पांवटा- अस्पताल के बाहर धरना....... 18 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पांवटा- अस्पताल के बाहर धरना.......  18 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

पांवटा- अस्पताल के बाहर धरना.......

18 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सरकार के चार साल, पीएम आयेंगे मंडी, एक लाख कार्यकर्ता, प्रगति और प्रकृति के बीच सामंजस्य, पीस मील को अनुबंध, नई ऊर्जा नीति, हिमाचल को सम्मान, ऑनलाइन ट्रेडिंग को अलर्ट, चंडीगढ़ मे मिलेगा सिरमौर, पांवटा आयेंगे चढ़ूनी, सोमवार से अनशन, ऊर्जा मंत्री का प्रवास और....... क्राइम/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) मुख्यमंत्री जयराम से जर्मनी के राजदूत की भेंट।


स्थानीय (सिरमौर)

1- चंडीगढ़ मे होगा सिरमौरी बंधु मिलन कार्यक्रम।

चंडीगढ़ मे रहने वाले सिरमौर के लोगों ने सिरमौरी बंधु मिलन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए दिनेश चौहान, महामंत्री सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़, रमेश देसाईक, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य केन्द्रीय हाटी समिति, महेंद्र चौहान, अध्यक्ष हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई, नेहा तोमर (अधिवक्ता) कार्यकारिणी सदस्य हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई ने बताया कि पिछले काफी समय से हर बैठक मे हम विचार विमर्श करते थे कि हम सभी सिरमौरी बंधु सपरिवार एक सामाजिक मिलन (मेल) करें। इस दिशा मे यह निर्णय लिया गया है कि हम सिरमौरी बंधू सपरिवार 20 दिसम्बर को शाम 6 बजे हिमाचल भवन मे इकठ्ठे होंगे और शाम का भोजन भी साथ करेंगे। इस आयोजन की शोभा बढाने के लिए हिमाचल से केन्द्र राज्य सभा सांसद सुश्री

इंदु गोस्वामी मुख्य अतिथि होंगी और हिमाचल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर गेस्ट आफ आनर होंगे। केन्द्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष एवं सिरमौर एसोशिएशन चंडीगढ़ के संरक्षक फक़ीर चंद चौहान

तथा श्री इकबाल सिंह, अध्यक्ष सिरमौर एसोशिएशन विशेष अतिथि होंगे। इस बैठक मे जहां सिरमौरी भाइयों की समस्याओं पर विचार करेंगे वही हम लोग गिरिपार के हाटी समुदाय की दशकों पुरानी माँग पर ख़ास तौर से अतिथि महानुभावो का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे। यही नही, चंडीगढ़ कॉर्पोरेशन के आगामी चुनाव मे भी सिरमौरी बधू बढ़ चढ़कर भाग ले और जहाँ हमारा हिमाचली बंधू खड़ा है, विचारधारा से उपर उठ कर हम सभी उनकी सहायता करें।

2- पांवटा की छात्राओं का जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन।

पांवटा साहिब के आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की एनएसएस वॉलिंटियर्स ने जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पोस्टर मेकिंग में अदिति ठाकुर ने प्रथम स्थान झटका तो नेहा शर्मा ने निबंध लेखन में द्वितीय स्थान लिया। आकांक्षा प्रजापत ने स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान और श्रुति ने द्वितीय स्थान लिया।

प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद और अधीक्षक कामराज चौहान ने छात्राओं की हौंसला अफजाई की। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्राएं पैंडामिक में भी निरंतर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी दे रही हैं और कोई ना कोई स्थान ले रही है। छात्राओं को इनाम के रूप में 1800 रूपये, 1100 रूपये और 500 रूपये की नगद राशि डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस द्वारा मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।

