Paonta Sahib Good News: बहराल पंचायत ने दी विद्यालय को सामुदायिक पुस्तकालय की सौगात, प्रतियोगी परीक्षा की भी होगी तैयारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib Good News: बहराल पंचायत ने दी विद्यालय को सामुदायिक पुस्तकालय की सौगात, प्रतियोगी परीक्षा की भी होगी तैयारी...
पाँवटा साहिब के ग्राम पंचायत बहराल ने स्थानीय विद्यालय बहराल में सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इस पुस्तकालय में विद्यालय के विद्यार्थियों की अतिरिक्त उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले एवं प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी 3:00 बजे के पश्चात अध्ययन कर पाएंगे। शुभारंभ अवसर पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी विनोद ठाकुर ने बताया की 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत विद्यालय के अनुमोदन पर ग्राम सभा में सामुदायिक पुस्तकालय का प्रस्ताव रखा था और इस प्रस्ताव को सरकार की स्वीकृति हेतु भेजा गया था। इसी निमित्त सवा लाख की राशि से पुस्तकालय कक्ष का टाइलकरण, रंग रोगन, नये विद्युत उपकरण से उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अभी इस विद्यालय को प्रतियोगी परीक्षा हेतु लगभग 6000 रुपये की पुस्तक भी पुस्तकालय को भेंट कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत बरहाल के उप प्रधान सरदार गुमनाम सिंह ने कहा कि अब बहराल और सतीवाला गांव के युवा इस पुस्तकालय में बैठकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान अंजना देवी ने विद्यालय को अन्य नवीनतम पुस्तकों के सहयोग हेतु भी आश्वासन दिया।
मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय गांव की संपत्ति है, इसीलिए इसके विकास हेतु ग्राम पंचायत बहराल ने इस विद्यालय के समुचित विकास हेतु पिछले 3 वर्षों में लगभग 10 लाख रुपए की राशि से पक्का मैदान, अति आधुनिक शौचालय, वर्षा जल संग्रहण, पीने के पानी की व्यवस्था तथा सामुदायिक पुस्तकालय के निर्माण में व्यय करने के लिए ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर एवं विकास अधिकारी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान केहर सिंह, गुरनाम सिंह, विनोद ठाकुर, महेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, नरेंद्र कौर, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, सुदेश कुमार वीरेंद्र शर्मा, शशि कुमारी, मंजूरा बेगम, धनप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे।