हिमाचल सतर्क नही हुआ तो उतराखण्ड जैसा विनाश संभव ddnewsportal.com

हिमाचल सतर्क नही हुआ तो उतराखण्ड जैसा विनाश संभव ddnewsportal.com

कहीं प्रकृति से छेड़छाड़ न बन जायें विनाश का कारण 

हिमाचल सतर्क नही हुआ तो उतराखण्ड जैसा विनाश संभव

सिरमौर नागरिक कल्याण समिति ने इकोलोजिकल सर्वे कर रिपोर्ट सार्वजनिक करने की उठाई मांग

हिमाचल सरकार को समय रहते जाग जाना चाहिए वरना कहीं ऐसा न हो कि हाईड्रो प्रोजेक्ट के कथित अवैज्ञानिक और अंधाधुंध निर्माण कार्य उत्तराखंड की तरह हिमाचल मे भी विनाश का कारण बन जाएँ। यह बात सिरमौर नागरिक कल्याण समिति के चेयरमैन आरएम रमौल ने कही। उन्होनें कहा कि

उत्तराखंड के चमोली जिले मे आई आपदा से हिमाचल को सबक लेना चाहिए। श्री रमौल ने कहा कि हिमाचल के किन्नौर और चंबा जिले मे हाईड्रो प्रोजेक्ट निर्माण के लिए पेड़ कट रहे हैं और बड़ी बड़ी मशीनों से कार्य हो रहा है जिससे धरती हिलती हैं। पैडों के कटने से तापमान बढ़ता है जो जाहिर तौर पर ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर के पिघलने का कारण बनते हैं। प्रकृति

से यह छेड़छाड़ कही विनाश का कारण न बन जाएँ इसलिए समय रहते सरकार को जाग जाना चाहिए। उन्होनें मांग की है कि सर्वे एजेंसियों से उक्त जिलों मे प्रोजेक्ट स्थल के आस-पास का इकोलोजिकल सर्वे करवाया जाएं तथा रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएं ताकि हिमाचल की जनता को पता तो चले कि वे कितने खतरे में हैं।