Sirmour: जिला स्तरीय बैशाखी मेले का शुभारंभ करेंगे उपायुक्त सिरमौर ddnewsportal.com

Sirmour: जिला स्तरीय बैशाखी मेले का शुभारंभ करेंगे उपायुक्त सिरमौर  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: रामकुमार गौतम, उपायुक्त सिरमौर।

Sirmour: जिला स्तरीय बैशाखी मेले का शुभारंभ करेंगे उपायुक्त सिरमौर

SDM यादविंद्र पॉल बोले; समापन पहुंचेंगे बी0सी0 बडालिया सदस्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण, ये रहेंगे कार्यक्रम...

सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र का तीन दिवसीय प्रसिद्व एवं पारम्परिक जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष श्री शिरगुल देवता मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ यादविंद्र पॉल ने दी। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 14 अप्रैल को शिरगुल देवता मंन्दिर में विधिवत् पूजा अर्चना के उपरान्त शिरगुल देवता की शोभा यात्रा मंन्दिर से मुख्य बाजार होते हुए नेहरू मैदान तक

निकाली जाएगी। जिसमें बडू साहिब के गतका दल तथा उत्तरी क्षेत्रीये संॉस्कृतिक केन्द्र पटियाला के दो दल एवं यंगद्रंग बोन मोनासटिक सैन्टर दौलाजी का दल भाग लेगा। उन्होंने कहा कि मेले का विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम द्वारा किया जाएगा। मेले में तीनों दिन सॉंस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहले दिन 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से विभिन्न सॉंस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और डा0 अभिषेक जैन सचिव शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के आलावा मुख्यमन्त्री के सचिव भी हैं, रात्रि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सांस्कृतिक संध्या क्रार्यक्रम रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक होंगे जिसमें स्थानीय कलाकारों के आलावा मुख्य कलाकारों में शारदा शर्मा, रघुबीर सिंह, नरेन्द्र नीटू तथा दलीप सिरमौरी द्वारा लोगाें का भरपूर मनोंरजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे तथा हिमाचल दिवस के अवसर भाषा एवं सस्कृति विभाग के सौजन्य से सायं 3.00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। संध्या कार्यक्रम 6 बजे 10 बजे तक होगा जिसकेे मुख्य अतिथि डॉ0 दविन्द्र सिंह अध्यक्ष कलगीधर ट्रस्ट व कुलपति इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब होगें व सॉस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार प्रदीप शर्मा, अरविन्द राजपूत, कुमार साहिल और डा0 मदन झाल्टा आकर्षक सॉस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।

एसडीएम ने बताया कि इसी प्रकार मेले के अन्तिम दिन 16 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे से स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आलावा सायं 1.00 बजे से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश व प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पहलावन भाग लेगें। उन्हांेने बताया कि मेले के समापन समारोह के अवसर पर संध्या कार्यक्रम सायं 6 बजे से आरम्भ होगा। इस अवसर पर मेले की स्मारिका का विमोजन मुख्य अतिथि बी0सी0 बडालिया सदस्य रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश जोकि पूर्व में उपायुक्त सिरमौर भी रहे है, के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। सॉस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश एवं स्थानीय कलाकारों के आलावा सुप्रसिद्ध कलाकार तनूजा चौहान, राजीव राजा, हारमनी आफ पाईन (पुलिस बैड) द्वारा लोगों का स्वस्थ मनोरजन किया जाएगा। इस के अतिरिक्त मेले के तीनों सॉस्कृतिक सध्ंया में लायक सोनी बैड़ राजगढ़ मौजूद रहेगा। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर मेले की शोभा बढ़ाने की अपील की है।