3- पुरूवाला मे मिट्टी डालकर भरे जा रहे गड्डे- चौहान

जिला सिरमौर के मजदूर नेता और कांग्रेस भंगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा है कि भाजपा सरकार मे विकास के दावों की पोल खुल रही है। पांवटा साहिब के पुरुवाला में भाजपा के झूठे वादों की पोल खोलते हुए उन्होंने बताया कि पुरुवाला की सड़कों पर खड्डों को मिट्टी से भर कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। पहले भी लाचार सड़कों की व्यवस्था को लेकर उन्होंने भाजपा को आइना दिखाया था परंतु अब पुनः वही

कार्य किये जा रहे है। सड़को के खड्डों को मिट्टी से भर कर महज औपचारिकता निभाई जा रही है और भाजपा नेताओं द्वारा विकास ने झूठे कसीदे पढ़े जा रहे है। कांग्रेस भगानी जॉन अध्यक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट किया है कि जब तक वे है तब तक जनता को गुमराह नही होने देंगे और अगर सड़को हालत नही सुधरी तो वे सड़को ओर जनता के साथ उतरने में भी पीछे नही हटेंगे। साथ ही भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि झूठे वादों से हट कर जनता के विकास पर ध्यान दे एवं आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

4- 26 दिसंबर को पांवटा साहिब आएंगे गुरनाम सिंह चढ़ूनी।

राष्ट्रीय किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी 26 दिसम्बर को पांवटा साहिब आयेंगे। यह जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे दी। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब के संयोजक सरदार तरसेम सिंह सग्गी, भारतीय किसान युनियन लोक शक्ति प्रधान हरदेव सिंह बल्लू, हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह गोपी, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र

सिंह, तरण सिंह, आईटी सेल प्रधान हरजीत सिंह, हरबंस सिंह और तजिन्द्र सिंह आदि ने बताया कि किसान आंदोलन की समाप्ति पर किसानों मे जहां जोश है, वहीं 700 से अधिक किसानों के शहीद होने पर दुख भी है। इसलिए एक तरफ जहां किसान आंदोलन की जीत पर राष्ट्रीय नेताओं का सम्मान किया जा रहा है वहीं शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए अरदास/विनतियां भी की जा रही है। इसी कड़ी मे 26 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य नेताओं मे से एक नेता सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी पांवटा साहिब के गुरूद्वारा साहिब मे आ रहे हैं। यहां पर वह शहीदों के लिए अरदास मे सम्मिलित होंगे। 

5- कमरऊ- नही रहे सिरमौर माईन ऑनर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान।

सिरमौर माइन ओनर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और कांग्रेस पार्टी के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की रीढ़ मीत सिंह ठाकुर का देहांत हो गया। बीती शाम उन्होंने पांवटा साहिब स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। आज उनके पैतृक गांव कमरऊ मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक कुछ माह पूर्व उनका किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद बीच मे कुछ समय तक ठीक रहे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी। कल दोपहर बाद उनकी अचानक काफी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद पांवटा आवास में उनका निधन हो गया। ग्राम पंचायत कमरऊ चौकी के निवासी मीत

सिंह ठाकुर समाजसेवा, क्षेत्र विकास, युवाओं को प्रेरित करने व खेलों को बढ़ावा देने में सदैव अग्रणी रहे। बतौर सिरमौर माइन ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भी उनको क्षेत्र के उत्थान व जनसेवा में उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनका निधन गिरिपार क्षेत्र व कमरऊ पंचायत और क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। वह हमेशा युवाओं को खेलकूद की तरफ प्रोत्साहित करते थे और खेलों से संबंधित हरसंभव मदद भी करते थे। उनके निधन पर पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर सहित पंचायत के खजान सिंह तोमर, खतरी ठाकुर, आरपी तिवारी, लायक राम तोमर, जगदीश तोमर, कंवर ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर आदि सहित शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान और पूर्व विधायक बलदेव तोमर आदि ने भी शोक प्रकट किया है। 

6- ऊर्जा मंत्री 19, 22, 24 व 25 दिसम्बर को होंगें पांवटा विधानसभा के प्रवास पर।

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी 19, 22, 24 व 25 दिसम्बर 2021 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन, शिलान्यास तथा उद्धघाटन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 19 दिसम्बर 2021 को पांवटा साहिब विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 22

