शिक्षकों की मांगे....... 25 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

शिक्षकों की मांगे.......  25 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिमला: शिक्षकों की मांगों को लेकर मुख्य सचिव रामसुभग सिंह से मुलाकात करते हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर।

शिक्षकों की मांगे.......

25 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सीएम ने ली अफसरों की क्लास 
कांग्रेस ने खड़ी की बड़ी फौज 
CM से मिला महाविद्यालय संघ 
युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन 
नारी शक्ति हरलीन कौर
सीएस से डाॅ पुंडीर की मुलाकात 
एक झटके में डेढ़ करोड़ी 
पुलिस वाहन को मारी टक्कर
युवती को कर दिया लहू-लुहान 
फैक्ट्री ब्लास्ट में सात घायल

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- दस दिन के भीतर दुरूस्त करें बिजली की व्यवस्था: बिलिंग 

भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब ने विद्युत विभाग को चेताया है कि यदि धान की रौपाई का दौरान बिजली के कट लगे तो किसान प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जायेंगे। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में बीकेयू पांवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिलिंग ने कहा कि पांवटा साहिब के ग्रामीण

क्षेत्रों में जो लगातार बिजली कि आँख मिचौली चल रही है ये आने वाले दिनो में हरगिज बर्दाश्त नही की जाएगी। दस दिन के बाद धान की फसल कि रोपाई शुरु हो जाएगी। इसलिए बिजली विभाग के पास अभी दस दिन का समय है। विभाग की जिस भी कमी के कारण इतने बिजली के कट लग रहे है उनमे जल्द सुधार किया जाये। अगर धान कि रौपाई के समय किसानो को बिजली कि कोई समस्या आती है तब किसान इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा सकते है और प्रदर्शन करने को बिवश हो जायेंगे।

2- ऐसी होती है भ्रष्टाचार की खिलाफत करने वाली जनता की सरकार: नौटी

आम आदमी पार्टी के नेता व पांवटा साहिब के अधिवक्ता अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जिस तरह का साहसिक निर्णय भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अपने ही मंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी करवा कर लिया गया है, वह भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उनके इस कठोर फैसले से जनता जहां का आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है वही जनता का विश्वास लोकतंत्र, न्याय, सत्य के प्रति भी और गहरा हुआ है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि यह भगवंत मान के दृढ़ निश्चय, आम आदमी पार्टी के उच्च आदर्श तथा अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रण का जीता जागता सबूत है। आज हिमाचल प्रदेश में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और गरीब जनता इस

भ्रष्टाचार के दलदल में फंस रही है और प्रदेश का कर्जा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन कर्ज लेकर सरकारें उसका लाभ विकास कार्यों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह असफल रही है। चाहे भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस आज विकास कार्यों का सौ में दस रुपया भी धरातल तक नहीं लग रहा। इसलिए अब जनता आम आदमी पार्टी के रूप में हिमाचल प्रदेश में अपना भविष्य देख रही है तथा आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी कानून व्यवस्था रोजगार जैसे मुद्दों पर एक स्पष्ट विजन और पूरी इमानदारी के साथ हिमाचल प्रदेश में आगे बढ़ रही है तथा आम आदमी पार्टी की सरकार बनना और सुनिश्चित हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमेशा नूरा कुश्ती की है लेकिन आज तक एक भी कठोर कदम या फैसला भ्रष्टाचार के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश में किसी दल ने नहीं लिया इसीलिए अब जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का निश्चय कर चुकी है।

3- माता पद्मावती काॅलेज की छात्राओं ने रोशन किया सिरमौर का नाम।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग के परिणाम में माता पदमावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन सिरमौर का नाम ऊंचा किया है। बीएससी तृतीय वर्ष में आरजू पुत्र गुरमीत सिंह ने प्रदेश भर में छठा स्थान हासिल किया है और बीएससी चतुर्थ वर्ष में पल्लवी चौहान पुत्र अशोक कुमार ने राज्य स्तर पर 10वां स्थान हासिल किया है।
वहीं, कॉलेज स्तर पर प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया देवी पुत्री धर्मपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि ज्योति भारती पुत्री राम बाबू ने दूसरा स्थान व

