Sirmour: अंतर्राष्ट्रीय श्रीरेणुका जी मेले का स्थानीय अवकाश, पढ़ें आपकी तहसील-उप तहसील में कब रहेगी छुट्टी... ddnewsportal.com
Sirmour: अंतर्राष्ट्रीय श्रीरेणुका जी मेले का स्थानीय अवकाश, पढ़ें आपकी तहसील-उप तहसील में कब रहेगी छुट्टी...
सिरमौर जिले में अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुका जी मेले के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। जिलाधीश सिरमौर ने स्थानीय अवकाश को लेकर जो अधिसूचना जारी की है उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के मौके पर जिला की विभिन्न तहसील-उप तहसीलों में अलग-अलग तारीख को एक दिन की छुट्टी रहने वाली है। इनमें जिला की कौन-कौन सी तहसील- उप तहसील हैं, यह हम आपको इस खबर के माध्यम से बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले का विभिन्न तहसील-उपतहसील में एक दिन का अवकाश रहता है। कहीं पर 11 तारीख की छुट्टी है तो किसी तहसील में 12, 13 और 14 नवंबर का अवकाश रहेगा। छुट्टियों का विवरण इस प्रकार है।
श्रीरेणुका जी मेले के अवकाश को लेकर जो अधिसूचना जारी है उसके मुताबिक नाहन तहसील में 12 नवंबर, ददाहू तहसील में 11 और 12 नवंबर, संगड़ाह तहसील में 13 और 14 नवंबर, हरिपुरधार उप तहसील में 13 और 14 नवंबर, नौहराधार तहसील में भी 13 और 14 नवंबर, कमरऊ तहसील में 12 नवंबर, राजगढ़ तहसील में 12 नवंबर, उप तहसील नौहरी में 12 नवंबर, तहसील पच्छाद में 12 नवंबर तथा उप तहसील नारग में भी 12 नवंबर का स्थानीय अवकाश रहेगा।