दिसम्बर 2021 को 11:00 बजे श्यामपुर, ग्राम पंचायत गोरखूवाला में सिंचाई ट्युवेल का शिलान्यास व जन समस्याएं सुनेंगे इस के उपरांत 3:00 बजे ग्राम पंचायत भगानी में सिचाई ट्युवेल का भूमि पूजन करेंगे व जन समस्याएं सुनेंगे। ऊर्जा मंत्री 24 दिसम्बर 2021 को 10:00 बजे गांव किरतपुर में पेयजल स्कीम का शिलान्यास करेंगे व 12:00 बजे ग्राम पंचायत पीपलीवाला में सिचाई ट्युवेल 1 नं0, 2 नं0, 3 नं0 व ट्युवेल न0 4 का भूमि पूजन करेंगे तथा छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीपलीवाला के भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त 3:00 बजे सिचाई ट्युवेल पीपलीवाला जोहडो का शिलान्यास तथा सिचाई टयुबैल जोहडो-1 व 2 का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 25 दिसम्बर 2021 को 12:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका के भवन का शिलान्यास करेंगे तथा 1:30 बजे चौधरी बस्ती टोका के सिचाई ट्युवेल का शिलान्यास करेंगे। इस के उपरांत 3:00 बजे सिचाई ट्युवेल व्यासवूड का शिलान्यास करेंगे व 4:00 बजे पंचायत घर व्यास का उद्घाटन करेंगे।

7- सोमवार से सिविल अस्पताल में धरने पर बैठेंगे संस्थाओं के प्रतिनिधि।

बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर के आग्रह पर पांवटा साहिब की लगभग एक दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं की बैठक विश्राम गृह के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में पांवटा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके संदर्भ में धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है, जिस बारे प्रशासन को सूचित कर दिया गया था। बैठक में उपस्थित  सामाजिक संस्थाओं व युवक मंडल, महिला मंडल सदस्यों ने इस

प्रदर्शन में सहयोग करने का पूर्ण विश्वास दिलाते हुए धरने में शामिल होने का निर्णय लिया। पांवटा सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है, जिस पर प्रशासन व सरकार किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लेे रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए युवा मंच सहित सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर 20 दिसंबर सोमवार से सिविल हॉस्पिटल प्रांगण में धरने पर बैठने का निर्णय लिया है। जिस बारे संबंधित पत्र डीएसपी पांवटा को प्रेषित कर दिया गया है, जिसमें प्रशासन से संपूर्ण सहयोग की अपील की गई है। उपस्थित संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों ने कहा है कि जब तक सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती तब तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। भिन्न भिन्न संस्थाओं ने सरकार को चेताया है कि वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूरे होने से पूर्व अगर रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बैठक में बाहती विकास युवा मंच जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, अधिवक्ता व प्रेस सचिव नरेश चौधरी, गोकुल नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, चेयरमैन सुशील तोमर, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पंकज गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद सुरेश चौधरी, महासचिव भीम आर्मी अमित कुमार ,  प्रखंड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, समाजसेवी हेमा शर्मा, समाजसेवी संदीप लोंगवाल, यंग ब्रिगेड अध्यक्ष कमलजीत सिंह, एकता की जंग संस्थापक मोहबत अली, महासचिव किसान सभा गुरविंद्र सिंह, शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुधांशु, क्रांति चेतना नवयुवक मंडल सहसचिव सतवीर सिंह, युवा चेतना किसान क्लब अध्यक्ष दलजीत सिंह, श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति सचिव अनिल कुमार, जिला गौ रक्षा प्रमुख संदीप चौधरी, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख जगदीप सिंह, युवा मंच उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, युवा मंच सलाहकार हंसराज चौधरी, सहसंयोजक मिशन बंदे मातरम प्रतीक गुप्ता, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नारीवाला सुरेन्द्र पाल, परवीन सिंह, हरीश कुमार बलिंदर कुमार, सुधांशु, प्रदीप सिंह, धर्मपाल, राकेश कुमार इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

8- मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का लें लाभ।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला सिरमौर में चलाए जा रहे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भंगानी व मानपुर देवड़ा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने नाटक से लोगों को बताने का प्रयास  किया कि प्रदेश सरकार  द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के

द्वारा शहरी क्षेत्र में 120 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने हिम केयर, जनमंच, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलाकारों ने लोकगीतों व हास्य व्यंग्य के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया उन्होंने लोगों से आग्रह किया की वह पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं में जरूर भाग लें क्योंकि बहुत सी योजनाओं का लाभ पंचायत के माध्यम से प्रदान किया जाता है तथा ग्राम सभा में जाने से पंचायत में हो रहे विकास कार्य व आय व्यय की भी जानकारी मिलती है।

(हिमाचल)

1- PM मोदी आयेंगे मंडी, मुख्यमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी स्थित पड्डल मैदान में आगामी 27 दिसम्बर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के  निर्देश दिए ताकि इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में याद रखा जा सके। उन्होंने आयोजन के दौरान यातायात

प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार एवं इन्द्र सिंह गांधी, वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेन्द्र धर्माणी, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालनी अग्निहोत्री उपस्थित थे।

2- प्रगति और प्रकृति के बीच बनाना है सामंजस्य: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रगति और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाकर ही जलवायु परिर्वतन से सम्बन्धित चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है। यह बात मुख्यमंत्री ने आज यहां पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित सुदृढ़ हिमालय सुरक्षित भारत, जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-2021 की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण पारिस्थितिकी तंत्र पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए हमें जमीनी स्तर पर ठोस उपाय करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करने, कृषि उत्पादन बढ़ाने, सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार, आर्थिक सुरक्षा और ग्रामीण बुनियादी ढांचे जैसे पर्यावरणीय स्थिरता, जलवायु परिर्वतन अनुकुलन और दीर्घकालिक सामुदायिक सशक्तिकरण पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में सत्त विकास और पर्यावरण की सुरक्षा

सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघलते हैं। वातावरण में कार्बनडाइआॅक्साइड के स्तर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार हरित ईंधन जैसे जल विद्युत और सौर उर्जा के प्रयोग पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश जल विद्युत संसाधनों में बहुत समृद्ध है और भारत की कुल क्षमता का लगभग 25 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश में है। राज्य की कुल जल विद्युत क्षमता में से अभी तक 10,519 मेगावाट का दोहन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश में शीघ्र ही राज्य स्वच्छ ईंधन नीति लाई जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि जलवायु परिर्वतन की समस्या से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। हमें सार्थक ग्लोबल वार्मिंग कानून का समर्थन करना होगा तथा बिजली संयंत्रों की ऊर्जा दक्षता में सुधार के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा स्रतों का उपयोग भी बढ़ाना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आॅनलाइन माध्यम से डिजिटल जलवायु परिर्वतन सन्दर्भ केन्द्र का शिलान्यास भी किया। भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लीनेयर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व में कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने सम्मेलन के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वैज्ञानिक इस मुददे पर गम्भीरता से विचार करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीसी एवं डीआरआर पर नाॅलेज नेटवर्क के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर राज्य कार्य योजना भाग-2 और हिमाचल प्रदेश में सीएएफआरआई कार्यक्रम भी लाॅंच किया। स्टूडेंट एजुकेशनल एण्ड कल्चरल मूमेंट आॅफ लद्दाख के अध्यक्ष सोनम वांगचुक ने हिमाचल प्रदेश द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए महत्वाकांक्षी उपायों की सराहना की। उन्होंने जलवायु साक्षरता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आपदाओं को रोकने के लिए समय पर सार्थक कदम उठाए जाने चाहिए। शैक्षणिक शोध संस्थानों में स्थानीय क्षेत्रों से सम्बन्धित चुनौतियों का अध्ययन किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के महानिदेशक कमल किशोर ने कहा कि हर क्षेत्र की आपदा प्रबन्धन योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने सभी राज्यों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के गठन की आवश्यकता पर बल दिया।

