कमरऊ-कफोटा साथ-साथ....... 06 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

कमरऊ-कफोटा साथ-साथ.......  06 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
शिलाई: कमरऊ के तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय के शुभारम्भ पर बीडीओ को पदभार ग्रहण करवाते खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव व अन्य।

कमरऊ-कफोटा साथ-साथ.......

06 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

थप्पड़ की गूंज, प्रधानमंत्री का संवाद, ड्रोन बदलेगा किस्मत, खुल गया बीडीओ कार्यालय, नवम्बर का लक्ष्य, फिर खिसके पहाड़, बनेगी टनल, कर्मचारी रीढ़, पुलिस को सौगातें, स्मैकिया धरा, प्लास्टिक को ना और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)


1- कमरऊ के तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय का शुभारम्भ।

गिरिपार के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ के तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय शुरू हो गया है। सोमवार को प्रदेश के खाद्य एंव आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने विधिवत् पूजा अर्चना कर तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान बीडीओ शिलाई विनित ठाकुर ने बीडीओ तिलौरधार का अतिरिक्त कार्यभार संभाला। क्षेत्र की 23 पंचायतों ने

बीडीओ कार्यालय शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का आभार प्रकट किया। इसका बाद कमरऊ मे एक जन सभा का आयोजन भी हुआ जिसमे बलदेव तोमर ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना है। वो दिन दूर नहीं जब कमरऊ से लेकर कफोटा तक एनएच पर बाजार होगा। तब कोई यह नही कह पाएगा कि कफोटा-कमरऊ अलग अलग है। हमे क्षेत्रवाद की राजनीति से उपर उठकर कार्य करना है। क्योंकि क्षेत्रवाद की राजनीति करना कांग्रेस का काम है। वह लोगों को बरगला कर आपस मे लडाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र की 23 पंचायतों को ब्लाॅक संबंधित अपने काम के लिए पांवटा साहिब नही जाना पड़ेगा। इससे

पूर्व कमरऊ पंहुचने पर स्थानीय लोगों ने बलदेव तोमर का भव्य स्वागत किया और उन्हे सम्मानित भी किया। इस मौके पर भाजपा शिलाई मंडल प्रधान सूरत सिंह चौहान, महामंत्री कमलेश पुंडीर, जिला परिषद शिल्ला वार्ड से सदस्य मामराज शर्मा मामू, कमरऊ वार्ड से सुमिता चौहान, पंचायत प्रधान कमरऊ मोहन ठाकुर, बलदुआ बोहल पंचायत के प्रधान नरेश तोमर, डांडा पंचायत प्रधान देवराज चौहान, नेत्र चौहान, जगदीश तोमर, खतर सिंह ठाकुर, खजान सिंह तोमर, उदेय राम, सुनील चौहान, रमेश तोमर आदि समेत अनैको गणमान्य और महिला शक्ति मौजूद रही। 

2- सिरमौर के लोगों ने देखा वैक्सीन संवाद कार्यक्रम। 

पूरे देश मे वैक्सीनेशन अभियान मे पहली डोज मे सौ फीसदी वैक्सीन लगाने मे अव्वल रहे हिमाचल प्रदेश से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधा संवाद किया। जिला सिरमौर मे भी अनेकों स्थान पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों ने यह कार्यक्रम देखा। जानकारी के मुताबिक देशभर में कोविड टीकाकरण अभियान में पात्र आबादी को शत प्रतिशत कोविड-19 की पहली डोज उपलब्ध कराने के उपलक्ष पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वॉरियर्स एवं लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से वैक्सिंन संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला के 9 स्थानों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा गया। इस मौके पर पांवटा

विधानसभा क्षेत्र के पुरुवाला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि शत प्रतिशत पात्र लोगों को टीकाकरण का प्रथम डोज उपलब्ध करवाने में सभी के अथक प्रयासों से ही सम्भव हुआ है, जिसके कारण हम दूरदराज के सभी क्षेत्र के लोगों को टीका उपलब्ध करवाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर में 1,39,000 लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, जबकि प्रवासियों सहित 1,62,000 लोगों को प्रथम डोज लगाया गया है जोकि लक्ष्य का 115 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अचानक आई महामारी में हम सभी इससे लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि हमने बहुत कम समय में लोगों को प्रथम चरण का डोज उपलब्ध करवाया है और जिला सिरमौर में भी आवश्यकता अनुसार वेंटिलेटर वह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह दूसरी डोज के लिए भी उत्साह दिखाएं, ताकि करोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण में बेहतर कार्य करने के लिए बीएमओ अजय देओल, डॉ आशुतोष, डॉ. हिमांशु, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता शशी कुमार, हेल्थ वर्कर मीना देवी, आशा वर्कर जसवीर कौर, रेखा देव व फार्मासिस्ट उदयवीर ठाकुर, रविंद्र सिंह, एमसी पॉवटा में कार्यरत रामदयाल व भरत कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियां होने के बावजूद भी हमने पूरे भारत में सबसे पहले लोगों को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत प्रथम चरण का डोज उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश टीकाकरण से छूटे लोगों को भी जल्द ही डोज उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अथक प्रयासों का नतीजा है कि हम पात्र लोगों को टीकाकरण प्रथम चरण में शत प्रतिशत प्रथम डोज उपलब्ध कराने में सफल रहे हैं और जल्द ही टीकाकरण के दूसरे चरण में भी लोगों को जल्द से जल्द निःशुल्क डोज उपलब्ध करवाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. काम्या, सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीता श्रीवास्तव, आशा वर्कर मीना, दीपिका व लाभार्थी ममता जैन व भूपेंद्र अग्रवाल को सम्मानित किया। डॉ राजीव बिंदल इस अवसर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत नाहन नगर पालिका परिषद के 66 लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर नाहन एसएफडीए हॉल में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कनियाल, उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी तोमर, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर आर शर्मा, प्रतिभा कौशिक, ओपी सैनी, उपस्थित रहे। जबकि पॉवटा साहिब के पुरुवाला में बीडीसी अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष राजबली, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत, बीडीसी सदस्य राधा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

3- ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नवाजे कोरोना वारियर्स।

पूरे भारतवर्ष में कोविड टीकाकरण अभियान में पात्र आबादी को शत प्रतिशत कोविड-19 की पहली डोज उपलब्ध कराने के उपलक्ष पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वॉरियर्स एवं लाभार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से वैक्सिंन संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला के 9 स्थानों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा गया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब के पुरुवला में

कोविड-19 टीकाकरण के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए बीएमओ अजय देओल, डॉ आशुतोष, डॉ. हिमांशु, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता शशी कुमार, हेल्थ वर्कर मीना देवी, आशा वर्कर जसवीर कौर, रेखा देव व फार्मासिस्ट उदयवीर ठाकुर, रविंद्र सिंह, एमसी पॉवटा में कार्यरत रामदयाल व भरत कुमार को सम्मानित किया।

4- कफोटा क्षेत्र को एक महिने के भीतर चार बड़ी सौगातें: बलदेव

खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कफोटा मे स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम मे कहा कि यह कफोटा क्षेत्र का सौभाग्य है कि उन्हे एक माह के अंदर चार बड़ी सौगातें मिली है। यह विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रेम दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व कमरऊ के तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय खोलने की कैबिनेट मे घोषणा हुई और गत तीन सितंबर को शिलाई दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा मे एसडीएम कार्यालय सहित पुलिस थाना और विद्युत बोर्ड का सब डिविजन खोलने की

घोषणा की। ये कोई छोटी बात नही है। हिमाचल प्रदेश मे 68 विधानसभा क्षेत्र है। आप सभी विधानसभाओं का इतिहास उठा कर देख लीजिए। चार से पांच विधानसभा ऐसी होगी जिसमे दो-दो एसडीएम कार्यालय एक विधानसभा मे है। जहां दो-दो विकासखंड एक विधानसभा के अंदर है। जुब्बल कोटखाई की बात करें तो स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और ठाकुर रामलाल जैसे नेता वहां से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन वहां एक भी एसडीएम कार्यालय नही था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वहां बीते माह एक नही बल्कि दो-दो एसडीएम कार्यालय की घोषणा की। जयराम ठाकुर गांव से संबंध रखते है। शिलाई मे भी उन्होंने कहा कि शिलाई और सिराज विधानसभा मे कोई अंतर नहीं है। उनको पता है कि पहाडों की क्या समस्याएं होती है। और उस समस्या का समाधान किस प्रकार से करना है। उन्होंने कहा कि शिलाई का इतिहास उठा कर देख लीजिए कांग्रेस ने जो 60 साल मे नही किया जयराम ठाकुर की सरकार ने चार वर्ष मे उससे कहीं अधिक विकास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने क्षेत्र का चंहुमुखी विकास किया है। उन्होंने क्षेत्रवाद की राजनिती को कभी बढ़ावा नही दिया। उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि जितना भी क्षेत्र के लिए बन पड़ता है उतना विकास करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कि वह कमरऊ और कफोटा को एक मानते हैं। दोनो जगहों मे सिर्फ पांच से छह किलोमीटर का अंतर है। लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब कफोटा से कमरऊ तक पूरा बाजार बन जाएगा। आने वाली पीढ़ी देखेगी कि कमरऊ और कफोटा एक है। इसलिए एक दूसरे का अभिनंदन करें और एकजुटता के साथ क्षेत्र के विकास मे भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ मित्र आपको बरगलाने का काम कर रहे हैं। उनकी बातों मे न आएं क्योंकि उनकी सरकार ने तो कुछ किया नही। अब जब भाजपा सरकार चंहुमुखी विकास कर रही है तो उन्हे हजम नही हो रहा। उन्हे हार का भय सता रहा है। उन्होंने नौजवानों हे आग्रह किया कि लोगों तक यह बात पंहुचायें कि कौन उनकी चिंता करता है और कौन सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के भीतर शिलाई विधानसभा क्षेत्र का नक्शा बदलने वाला है। 1350 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे नेशनल हाईवे का काम पूरा होने दीजिए देखना फिर टुरिस्ट कैसे क्षेत्र मे पंहुचते है। इससे स्थानीय लोगों के रोजगार के द्वार खुलेंगे। क्षेत्र टुरिजम मे आगे बढ़ेगा। यह उनका अगला सपना है कि शिलाई को विश्व भर मे टुरिजम के रूप मे भी जाना जाए। उन्होंने कहा कि वो अपना काम कर चुके हैं अब जनता को 2022 के चुनाव मे जयराम ठाकुर का कर्ज चुकाना है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार को जीताकर विधानसभा मे भेजना है। उन्होंने कहा कि बिना विधायक के ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए इतना विकास का प्रयास किया है एक बार विधायक बनाकर दिखा दो। उसके बाद क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा, हम यहीं युवाओं के रोजगार के साधन सृजन करेंगे। 