पारुल कुमारी पुत्री रमेश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया है। द्वितीय वर्ष में अंजली शर्मा पुत्री तुलसी राम को पहला स्थान मिला है। कॉलेज की छात्रा उल्फत अंजुम पुत्री जाकिर हुसैन ने दूसरा, प्रीति शर्मा पुत्री रघुवीर शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बीएससी तृतीय वर्ष में कॉलेज स्तर पर आरजू, हिनेश ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया है। मोनिका, उजमा व विभूति ने तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं, कॉलेज की प्रधानाचार्य रिजी एवं कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि पास आउट होने वाली छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अस्पतालों में प्लेसमेंट दी गई है। अथक प्रयास है कि आगामी सालों में कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट करवाने की तमाम कोशिश करेगा।

4- कलाकारों ने शिलाई में लोगों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से धाल्टा कला मंच राजगढ़ के कलाकारों ने आज विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत नावणी व पंजाहल जबकि चेष्टा लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पजौंड व कांडो भटनाल में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी गीत संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई। कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने नाटक में महिला पात्र के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई भी परिवार, जिसके पास गैस का कनेक्शन नहीं है, उसे इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है। कलाकारों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किये बजट में सामजिक सुरक्षा पेंशन के बढ़ाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं,

आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर के मानदेय में हुई बढ़ौतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षों के लिए बनाया जाएगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा।
कलाकारों ने स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देकर उन्हें स्वरोजगार अपनाने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही इस योजना में कृषि, बागवानी व संबंधित क्षेत्रों, खाद्य प्रसंस्करण, रिटेल, पर्यटन, नेटवर्किंग विकास जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत प्रशिक्षुओं को एक वर्ष तक 25 हज़ार रूपये प्रतिमाह का आजीविका भत्ता दिया जाता है तथा इन्क्यूबेशन केंद्रों को 3 वर्षों के लिए 30 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाती है। कलाकारों ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों और कोरोना वायरस से बचाव व उपायों के बारे लोगों को भी जागरूक किया।

5- दो युवाओं ने एक झटके मे कमाए डेढ़ करोड़ रूपये।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में रहने वाले दो युवकों ने एक झटके में डेढ़ करोड़ रूपये कमा लिए। यकीन करना मुश्किल है लेकिन ऐसा हुआ है। मंगलवार रात को हिमाचल के दो युवाओं की ऑनलाइन गेम में किस्मत चमकी है। शिमला के एक युवा ने जहाँ 1.18 करोड़ जीते, वहीं सिरमौर के एक युवा ने भी 39 लाख रुपये कमाएं है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला (चौपाल) के कुपवी तहसील के धार-चांदना के डाक शराड गांव का रहने वाले रमेश रावत ने पिछले कल 49 रुपए की ओनलाइन फेंटसी गेम में 1 करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपए जीते हैं। पिछले कल गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला था, जिसमें कुपवी तहसील के रहने वाले इस व्यक्ति ने यह धनराशि जीती है। इस आनलाइन लीग गेम्स में यह व्यक्ति 839.5 अंकों के साथ पहले पायदान

पर रहा। इतने ही अंकों के साथ दूसरा व्यक्ति भी शामिल रहा, उसे भी इतनी ही राशि प्राप्त हुई। दरअसल इस गेम में पहले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को 2 करोड़ दिए जाते हैं। लेकिन इन दो लोगों के एक समान अंक के कारण उसे दो भागों में बांटना पड़ा। 
वहीं, दूसरी और तिरुपति लाईफ साइंस के उत्पादन विभाग में कार्यरत युवक शुभम मिश्रा ने केवल 39 रुपए लगाकर 39 लाख रुपए कमाए हैं। शुभम उपमंडल पावंटा की ग्राम पंचायत मिश्रवाला के रहने वाले हैं। शुभम ने बताया कि वे क्रिकेट में खासी रुचि रखते हैं। Online Gaming App Dream 11 का विज्ञापन में देखा की स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर है, इसे देख कर उस पर टीम बनाकर खेलना शुरू किया। मंगलवार को गुजरात टाइटन और राजस्थान रॉयल के बीच मैच में टीम बनाई और मात्र 39 रुपए लगाकर 39 लाख रुपए जीते। इसमें से 30 फीसदी GST कटने के बाद उन्हें लगभग 27 लाख रुपए मिलेंगे। बातचीत के दौरान शुभम ने बताया कि इसका श्रेय उनके माता पिता को जाता है कि वे आज आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर देश दुनिया को जान सकते हैं। शुभम ने कहा कि वे इस पैसे का इस्तेमाल माता पिता के सपनों को पूरा करने के लिए करना चाहते हैं।