3- अनुबंध नीति पर लाये जायेंगे 989 पीस मील वर्कर्स: ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश में करीब बीस दिन से जारी 989 पीस मील वर्करों की हड़ताल से बिना मरम्मत एक हजार से ज्यादा बसें खड़ी होने के बाद राज्य सरकार ने अब इन्हें अनुबंध नीति के तहत लाने का फैसला ले लिया है। रिक्त पदों के हिसाब से पीस मील वर्करों को लाभ दिया जाएगा। पहले चरण में आईटीआई व पांच साल का अनुभव, नान आईटीआई व छह साल के अनुभव वालों को सौगात दी जाएगी। वर्तमान में ऐसे 755 पीस मील वर्कर पात्र हैं। 1 दिसंबर 2021 तक रिक्त 631 पदों पर इन्हें नियुक्तियां दी जाएंगी। शेष पीस मील वर्करों को 31 मार्च व 30 सितंबर 2022 तक रिक्त होने वाले पदों के अनुसार अनुबंध पर लाया जाएगा। यह फैसला शनिवार को राजधानी

शिमला में आयोजित हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में लिया गया है। बैठक के बाद परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने पीस मील वर्करों से टूल डाउन हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की है। मंत्री ने कहा कि अब एक्सीडेंट में ड्राइवर, कंडक्टर और मेकैनिक की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रितों को तीन महीने के अंदर विभाग करुणामूलक नौकरी देगा। अगर पद खाली न भी हुए तो नए पद सृजित किए जाएंगे। सालाना आय की कोई शर्त नहीं रखी जाएगी। इन्हें क्लास थर्ड और क्लास फोर पर लगाया जाएगा। इससे पहले बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में एचआरटीसी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बसों का संचालन प्रभावित होने की वजह से निगम को 840 करोड़ रुपये की चपत लगी है। इससे निपटने के लिए हिमाचल सरकार ने 940 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। 

4- पीएम मोदी की रैली मे एक लाख कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का लक्ष्य: कश्यप 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी मे प्रस्तावित रैली के लिए हिमाचल प्रदेश भाजपा ने एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य तय किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि 27 दिसंबर को उनका मंडी में भव्य स्वागत होगा और इसमें 1 लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने इस रैली की तैयारियों के बारे में एक बैठक भी ली है। इसमें सुरेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा के चारों संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी राकेश जम्वाल, त्रिलोक कपूर, त्रिलोक जम्वाल, मंत्री मोहिंद्र ठाकुर, मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष

और वर्ष 2017 के प्रत्याशी उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर सरकार के 4 साल 27 दिसंबर को पूरे होने जा रहे हैं। सरकार का यह चार साल का सफर उपलब्धियों भरा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की जयराम सरकार को आशीर्वाद देने आ रहे हैं और उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेशस्तरीय होगा। प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा और प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी। 

5- गोवा मे मिला हिमाचल को पुरूस्कार।

गोवा राज्य की राजधानी पणजी में आयोजित किए गए भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हिमाचल को पुरूस्कार मिला है। इस महोत्सव में बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के राकेश कुमार की विज्ञान में सृजनशीलता का समुदाय पर प्रभाव विषय पर प्रदर्शित की गई। प्रस्तुति के लिए प्रदेश को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया है। हिमाचल प्रदेश के  कोआर्डिनेटर धीरज रमोल ने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े  विभिन्न मंत्रालयों ने IISF 2021 का आयोजन इस वर्ष गोवा में आयोजित किया गया। इस आयोजन के एक सत्र में धीरज रमोला की अध्यक्षता में विचार प्रस्तुत किए गए और उन्हें सिक्किम चैप्टर द्वारा सम्मानित किया गया।  उन्होंने बताया कि कोरोना की परिस्थितियों के कारण इस आयोजन को हाइब्रिड मोड में करवाया गया। अधिकतर वैज्ञानिक, टेक्नोक्रेट्स, विद्यार्थी एवं समाज सेवी संस्थान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े,जबकि कुछ ही प्रतिभागियों को ऑफलाइन माध्यम से पणजी में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चले इस कार्यक्रम में विज्ञान व

