है। कानून के अनुसार लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार्य नहीं है और सभी को समान अवसर प्रदान किए जाने का प्रावधान है। हमें घर से लेकर समाज व अन्य कार्यस्थल पर इस प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

 
स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने बताया कि इस अवसर पर आंगनबाड़ी निरीक्षक बाला शर्मा ने पाठशाला के लिए दो सेब के पौधों को उपहार के रूप में भेंट किया जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्य योजना के साथ जोड़ा गया तथा एक बूटा मां के नाम, एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत इन दोनों सेब के पौधों को पाठशाला के इको क्लब व कृषि वाटिका में रोपा गया। जिसे दो छात्रों द्वारा गोद भी लिया गया तथा इन्होंने इस पौधे के संरक्षण एवं समर्थन का संकल्प भी लिया।