चेतावनी:- इस तरह की गैम्स में पैसों का जोखिम हो सकता है। इस तरह की गैम्स न खेलें और न ही दूसरों को प्रेरित करें।

6- पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने की कोशिश नाकाम, नाकाबंदी पर अवैध शराब बरामद।

भले ही माफिया के हौसले सिरमौर में बुलंद है लेकिन पुलिस फिर भी इन पर लगाम लगाने मे कोई कसस नही छोड़ रही है। गत दिनों खनन माफिया द्वारा पुलिस टीम से हाथापाई और माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने के मामले के बाद अब शराब माफिया ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने काबू कर उसे अपनी गिरफ्त मे ले दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात को SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर खोल के समीप नाकाबंदी की तो रात करीब 10 बजे एक XYLO कार नंबर HP17E 1233 को रुकने का इशारा किया गया। तो कार चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार होने लगा। लेकिन SIU टीम ने उसे

नाकाम साबित करते हुए उसे धर दबोचा। वहीं जब कार की तलाशी ली गई तो कार में से शराब की 252 बोतलें बरामद हुईं। जिनमें 72 बोतलें बीयर व 180 बोतलें देसी शराब की थी और जो सभी बोतलें  For Sale in Haryana की थी। आरोपी वाहन चालक अरुण कुमार निवासी ग्राम कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के खिलाफ पुुलिस थाना माजरा में आबकारी अधिनियम की धारा 39, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279 व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है व उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । XYLO कार नंबर HP17E 1233 के मालिक हिमांशु पुत्र हितेंद्र सिंह निवासी कोलर को तफ्तीश में शामिल करके पूछताछ की जा रही है व अवैध शराब वाहन चालक कहां से और किस के लिए ले जा रहा था की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 


(हिमाचल)

1- सीएम ने ली अधिकारियों की क्लास, समयबद्ध पूरी हों परियोजनाएं।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को समयबद्ध पूरा किया जाना चाहिए और कार्य पूर्ण होने के स्तर पर पहंुच चुकी परियोजनाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाए ताकि यह कार्य शीघ्र पूरे हो सकें और इनकी लागत में भी वृद्धि न हो। विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ तभी क्षेत्र के लोगों को भी समय पर सुनिश्चित हो सकेगा। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। जय राम ठाकुर ने कहा कि उनके द्वारा अप्रैल माह तक की गई घोषणाओं को इस वर्ष जून माह के अन्त तक धरातल पर लाया जाना चाहिए ताकि लोगों को इनके लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने मुख्य विभागों को उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याकारी योजनाओं से सम्बन्धित राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने और इनके आयोजन के लिए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी इन आयोजनों में आमंत्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में इस तरह के 16 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा इस दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण होने के स्तर तक पहुंच चुकी सभी परियोजनाओं को इस वर्ष जून तक अवश्य पूर्ण कर लें तथा इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के कार्यों और घोषणाओं को कार्यान्वित करने में किसी भी स्तर पर कोताही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न विभागों के पास उपलब्ध अव्ययित (अनस्पेंट) निधि के उपयुक्त उपयोग के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे विकास के लिए पर्याप्त राशि सुनिश्चित होने के साथ-साथ विकासात्मक प्रक्रिया को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने विकास प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, इसके बावजूद उनके द्वारा की गई घोषणाओें को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी परियोजनाओं पर विशेष बल दिया जाना चाहिए और प्रमुख भवनों, पुलों इत्यादि का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि इनका समुचित लाभ जनता तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकार तथा प्रदेश के लोगों की आशाओं के अनुरूप पूरे उत्साह के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए बेहतर कार्यों का श्रेय अधिकारियों को भी जाता है, जिन्होंने पूर्ण लगन व मेहनत के साथ कार्य किए। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने

आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभाशीष पण्डा ने विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर, 2021 तक मुख्यमंत्री द्वारा की गई 2123 घोषणाओं में से 1576 को क्रियान्वित किया जा चुका है और शेष का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव तथा निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अधिकारियों का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन भी किया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह, संजय गुप्ता, आर.डी. धीमान और प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, भरत खेड़ा, आर.डी. नजीम, डॉ. रजनीश और देवेश कुमार, सचिव, विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।  