5- यहां सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

पांवटा साहिब के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोरोना नियमों के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खास यह रहा कि कार्यक्रम मे विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया। स्कूल से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों निहाल अहमद, केसर कौर और रमेश वैश को शिक्षा के क्षेत्र मे उनकी अविस्मरणीय सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय विकास में इन शिक्षकों के अविस्मरणीय

योगदान के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रशासन ने जीवन पर्यंत विद्यालय सेवा और विद्यार्थी हित के लिए शिक्षक सम्मान 2021 से नवाजा गया। शिक्षक दिवस समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार कुलवंत सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान करने से शिक्षक अपने गौरवमयी अतीत मे झांक कर नई ऊर्जा को प्राप्त करते हैं। साथ ही साथ उनमें जीवन जीने की ललक भी पैदा होती है। सम्मान समारोह आयोजित करने पर विद्यालय प्रशासन को उन्होंने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर निहाल अहमद, केसर कौर और रमेश वैश ने भी उक्त सम्मान को पाकर प्रधानाचार्य व अन्य सदस्यों का आभार प्रकट किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा को यदि आज नैतिकता पर आधारित बनाना है तो उसके लिए हमें अपने पूर्ववर्ती शिक्षकों के आचरण का पालन करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा क्षेत्र  में सेवा देने वाले वरिष्ठ शिक्षकों को इसी तरह प्रतिवर्ष शिक्षक सम्मान भेंट करने से हम समाज के सामने शिक्षक की महत्ता को प्रकट कर सकते हैं। शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन में रिनौंल्ट पांवटा मोटर्स ने अपनी सहभागिता निभाते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। 

6- आयुष विभाग ने बीमारियों को नियंत्रण करने के लिए शुरू किया प्रशिक्षण अभियान।

आयुष विभाग सिरमौर ने मधुमेह सहित जीवन शैली के कारण होने वाली बीमारियों को नियंत्रण करने के लिए आज आशा वर्करों ग्रुप को प्रशिक्षित करके सामान्य जन के घर द्वार तक इस अभियान को पंहुचाने के लिए नाहन

में अभियान का शुभारंभ किया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजेन्द्र देव शर्मा ने बताया कि जिले भर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर अलग अलग स्थानों पर आशा व आर एन एम को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवा कर स्वस्थ जीवन शैली के पालन के लिए लोगों को तैयार करेंगे जिसमे दैनिक जीवन जीने की कला, भोजन के नियम, व्यक्ति के वात पित्त कफ आदि दोषों की पहचान करने व उसके अनुसार स्वस्थ जीवन व्यापन करने के उपायों सहित योग व प्राणायाम के गुर भी सिखाए जाएंगे। शिविर में का विशेषज्ञ डॉ नरेश चौहान व फार्मासिष्ट योगेश तोमर ने आशा वर्करों को प्रशिक्षण दिया।

7- प्लास्टिक फ्री हो शहर हमारा- एनएसएस स्वयंसेवी

पांवटा साहिब के गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वंयसेवकों ने आर्ट ऑफ लिविंग से सुमेश वर्मा के साथ योगाभ्यास किया। प्रार्थना, सुविचार एवम रिपोर्ट पढ़ने के बाद इकाई ने नाश्ता किया। उसके बाद स्वंयसेवकों ने दो समूहों में प्लास्टिक फ्री हो शहर हमारा थीम पर शहर का

