ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत से 12 परिवार कांग्रेस में ddnewsportal.com

ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत से 12 परिवार कांग्रेस में  ddnewsportal.com

ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत से 12 परिवार कांग्रेस में 

कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान के दौरान थामा कांग्रेस का हाथ, पूर्व विधायक किरनेश जंग ने किया पार्टी में स्वागत।

पाँवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गृह पंचायत पुरूवाला कांशीपुर से कांग्रेस पार्टी में 12 परिवार के मिलने का कांग्रेस ने दावा किया है। रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाँवटा साहिब का जनसंपर्क अभियान पुरुवाला पंचायत में मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाया गया। उनके साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रुप से उपस्थित रहे। वहां पहुंचने पर पंचायत के स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पूर्व विधायक को अपना समर्थन देते हुए ऊर्जा मंत्री की अपनी ही पंचायत के 12 परिवारों ने बीजेपी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक ने सम्मान के साथ सभी परिवारों को कांग्रेस पार्टी के पटके पहनाकर पार्टी में शामिल किया और उन्होंने कहा आपको पार्टी में पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा। पार्टी में शामिल हुए लोगों ने पूर्व विधायक को बताया की मंत्री सिर्फ कुछ ही चुनिंदा लोगों का कार्य करते हैं  उनकी कार्यशैली और बीजेपी पार्टी की नीतियों को देखते हुए हम सब लोगों ने कांग्रेस पार्टी में जाने का निर्णय लिया है। मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए लोगों में नेहा चौधरी, मीना देवी, बुधराम, बाला देवी, रेखा देवी, राकेश चौधरी, तारो देवी, हाजरा, कक्कू राम, जसविंदर सिंह, रितेश चौधरी आदि शामिल है। 


इस दौरान अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक किरनेश जंग ने सबसे पहले स्वागत के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाया। उन्होंने ऊर्जा मंत्री को घेरते हुए कहा कि महंगाई से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहा है जिसको रोजगार देने के लिए ऊर्जा मंत्री विफल साबित हुए। अगर उन्होंने किसी को रोजगार दिया है अपने ही किस चुनिंदा लोगों को या अपने ही रिश्तेदारों को। स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो आज पोंटा हॉस्पिटल रेफरल हॉस्पिटल बनकर रह गया है। ना वहां डॉक्टर है और ना ही स्टाफ नर्स। अगर किसी को बुखार भी आ जाए तो उसको नहान रेफर कर दिया जाता है। ऊर्जा मंत्री पूरी विधानसभा के मंत्री है ना कि कुछ ही चुनिंदा लोगों के। वह सिर्फ और सिर्फ अपने लोगों के कार्य करते हैं। जिन गरीब लोगों को इसकी आवश्यकता है उन तक सरकारी सुविधाएं या मदद वह पहुंचाने में नाकाम साबित हुए हैं। आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो सभी जातियों, धर्मों, गरीब, मजदूर, दलित व मध्यवर्ग सभी को साथ लेकर चलती है। इस मौके पर उनके साथ भगानी जॉन कांग्रेस प्रदीप चौहान, भाटांवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, पतलियों पंचायत पूर्व प्रधान दाताराम चौहान, पूर्व बीडीसी मेंबर गुरदीप सिंह, मुकेश, जीवन सिंह, मोनू, फिरोज खान, आशु राठौर, आकाश, श्रवण सिंह व प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।