2- पार्टी हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का किया विस्तार, 67 और पदाधिकारियों की नियुक्ति।

कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का विस्तार करते हुए 67 और पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र को अधिमान देते हुए 13 महासचिव, 41 सचिव, दो वरिष्ठ प्रवक्ता, एक प्रवक्ता और एक कार्यकारी समिति सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अतिरिक्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ वरिष्ठ प्रवक्ताओं व प्रवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से अनुमोदित किया है। पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव के अलावा आदर्श सूद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, किशोरी लाल, जगजीवन पाल, सोहन लाल, करनेश जंग, चिरंजी लाल व मोहिंदर चौहान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्तियों की सूची कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई है।
वहीं, महासचिव पद पर बंबर ठाकुर, संजय रत्न, अतुल शर्मा, यशवंत छाजटा, बावा हरदीप सिंह, भवानी पठानिया, यशपाल तनाईक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, अनिता वर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी व धर्मपाल सिंह पठानिया को नियुक्त किया गया है। सचिव पद पर आनंद पंवर, सरदार सिंह ठाकुर,

देवेंद्र खुराना, रूपेश कंवल, सुरेश नागटा, तरूण पाठक, दिलदार अली भट्ट, मलेंद्र राजन, अवनीत लांबा, सुमित कुमार, सुनील शर्मा, अजय कुमार, सुरेंद्र रेटका, विकास कपूर, किशोरी वालिया, मुनीष शर्मा, रमेश कांटा, विकास काल्टा, किरण दत्ता, विनोद जिंटा, प्रताप नेगी, जितेंद्र सिंह, ऊषा मेहता, रिपना कलसाईक, देशराज मुदगिल, संजीव सैणी, शीश राम आजाद, मुनीष ठाकुर, विवेक चौहान, सुरेंद्र कुमार शर्मा,  अनिल शर्मा, पवन ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रमन जसवाल, रोहित शर्मा, अक्ष सैणी, भारत भूषण, राज कुमार ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर, गीतांजलि भागड़ा व संदीप कुमार को नियुक्त किया है। हरि सिंह पंचाईक को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है।
रमेश चौहान व मनमोहन कटोच वरिष्ठ प्रवक्ता, जबकि देवेंद्र बुशहरी को  प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। 

3- मुख्यमंत्री ने की जल विद्युत परियोजनाओं सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां जल विद्युत परियोजनाओं (बोनाफाइड हिमाचली एसोसिएशन) की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों को सूक्षम एवं लघु विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए राज्य में ऋण सम्बन्धी ब्याज दरों में कटौती करने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य सहकारी बैंक बिजली उत्पादकों को 10.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा रहा है, जो पहले 13.75 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादकों को हो रही वित्तीय असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने बैंक से ऋण राशि पर ब्याज दर को और कम करने की, उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्र विद्युत

उत्पादकों की सुविधा के लिए मौजूदा ऋण अवधि को 30 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकमुश्त निपटान (ओटीएस) या एकमुश्त बिक्री पर विचार करने के लिए बैंक के समक्ष स्वतंत्र बिजली उत्पादकों के आग्रह पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री से राज्य सहकारी बैंक द्वारा दिए गए ऋणों पर ब्याज दर कम करने का आग्रह किया ताकि राज्य के स्वतंत्र बिजली उत्पादकों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अनसर्वड (बिना सेवा वाले) ब्याज को शून्य प्रतिशत ब्याज की दर से फंडिड इंटरेस्ट टर्म लोन (एफआईटीएल) में बदलने के मामले पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा एवं उद्योग आर.डी. धीमान ने मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन भी किया।

4- मुख्यमंत्री से मिला महाविद्यालय शैक्षिक महासंघ, काॅलेज प्राध्यापकों की मांगो से करवाया अवगत।

हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ का प्रतिनिधिमंडल देवेंद्र एटलस की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके कार्यालय में मिला। इस भेंट के दौरान संघ ने कॉलेज प्राध्यापकों की मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया और विस्तृत चर्चा की। शैक्षिक संघ की मुख्य मांगों में यूजीसी सातवें पे स्केल को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया। इसके साथ साथ संघ ने महाविद्यालय में खाली पड़े प्रिंसिपल की पदों को भरने के लिए भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द यह प्रिंसिपल के पद भर दिए जाएंगे। इसके साथ साथ संघ में