प्लास्टिक इकट्ठा करना  शुरू किया। महाविद्यालय से हाउसिंग बोर्ड, विश्वकर्मा चौक, बस स्टैंड, यमुना घाट , दूसरे ग्रुप ने शुभखेड़ा , मिशन स्कूल , बाई पास व हॉस्पिटल के सामने से प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए यमुना घाट पर सफाई की। उसके बाद एस0 डी0 एम0 आफिस में एस0 डी0 एम0 ने स्वंयसेवकों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को केवल सात दिन के शिविर में ही देश के प्रति संवेदनशील न होकर आजीवन  संवेदनशील रहने ने के लिए प्रेरित किया। स्वंयसेवकों की रैली को एस0 डी0 एम0 श्री विवेक महाजन ने हरी झंडी दिखाई। विद्यार्थियों ने एस0 डी0 एम0 कार्यालय से लेकर बाज़ार से होकर बाई पास तक “प्लास्टिक मुक्त हो शहर हमारा “ पर नारे लगाकर रैली निकाली। कॉलेज आकर स्वंयसेवकों ने दोपहर का भोजन किया और फिर टेक्निकल सेशन में अरुण गोयल, निदेशक, तिरुपति ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री ने बतौर स्त्रोत वक्ता उपस्थित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को ज़िन्दगी ज़िंदादिली से जीने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया। टेक्निकल सेशन के बाद शारीरिक शिक्षा की अध्यापक प्रो0 भारती के नेतृत्व में लड़कियों के बीच कब्बडी का मैच हुआ जिसमें शिवानी और प्रेरणा की टीम में से शिवानी की टीम विजयी रही। चौथे दिन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मनोबल बढ़ाने के लिए प्राचार्या  डॉ0 वीना राठौर,  कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा, प्रो विवेक नेगी, प्रो नलिन रामोल, प्रो दिपाली, प्रो भारती मौजूद रहे।

8- श्री पूर्णानंद जी महाराज की तीसरी पून्य तिथि पर होगा यज्ञानुष्ठान।

श्री स्वामी श्यामानंद जी महाराज एवं समस्त गुरु भक्त धौली-ढांग गुरासा तहसील पावंटा साहिब के सोजन्य से जनपद सिरमौर में ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री पूर्णानंद गुरु महाराज जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर यज्ञानुष्ठान का आयोजन किया रहा है। जिसमें भारी संख्या में लोगों से अपील

की गई है कि इस यज्ञानुष्ठान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग एकत्रित हो। इस आयोजन का कार्यक्रम दिनांक 15 सितंबर 2021 को गायत्री जापनुष्ठान का प्रारम्भ प्रातः 7:00 बजे किया जाएगा। दिनांक 18 सितंबर दिन शनिवार को रामायण का अखंड पाठ प्रातः 7:00 बजे और 19 सितंबर दिन रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति 11:00 बजे और उसके बाद 12:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

9- मोमोज बर्गर कुरकुरे के स्थान पर बच्चों को दें सब्जियों और फलों से तैयार आहार।

बाल विकास परियोजना पांवटा साहिब के अंतर्गत वृत्त पावटा के आंगनबाड़ी केंद्र तारूवाला एक में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज पोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें धौलाकुआं से संगीता अत्री को मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया। शिविर में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा 5000 रूपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त 1000 रूपये

गर्भावस्था दर्ज करवाने पर, दूसरी किस्त 2000 रूपये महिला द्वारा गर्भ के छठे या सातवें महीने के दौरान जांच कराने पर दी जाती है। तीसरी किस्त 2000 रूपये प्रसव होने के बाद बच्चे को साढ़े 3 महीने तक टीकाकरण लगवाने के पश्चात दी जाती है। यह राशि महिला के आधार से लिंक खाते में भी आ सकती। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें सबसे अच्छी रेसिपी न्यूट्रिमिक्स के लड्डू व घीया की बर्फी बनाने वाली कार्यकर्ता संतोष गुलाटी को प्रथम विजेता घोषित किया गया। दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर 11 एकता कॉलोनी की कार्यकर्ता रचना रही। इन्होंने बेसन के पौष्टिक चीले बनाए तथा तीसरे नंबर पर बलजीत कौर रही जिन्होंने तीनों के लड्डू बनाए थे। इन सभी कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षिका आभा शर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गये। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं को स्थानीय चीजों के द्वारा किस प्रकार हम पौष्टिक व्यंजन तैयार कर सकते हैं, के बारे में बताया

तथा विभागीय स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सबसे अधिक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फार्म भरने वाली कार्यकर्ता ममता मदान को भी मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर जो भी वार्ड मेंबर और आशा वर्कर उपस्थित थी उन सभी को सम्मानित किया गया। कोविड-19 से बचाव, मास्क का प्रयोग व हाथों को अच्छी तरह से धोना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर वृत्त पावटा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं जसविंद्र, गुरजीत, उर्मिला आदि सहित गांव की लगभग 65 महिलाओं ने भाग लिया तथा कार्यक्रम की सराहना की। उपस्थित महिलाओं से विशेषकर यह आग्रह भी किया गया कि अपने बच्चों को बाजार की चीजें मोमोज, बर्गर और कुरकुरे इत्यादि के स्थान पर सब्जियों और फलों से तैयार आहार दें व स्वयं भी खाएं।


(हिमाचल)

