शिलाई- बस रूट चेंज हुआ तो करेंगे आंदोलन- ddnewsportal.com
बस रूट चेंज हुआ तो करेंगे आंदोलन
जानिए शिलाई के किस बस रूट के संभावित परिवर्तन पर नाराज हैं लोग...
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोटी बौंच यूथ मंच ने बार बार कोटी बौंच-विकासनगर सरकारी बस का रुट परिवर्तित करने पर नाराजगी जताई है। यूथ मंच के अध्यक्ष चैन सिंह सिंगटा ने कहा कि सरकारी बस सेवा का रुट बार बार परिवर्तित करना उचित नहीं है। कोटी बोंच से विकासनगर वाली बस को वाया नैनीधार किया जा किया जा रहा है। जिससे सफर में वृद्धि, किराये में वृद्धि,और सफर में भी परेशानी तीन पंचायत की जनता को होगी। इसका सीधा असर 3 पंचायतों (कोटी बोंच, अजरोली, लाणी बोराड) की गरीब जनता पर पड़ना लाजमी है। जहां से रात्रि बस रुट करने की बात की जा रही
है। उन पंचायतों में पहले से ही सरकारी और प्राइवेट बसे काफी संख्या में चलती है। मंच के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सिंगटा और महासचिव जिम्मी ठाकुर ने कहा कि कोटी बोंच-विकासनगर सरकारी बस रुट को ऐरे गैर नत्थू खेरे के कहने पर परिवर्तित करना सही नहीं है। इसके कारण जनता को असुविधा होगी। उन्होंने मांग की है कि सरकार इसके रुट में परिवर्तन न करें।