कॉलेज प्राध्यापकों की अन्य मांगों जिसमें एमफिल पीएचडी* की वेतन वृद्धि, अनुबंध अवधि को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम में शामिल करना मुख्य रूप से है। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की संघ की कार्यकारिणी की बैठक मुख्य सचिव के साथ करवाई जाएगी जिसमें सभी मुद्दों को समाधान किया जाएगा। इससे संबंधित बहुत सी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है, जो बाकी औपचारिकताएं बची है उनको शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष देवेंद्र एटलस, महासचिव डॉ हेमंत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पठानिया, कोषाध्यक्ष जय शर्मा, सचिव रविकांत शर्मा, सदस्यों में डॉo राकेश शर्मा, डॉo गोपाल चौहान, डॉo मदन मनकोटिया, डॉo अनिल ठाकुर, डॉo सुमित शर्मा, गौरव शर्मा, अश्विनी शर्मा, रामलाल भारद्वाज और राजीव शर्मा आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

5- युवा कांग्रेस ने हमीरपुर में फूंका पुलिस प्रमुख का पुतला।

युवा कांग्रेस ने बुधवार को मिनी सचिवालय हमीरपुर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले के विरोध में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पेपर चोर गद्दी छोड़, डीजीपी पर कार्रवाई करो जैसे पोस्टर हाथ में पकड़ कर जयराम सरकार से जवाब मांगा। कार्यकर्ताओं ने डीजीपी संजय कुंडू का पुतला भी फूंका। भारी पुलिस बल तैनात करने के बावजूद युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला फूंकने में कामयाब रहे। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की भी हुई। पिछले सात दिनों से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मिनी सचिवालय हमीरपुर के गेट पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

6- पांवटा साहिब की हरलीन कौर को दादा साहेब फालके नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के पांवटा साहिब की डॉ. हरलीन कौर को दादा साहेब फालके नारी शक्ति आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है। दिल्ली में समारोह में देश के फिल्मी सितारों समेत अन्य हस्तियों के साथ डॉ. हरलीन कौर का नाम भी जुड़ गया। टेरो कार्ड रीडर के रुप में डॉ. हरलीन को नारी शक्ति अवार्ड मिलने से पांवटा में खुशी है। डॉ. कौर पिछले कुछ वर्षों से देश के कई न्यूज चैनलों और क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी टेरो रीडर के रुप में प्रतिभा दिखा चुकी हैं। पद्मश्री और चर्चित गजल गायिका डॉ. सोमा घोष और

सपना चौधरी ने यह पुरस्कार वितरित किए। समारोह में अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले 100 लोगों को पुरस्कार दिया गया। पांवटा की डॉ. हरलीन कौर, कोरियोग्राफर फराह खान, सपना चौधरी, नायिका जिनल पांडया, प्लेबैक सिंगर अशोक मस्ती, कोरियोग्राफर मुदस्सर खान, एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, निवेदिता सहित कई अन्य हस्तियों को पुरस्कार मिला। हरलीन कौर के पति डॉ. हरसिमरन सिंह ने बताया कि समाजसेवा और टेरो कार्ड रीडिंग के लिए कौर को अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं। इस फेरहिस्त में एक और खिताब जुड़ गया है। 