1- प्रधानमंत्री ने प्रदेश के कोरोना योद्धाओं, स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों से किया वैक्सीन संवाद।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम द्वारा हिमाचल प्रदेश के कोरोना योद्धाओं और लाभार्थियों के साथ वैक्सीन संवाद के बाद प्रदेश की जनता को सम्बोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पीटरहाॅफ शिमला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नई दिल्ली से कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक देने में हिमाचल प्रदेश चैम्पियन बन कर सामने आया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दूसरी खुराक का शत-प्रतशत लक्ष्य हासिल करने में भी हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान पर रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने यह लक्ष्य प्रदेश सरकार

की कार्य कुशलता और जन-जागरूकता के परिणामस्वरूप हासिल किया है। उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए जूझते हुए हिमाचल को देखा है और आज विकास की गाथा लिखने वाले हिमाचल को भी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाने में हिमाचल देश भर में पहला राज्य बना है, जबकि दूसरी डोज के मामले में हिमाचल एक तिहाई आबादी को कवर कर चुका है। हिमाचल के इस कदम ने अहसास दिलाया है कि आत्मनिर्भर होना कितना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने संस्कृति को विज्ञान से जोड़ा है और वैक्सीनेशन लक्ष्य हासिल कर देश का भी आत्मविश्वास बढ़ाया है। हिमाचल प्रदेश ने स्वयं की क्षमता पर विश्वास किया और तय लक्ष्य हासिल किया। यह उपलब्धि सभी के बुलंद हौंसलों का परिणाम है। इसमें महिलाओं की भूमिका बहुत अह्म रही है। पहाड़ी व कठीन भौगोलिक क्षेत्र होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए जिस प्रकार की व्यवस्था बनाई वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीव्र टीकाकरण बिना वेस्टेज के सुनिश्चित किया है। जन संवाद व जनभागीदारी टीकाकरण की सफलता का पहलू है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सिद्ध कर दिया है कि आस्था, शिक्षा और विज्ञान सब मिलकर बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीव्र टीकाकरण और सम्पर्क सुविधा से प्रदेश को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में भू-सर्वेक्षण करने और भूस्खलन की पूर्व चेतावनी के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग करने का परामर्श दिया। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हिमाचल के वीर जवानों की तरह राज्य के किसान भी मिट्टी की सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत इस समय एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाने का रिकार्ड बना रहा है। हिमाचल ने स्वंय की क्षमता और अपने स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों पर विश्वास किया। इस सफलता का श्रेय डाॅक्टरों, पैरा-मैडिकल स्टाफ तथा हिमाचल की महिलाओं को जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचलवासियों ने वैक्सीन के बारे में किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं किया। हिमाचल इस बात का गवाह है कि ग्रामीण समाज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण को सफल बना रहा है जिसका लाभ हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को फिर भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा।

2- ड्रोन दुर्गम क्षेत्रों के लिए साबित हो सकता है वरदान- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स से ऑनलाइन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और विकास कार्यों में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ड्रोन हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है और यह स्वास्थ्य से लेकर कृषि और बागवानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अतिरिक्त दुर्गम क्षेत्रों में

जीवनरक्षक दवाएं और महत्वपूर्ण सामान आसानी से भेजने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांव और समुदाय को जोड़ने से कई सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में जल जीवन मिशन की सफलता सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल के जंगलों में जड़ी-बूटियों की व्यापक सम्भावनाएं हैं, जिसके लिए गांवों और स्वयं सहायता समूहों में भागीदारी बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आजादी के अमृत वर्ष में हिमाचल के किसानों और बागवानों से आगामी 25 वर्षों में पूरी तरह जैविक खेती अपनाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक कार्यक्रमों की भी सराहना की।

पीएम ने इनसे किया संवाद-

प्रधानमंत्री ने जिला शिमला के डोडरा क्वार नागरिक अस्पताल के डाॅ. राहुल,  जिला मण्डी के थुनाग के दयाल सिंह, जिला कुल्लू के मलाणा की आशा कार्यकर्ता निरमा देवी, जिला हमीरपुर से निर्मला देवी, जिला ऊना से करमो देवी और लाहौल-स्पीति से नवांग उपासक से संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए प्रदेशवासियों से संवाद के लिए आभार व्यक्त किया। 

3- नवम्बर अंत तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य करेंगे हासिल: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और दूरदृष्टि के कारण भारत ने अल्पावधि में ही वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन का सफल उत्पादन किया है। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत अपनी शत-प्रतिशत व्यस्क आबादी को पहली डोज देने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से वैक्सीन की निरंतर आपूर्ति के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश ने निर्धारित 18 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या को पहली डोज देने का लक्ष्य हासिल कर देश में प्रथम