तकनीकी के क्षेत्र में हुए नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। देश के विकास के लिए आधारभूत ढांचे में किस तरह से परिवर्तन किया जाए, इस पर नवाचारी विचार प्रस्तुत किए गए। देश की आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए जनरल जोरावर सिंह कहलूरिया सहित स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया गया। राष्ट्र की संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। इस आयोजन में भारत के सभी राज्यों के चयनित प्रतिनिधियों सहित हिमाचल प्रदेश विभावानी  संभाग के कोआर्डिनेटर धीरज रमोल, अध्यक्ष अनिता शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सहित SCT सदस्यों मीनाक्षी, प्रेमलता, सुनीता, योगेन्द्र , जगत रमोल, नरेश, कपिल, सुशील,मंजेशवरी, वीरेंद्र आदि ने भाग लिया।

6- विभाग की ऊर्जा पाॅलिसी मे 15 वर्ष बाद होगा बदलाव।

हिमाचल प्रदेश में नई ऊर्जा नीति बनने जा रही है। इस नीति के लागू होने के बाद प्रदेश मे स्थापित होने वाले छोटे बिजली प्रोजेक्टों में हिमाचली मूल के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। माना जा रहा है कि आगामी 27 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी में नई ऊर्जा नीति की घोषणा करेंगे। वहीं, 20 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल की नई ऊर्जा नीति को मंजूरी दी जाएगी। ऊर्जा विभाग ने कैबिनेट बैठक में नीति ले जाने की सभी तैयारियां कर ली हैं। बीते दैन भी इस बाबत सचिवालय में बैठकों का दौर जारी रहा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने नई नीति को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। हिमाचल की नई ऊर्जा नीति की बात करें तो इसमें पंप से पानी उठाकर बिजली उत्पादन को

बढ़ावा दिया जाएगा। पंप से पानी उठाकर बिजली तैयार करने वाले निवेशकों को रियायतें दी जाएंगी। इनमें हिमाचली मूल के लोगों को बाहरी राज्यों के लोगों की जगह प्राथमिकता दी जाएगी। सौर ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए नई नीति में कई प्रावधान किए जा रहे हैं। वर्ष 2006 में हिमाचल ने ऊर्जा नीति बनाई थी। बीते कुछ वर्षों में इसमें आवश्यकता अनुसार बदलाव किए गए हैं। अब इसे 15 वर्ष बाद बदला जा रहा है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश की नई ऊर्जा नीति में हाइडल प्रोजेक्ट के अधिक दोहन को लेकर तैयारी की है। निवेशकों समेत प्रदेश के लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए नीति तैयार की गई है। नियमों का सरलीकरण किया गया है। कैबिनेट बैठक में इसको लेकर प्रस्तुति दी जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। 

7- Alert- अब ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये आपकी कमाई पर काली नजर।

साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन फ्राॅड के एक से एक तरीके इजाद कर रखे हैं। यदि आपको इनकी जानकारी नही है तो आप कभी भी लुट सकते हैं। अबकी बार साइबर शातिरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये लोगों को लूटने का तरीका अपनाया है। हिमाचल प्रदेश का एक युवक भी इसका शिकार हो चुका है जिसकी शिकायत सेल मे समय पर दर्ज हुई तो उसके 10 लाख रूपये लुटने से बच गये। इस संदर्भ मे साइबर सेल शिमला से नई एडवाइजरी जारी हुई है। जारी प्रेस बयान में सेल शिमला के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि साइबर आर्थिक अपराध तकनीकी अपराध हैं। इंटरनेट ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है और इसलिए उनकी टोपोलॉजी, भौगोलिक सीमाओं, जटिलता, प्रयुक्त प्रौद्योगिकी और प्रोटोकॉल को भी संशोधित और विस्तारित करने के लिए शुरू किया गया था। इस प्रकार, विकसित हो रही प्रौद्योगिकी के कारण, प्रौद्योगिकी में विभिन्न प्रकार की कमजोरियाँ सामने आने लगी हैं। आर्थिक लेनदेन की प्रक्रियाओं का अवैध रूप से दुरुपयोग किया जाता है। यह समस्या टेक्नोलॉजी में नहीं है बल्कि मशीन के पीछे का आदमी इस सब का फायदा उठाने का अपराधी है। साइबर अपराध को अंजाम देने का तरीका निरंतर बदलता रहता है। हाल ही में राज्य साइबर थाना शिमला में प्रवीण कुमार नामक शिकयतकर्ता द्वारा शिकायत की गई की विदेश से एक महिला द्वारा इसे संपर्क किया गया और कहा कि यदि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहे तो उन्हें काफी फायदा होगा। जिस बारा में उपरोक्त महिला ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग का तरीका बताया। महिला

के कहे अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा करीब 10 लाख रूपए का निवेश किया गया। बाद में इन्हें मालूम हुआ की साइबर अपराधी द्वारा ठगी के उद्देश्य से कंपनी का सॉफ्टवेर design करके ठगी को अंजाम दिया गया है। जिस सन्दर्भ में साइबर थाना शिमला द्वारा जांच प्रारंभ की जो तथा पीड़ित द्वरा किये गए निवेश का विश्लेषण किया। तो पाया गया की राशि  ‘Manwing Gold’ में निवेश की गयी है। साइबर थाना शिमला द्वारा उपरोक्त ‘Manwing Gold’ के अकाउंट में 10 लाख रूपए होल्ड किया गया है जो की पीड़ित के खाते में वापिस दिलवाया गया। जिस पर पीड़ित ने पुलिस की तुरंत कार्यवाही अमल में लाने के लिए धन्यवाद किया। साइबर थाना शिमला द्वारा आम जन को एडवाइजरी जारी की जा रही है।

क्या है ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी.. ?

वित्तीय बाजारों में आकर्षक अवसरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग की लोकप्रियता में वृद्धि में योगदान दिया है। एक छोटे से निवेश के साथ उच्च रिटर्न कौन नहीं कमाना चाहेगा? इसके अलावा, प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के कारण इन बाजारों की सुगमता और पहुंच ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि ये निश्चित रूप से लाभ हैं और कई लोगों ने पर्याप्त लाभ कमाने के लिए इसका लाभ उठाया है, लेकिन कुछ कमियां भी हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी और घोटाला भी एक आम घटना बन गई है और इससे बहुत से लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ी है। ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले बहुत तनाव और समस्याएं पैदा कर सकते हैं, कुछ ऐसा जिससे आप हर कीमत पर बचना चाहेंगे। यदि आप ऑनलाइन ट्रेडिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन इन धोखाधड़ी और घोटालों का शिकार नहीं बनना चाहते हैं, तो आपको यह समझने की जरूरत है कि ये कैसे काम करते हैं।

ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी कैसे काम करती है?

विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड हो सकते हैं। वे आम तौर पर ऑनलाइन और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से प्रचारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, दलालों, उपकरणों और सेवाओं को शामिल करते हैं। जालसाज और स्कैमर्स आमतौर पर उच्च और गारंटीड रिटर्न का वादा करते हैं और लोगों को अपने प्लेटफॉर्म से जुड़ने या उनकी सेवाओं का उपयोग करने के लिए लुभाने के लिए लक्जरी वस्तुओं और नकली सेलिब्रिटी विज्ञापन की छवियों का भी उपयोग करते हैं। यदि आप इनमें से कोई भी विज्ञापन खोलते हैं, तो वे आपको पेशेवर दिखने वाली वेबसाइटों पर ले जाएंगे, जहां आपको निवेश करने के लिए राजी किया जाता है। आप या तो आपको प्रदान किए गए प्लेटफॉर्म के माध्यम से खुद का व्यापार कर सकते हैं, या एक प्रबंधित खाता दिया जाता है जहां कंपनी आपकी ओर से व्यापार करती है। प्रारंभ में, ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी आपको यह आभास देने के लिए कुछ रिटर्न देगी कि वे वास्तविक हैं और आप कुछ सफलता प्राप्त कर रहे हैं। यह आपको अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा और दोस्तों और परिवार को भी मंच से परिचित कराएगा। आखिरकार, रिटर्न बंद हो जाता है, आपका खाता निलंबित कर दिया जाता है और कोई संपर्क नहीं होता है।

कैसे आप खुद की रक्षा कर सकते हैं?

यदि आप ऑनलाइन ट्रेडिंग धोखाधड़ी का शिकार नहीं बनना चाहते हैं तो आपको सक्रिय रहने की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि आपको झूठे वादों और लंबे दावों के झांसे में नहीं आना चाहिए। अगर रिटर्न सच होने के

लिए बहुत अच्छा लगता है, तो वे शायद हैं। याद रखें कि किसी के लिए रिटर्न की गारंटी देने का कोई तरीका नहीं है और ऐसा करने वाला कोई भी व्यक्ति घोटाला है। किसी प्लेटफ़ॉर्म के लिए साइन अप करने या किसी वित्तीय उत्पाद में निवेश करने से पहले हमेशा अपना शोध करें। किसी ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें जो निवेश के अवसर के साथ आपसे अचानक संपर्क करता है। उनकी वैधता सुनिश्चित करने के लिए मंच की नियामक स्थिति की पुष्टि करें।

8- बुजुर्गों के अधिकारों पर उमंग का वेबीनार 19 को।

मानवाधिकार जागरुकता अभियान के अंतर्गत उमंग फाउंडेशन के साप्ताहिक वेबिनार में " बुजुर्गों के मानवाधिकार और उनके संरक्षण में युवाओं की भूमिका" विषय पर 19 दिसम्बर को विशेष व्याख्यान होगा। हैल्प-एज इंडिया के हिमाचल प्रदेश एवं लद्दाख की राज्य प्रमुख डॉ राजेश कुमार विशेषज्ञ व्यक्त होंगे। कार्यक्रम के संयोजक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र में पीएचडी स्कॉलर अभिषेक भागड़ा ने बताया कि गूगल मीट

पर लिंक  http://meet.google.com/try-tjbx-cgo के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुआ जा सकता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के अधिकारों को लेकर डॉ. राजेश कुमार के पास लंबा अनुभव है। युवाओं को बुजुर्गों के अधिकारों के बारे में इससे काफी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष में मानवाधिकार जागरूकता पर इस अनूठी श्रंखला में यह 14वां कार्यक्रम होगा। इसमें हिमाचल प्रदेश पंजाब दिल्ली मध्य प्रदेश उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के युवा हिस्सा लेते हैं।

9- मुख्यमंत्री ने मण्डी में आयोजित ब्यास आरती में लिया भाग।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी में मेरी ब्यास जीवन की आस समारोह में आयोजित ब्यास आरती में भाग लिया। राज्य जल शक्ति विभाग द्वारा नदी उत्सव-आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह आयोजन किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने एकादश रूद्र मंदिर में पूजा-अर्जना की। उन्होंने ब्यास नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ भी दिलाई। स्थानीय

पाठशाला के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर एवं इन्द्र सिंह गांधी, वूलफेड के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेन्द्र धर्माणी, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, खुशाल ठाकुर, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
 
10- भारत में जर्मनी के राजदूत ने मुख्यमंत्री से की भेंट।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लीनेयर ने भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

11- ऊना विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में ऊना विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल

ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-