7- मुख्य सचिव से मिले डाॅ पुंडीर ने रखी शिक्षकों की मांगे। 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्य सचिव से मिलकर बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा की गई अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आग्रह को पूरा करने की मांग की। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पहली बार प्रदेश में कर्मचारियों को सुनने और पूरा करने वाली सरकार आई है। जिन्होंने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को भरपूर लाभ दिया है। बैठक में मुख्यसचिव से जिन विषयों पर चर्चा हुई, उनमें 2012 से विद्यालयों में सेवाएं दे रहे एसएमसी अध्यापको को नियमित करने पर चर्चा की। 2010 से पूर्व नियुक्त टीजीटी को प्रोमोशन में पहले की तरह मुख्याध्यापक ओर प्रवक्ता के ऑप्शन बहाल करना, प्रवक्ता न्यू को प्रवक्ता पदनाम, भाषा अध्यापको ओर सँस्कृत अध्यापको को टीजीटी का दर्जा देना तथा उनका टेट जो उंन्होने पहले ही किया है उसकी मान्य करना, 2000 में नियुक्त विद्या उपासको के पक्ष में उच्च न्यायालय के आदेश लागू करना, शिक्षा विभाग में 20 वर्षो से सेवा दे रहे कंप्यूटर अध्यापको को स्थाई करना, 2002 में कमीशन पास कर चुके टीजीटी को पूर्व सरकार ने 2008 तक प्रताड़ित किया और उनके उलर झूठी जांच बैठा कर 6 साल तक शोषण करने बाद उ है 2003 से सारे लाभ देना, प्रदेश के कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेस आदि हिमकेयर की तरह सुविधा देना, विश्वविद्यालय और कॉलेज को यूजीसी वेतनमान लागू करना, अंतर जिला ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन कर रेगुलर होने के बाद ट्रान्सफर शिक्षको

को वरिष्ठता को यथावत रखना, सँस्कृत ओर जेबीटी अध्यापको की नियुक्ति, सभी उच्च विद्यालयों ओर वरिष्ठ विद्यालयों में टीजीटी हिंदी के पद सृजित करना, हिमाचल प्रदेश में अनुबंध नीति 22 अक्टूबर 2009 को लागू हुई थी, 2008 से अक्टूबर 2009 तक नियुक्त शिक्षको को अनुवंध से बाहर कर नियमित नियुक्ति देना, सभी विद्यालयों में बिजली के बिल को फ्री करना, डीपीई को प्रवक्ता पदनाम देना, 1641 प्रधानाचार्यों को 2017 के बाद नियमित किया जाए। इन विषयों पर बैठक में चर्चा हुई। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि बहुत जल्द इन मांगों को पूरा करने पर विभाग विचार कर रहा है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, संगठन मंत्री विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने ओर जिला के सभी कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षको की मांगों पर विचार करने के लिए बहुत जल्द एक अधिवेशन करवाने का निर्णय लिया है।

8- युवक ने चाकू से वार कर युवती को किया घायल।

कथित तौर पर शादी से इनकार करने पर एक युवक ने युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मामला कालका-शिमला एनएच स्थित जाबली क्षेत्र का है। घायल युवती को स्थानीय लोगों ने ईएसआई अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जाबली में किराए के कमरे में रहने वाली 22 वर्षीय युवती क्षेत्र के एक उद्योग में कार्य करती है। इससे पहले वह सोलन स्थित फार्मा कंपनी में कार्य करती थी। जहां पर युवक की उससे दोस्ती हुई थी। युवक ने कई बार शादी करने के लिए कहा लेकिन युवती इनकार करती रही। आरोप है कि युवक ने कई बार उसे धमकाया। युवक के धमकाने पर युवती ने सोलन से नौकरी छोड़कर जाबली में ही नौकरी कर ली। लेकिन युवक ने इसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा और जब मंगलवार शाम को छुट्टी करने के बाद युवती घर जाने लगी तो लड़के ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। जिससे युवती के गले, आंख और बाजू में भी चोटें आईं हैं। जिसे तुरंत उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक नितिन निवासी सोलन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

9- सरिया बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, झुलसे 7 कामगार।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बाथड़ी स्थित सरिया बनाने वाले नामी उद्योग में बुधवार को पेश आए एक हादसे में एक महिला समेत 7 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उद्योग के बायलर में पिघलाने के लिए डाला गया लोहा उबाल खाकर बाहर आ गया। इस दौरान बायलर के पास खड़े 7 कामगार इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के फौरन बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रीजनल अस्पताल रैफर किया गया लेकिन उद्योग प्रबंधन ने कामगारों को बेहतर इलाज के लिए पंजाब के लुधियाना स्थित डीएमसी अस्पताल ले जाना उचित समझा। हालांकि हादसे के बाद उद्योग परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाथड़ी में सरिया बनाने वाले नामी उद्योग वर्धमान में बुधवार बाद दोपहर पेश आए हादसे में 7 कामगार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल सभी मजदूरों को डीएमसी लुधियाना उपचार के लिए ले जाया गया है, वहीं पुलिस ने मामले के संबंध में तफ्तीश शुरू कर दी है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-