स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश में कोल्ड चेन प्लांट, परिवहन व्यवस्था और मानव संसाधन की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ लाभार्थी जुटाने से सम्बन्धित जमीनी कार्य पूरा किया गया। 16 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी लाॅंच के साथ ही प्रदेश में कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे राष्ट्र को संबल दिया और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा इस अभियान से जुड़ी पूरी टीम के सशक्त प्रयासों के कारण प्रदेश ने इस लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी नवम्बर माह के अन्त तक प्रदेश की शत-प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज देने का लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 सितम्बर, 2021 तक 55,28,648 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 17,92,715 लोगों का दो डोज के साथ पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन केन्द्र स्तर तक की स्वास्थ्य टीमों को विशेष रूप से जीरो वेस्टेज के बारे में प्रशिक्षण दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में वैक्सीन की जीरो वेस्टेज सुनिश्चित हो पाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन-जिन क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति संशय था वहां सही जानकारी प्रदान कर जागरूकता लाने के प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी अर्थव्यवस्था को सुचारू बनाए रखा और वैक्सीनेशन अभियान की गति को कम नहीं होने दिया। इस अवसर पर हिमाचल में वैक्सीनेशन अभियान पर आधारित वृतचित्र भी प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम का प्रदेश के सभी जिलों में 135 एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

4- पुलिस विभाग की 79 करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा पुलिस विभाग की 24 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 10 परियोजनाओं के लोकार्पण तथा 55 करोड़ रूपये की लागत से 16 नई परियोजनाओं के शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 226.14 लाख रूपये की लागत से निर्मित आई.जी. उत्तरी क्षेत्र के भवन, जिला बिलासपुर में 88.50 लाख रूपये की लागत से पुलिस थाना सदर के चार आवासीय भवन, जिला हमीरपुर में 105.63 लाख रूपये की लागत से पुलिस थाना नादौन में चार आवासीय भवन, जिला हमीरपुर में 84.95 लाख रूपये की लागत से पुलिस थाना सुजानपुर में एक आवासीय भवन, सिरमौर के धौलाकुंआ में छठी भारतीय आरक्षित पुलिस वाहिनी की 714 लाख रूपये की लागत से निर्मित एक बैरक ब्लाॅक और 380 लाख रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक शस्त्रागार भवन, जिला मण्डी की पुलिस चैकी रिवालसर में 149.16 लाख रूपये की लागत से निर्मित 6 आवासीय भवन, बद्दी के अन्तर्गत पुलिस लाइन

किशनपुरा में 331.89 लाख रूपये की लागत से निर्मित 12 आवास और 238.30 लाख रूपये की लागत से निर्मित 8 आवासीय भवनों तथा नालागढ़ के अन्तर्गत पुलिस थाना मानपुरा का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने 614.93 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले महिला पुलिस थाना नाहन, 250.16 लाख रूपये की लागत से पुलिस अधीक्षक सोलन के आवास, 637.39 लाख रूपये की लागत से पहली भारतीय आरक्षित वाहिनी वनगढ़ के  मोटर ट्रांसपोर्ट सैक्शन, 199.12 लाख रूपये की लागत से सीआईडी शिमला के तहत स्वान एवं संचालक के 6 आवासीय भवन, पुलिस मुख्यालय में 198.52 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 6 आवासीय भवनों तथा 224.73 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अन्य 6 आवासीय भवनों, 133.10 लाख रूपये की लागत से कांगड़ा स्थित सीआईडी के तहत स्वान एवं संचालक के दो आवासीय भवनों, जिला चम्बा के संघाणी में 217.98 लाख रूपये की लागत से पुलिस चैकी भवन, पीटीसी डरोह में 502.22 लाख रूपये की लागत से 12 आवास, 187.22 लाख रूपये की लागत से पुलिस लाइन हमीरपुर में सीआईडी के लिए दो आवासीय भवनों, 485 लाख रूपये की लागत से चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी जंगलबैरी के बहुद्देशीय हाल, पीटीसी में 181.67 लाख रूपये की लागत से स्वीमिंग पूल, चम्बा जिला के किलाड़ में 180.95 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पुलिस थाना के चार आवासीय भवनों, जिला सोलन के कुनिहार में 459.41 लाख रूपये की लागत से पुलिस थाना भवन, 489.13 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन दाड़लाघाट और जिला बिलासपुर के घुमारवीं में 481.76 लाख रूपये की लागत से पुलिस थाना भवन के शिलान्यास किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को बधाई देते हुए सभी परियोजनाओं का निर्माण समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के सभी भवनों का डिजाइन विश्वस्तरीय मानकों के आधार पर तैयार किया गया है तथा सिरमौर जिला के धोलाकुंआ स्थित छठी आईआरबी वाहिनी परिसर में निर्मित शस्त्रागार भवन अत्याधुनिक तकनीक से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पीटीसी में बनाए जाने वाले स्वीमिंल पुल का उपयोग जल आपदा प्रबन्धन केन्द्र के रूप में किया जाएगा और यहां जवानों को तैरने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों को कार्यस्थल में काम करने की सभी आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्तमान में पुलिस विभाग की जवाबदेही और भी बढ़ी है क्योंकि आधुनिकता के साथ नए दायित्व भी बढ़े हैं।

5- किन्नौर मे लैंड स्लाईड, कईं पंचायतों का कटा संपर्क।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के वांगतू-काफनू संपर्क सड़क पर पहाड़ी से भारी भरकम चट्टाने दरकने से भावावैली की तरफ यातायत ठप हो गया है। मार्ग बाधित होने से क्षेत्र की पांच पंचायतों का संपर्क कट गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग बाधित मार्ग को बहाल करने में जुटा है। गौर हो कि सुबह से ही पहाड़ी से चट्टानें खिसकने का क्रम जारी हुआ और देखते ही देखते भावा संपर्क सड़क पर छेटेटांग ती यानी झरने के पास 40 मीटर सड़क पूरी तरह से

विशालकाय पत्थरों की चपेट में आ गई। वहीं सड़क किनारे लगी करीब 25 मीटर दीवार भी ढह गई है। सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग और जेएसडब्ल्यू प्रबंधन ने आधा दर्जन के करीब मशीनें और मजदूर बाधित मार्ग को बहाल करने में लगाए हैं, लेकिन भूस्खलन सिलसिला बीच-बीच में जारी है, जिस कारण पिछले कईं घंटे के बाद भी यातायात बहाल नहीं हो सका है। मार्ग बाधित होने से भावावैली की कटगांव, यांगपा-1, यांगपा-2, काफनू और क्राबा पंचायत का संपर्क देश दुनिया से कट गया है। करीब पांच हजार की आबादी को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग भावानगर के सहायक अभियंता प्रमोद नेगी ने कहा कि सड़क बहाली के लिए आधा दर्जन मशीनें और मजदूरों को तैनात किया गया है, जो युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। बार बार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग बहाल करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। विभाग मार्ग बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

6- शिमला के ज्यूरी मे भी खिसका पहाड़, वीडियो वायरल।

हिमाचल प्रदेश में साफ मौसम में भी पहाड़ों से भूस्खलन का सिलसिला जारी है। किन्नौर के बटसेरी और निगुलसरी के बाद अब शिमला जिले के ज्यूरी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ। मलबा और चट्टानें सतलुज नदी में समा

गईं। गनीमत रही कि भूस्खलन की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। यहां पिछले चार दिनों से हल्का भूस्खलन हो रहा था। बीती रात को भी मार्ग बाधित हो गया था जिसे सोमवार सुबह बहाल किया गया। कुछ देर बाद ही अधिकारियों ने पाया कि पहाड़ी में बड़ी दरार आ गई है। ऐसे में समय रहते पुलिस तैनात कर यातायात रोक दिया गया। इससे निगुलसरी जैसा बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर, एनएच बाधित होने से किन्नौर जिले का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। प्रशासन और एनएच प्राधिकरण की टीम यातायात बहाल करने में जुटी हुई है। पहाड़ दरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। 

7- कर्मचारी है प्रदेश सरकार की रीढ़: जयराम

भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद में कार्यरत जूनियर टी-मेट व कनिष्ठ सहायक श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति अवधि पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रदेश

सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं और वह प्रदेश सरकार की योजनाओं को कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान कर्मचारियों का बहुत सहयोग रहा और राज्य सरकार ने भी कभी कर्मचारियों को निराश नहीं किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल की अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल ने उनकी मांगों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के तकनीकी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा, भारतीय मजदूर संघ और तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

8- आरोपियों पर कार्रवाई नही हुई तो करेंगे आंदोलन- राठौर।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक जगजीवन पाल से हुई थप्पड़ की घटना को लेकर सुलह विस के भवारना में हिमाचल कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकाली। जिसमे कहा गया कि पूर्व विधायक जगजीवन पाल से मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। आक्रोश रैली में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा समेत कई लोग शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हमारा नेता कैसा हो, जगजीवन पाल जैसा हो नारों से राजनीतिक माहौल गरमा दिया। कांग्रेस की रैली को देख पुलिस बल भी मौजूद रहा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार को खनन, भू और ट्रांसफर माफिया चला रहा है। पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ जो गुंडागर्दी हुई है, वह गलत है। इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि

पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो सरकार बदलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जगजीवन पाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें टिकट भाजपा या विस अध्यक्ष ने नहीं देना है। मेडिकल जगजीवन पाल का नहीं, बल्कि उन्हें थप्पड़ मारने वाले गुंडों को होना चाहिए। राठौर ने कहा कि अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किए जाएंगे। आरोपी गिरफ्तार होने चाहिए। इसके बाद कांग्रेस ने विस अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी की और तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

9- पैरालिंपिक सिल्वर मैडल विजेता निषाद कुमार ने मुख्यमंत्री से की भेंट।

टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मैडल विजेता ऊना जिला के एथलीट निषाद कुमार ने आज यहां अपने परिजनों तथा अपने कोच नसीम अहमद के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निषाद कुमार को हिमाचल का नाम रौशन करने के लिए बधाई दी व उन्हें सम्मानित किया तथा आगामी चैम्पियनशिप के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने

कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें हर सम्भव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। निषाद कुमार ने मुख्यमंत्री को पैरालिंपिक और खेल से सम्बन्धित विभिन्न तैयारियों के बारे अवगत करवाया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, खेल एवं युवा सेवाएं सचिव एस.एस.गुलेरिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

10- नाहन के नीचे से टनल बनाने का प्रपोजल- डाॅ बिंदल। 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र को नरेंद्र मोदी सरकार ने एक और बड़े पुल की सौगात प्रदान की है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मारकंडा नदी पर खजुरना में एक नया पुल 30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल गई है। इसके साथ-साथ नाहन शहर को टनल की सौगात देने की दिशा में आगे बढ़े हैं। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से टनल के

निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने और समस्त कार्यों की निगरानी के लिए पांच करोड़ रुपये अनुमानित लागत के कंसलटेंसी टेंडर आमंत्रित किए गए हैं जो आगामी छह अक्तूबर को खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि नाहन में टनल निर्माण की यह प्रारंभिक अवस्था है, फिर भी उम्मीद है कि नाहन को टनल की सौगात अवश्य ही मिलेगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डाॅ बिंदल ने कहा कि बरसात से खराब हुई सड़कों की मरम्मत और रखरखाव पर 1.13 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मौसम ठीक होते ही नाहन विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को सुधारने का कार्य शुरू होगा। इसके साथ-साथ नाहन- कुमारहट्टी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाहन से बनेठी और नाहन से दो सड़का सड़क की टारिंग और इसके उन्नयन पर 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बढ़ते यातायात को देखते हुए और लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत कालाअंब-पांवटा उच्च मार्ग पर आमवाला सैनवाला में बर्मापापड़ी टर्निंग प्वाइंट, नाहन दो-सड़का, कोलर और धौलाकुआं में चार जंक्शन प्वाइंट्स को विकसित किया जाएगा, जिस पर 4.15 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन जंक्शन प्वाइंट के विकसित होने से जहां दुर्घटनाएं कम होंगी और वहीं सफर सुरक्षित बनेगा।

11- मौसम अपडेट- 10 तक बारिश का येलो अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में कल से 10 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि जल स्तर बढ़ सकता है। इसलिए अलर्ट जारी किया गया है। 


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर दबोचा तस्कर, 12.18 ग्राम स्मैक बरामद।

पांवटा साहिब पुलिस ने नशे पर लगाम लगाने की दिशा मे एक और कामयाबी हासिल की है। पुराने यहां हिमाचल-हरियाणा राज्य सीमा एनएच मार्ग पर पुलिस टीम ने नाके के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार से 12.18 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आबकारी, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा थाना पुलिस के मुख्य आरक्षी जगमोहन सिंह, आरक्षी नरेश कुमार और चालक हुकम सिंह की पीसीआर टीम गश्त पर निकली थी। इस दौरान टीम को बद्रीपुर से बातापुल और बहराल में पहुंचने पर गुप्ता सूचना मिली कि हरियाणा से एक व्यक्ति नशे की खेप को लेकर हिमाचल के लिए रवाना हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने रात के समय नाका लगाया। सतीवाला चौक बहराल मार्ग पर नाके के दौरान एक बाइक छछरोली/यमुनानगर की तरफ से बहराल क्षेत्र में पहुंची जिसे पुलिस ने जांच के लिए रुकवाया। बाइक चालक ने अपना नाम माजरा मैलियों निवासी मुंतजीर (32) बताया। जांच में आरोपी की जेब से एक छोटी प्लास्टिक थैली में बारीक पाउडरनुमा पदार्थ मिला। जांच करने पर पता चला कि थैली में स्मैक है। आरोपी से 12.18 ग्राम स्मैक बरामद की गई। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कारवाई की जा रही है। 

2- कार-बाईक की टक्कर मे मोटरसाइकिल सवार घायल।

पांवटा साहिब मे देहरादून-पांवटा-कालाअंब एनएच पर बातापुल के समीप एक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे मोटरसाइकिल सवार को चोटें आई हैं। इसके बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। बाइक चालक को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें हैं। शिकायत मिलने पर पांवटा थाना पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पातलियों निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि वह पांवटा बाजार में खरीदारी के बाद पातलियों अपने घर जा रहा था। एनएच -07 पर बातापुल के समीप पातलियों गांव निवासी जसप्रीत सिंह अपनी बाइक से जा रहा था। जब वह एनएच पर बने नये बातापुल के पास पहुंचा तो सामने से एक कार पुल पर बहुत तेज गति से गलत दिशा से आई। कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जसप्रीत कार के शीशे पर बजकर हवा में उछलते हुए कार से पीछे पुल पर जा गिरा। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-