आम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश- चौहान ddnewsportal.com

आम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश- चौहान  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रदीप चौहान, मजदूर नेता सिरमौर।

आम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश

मजदूर नेता प्रदीप चौहान बोले; 75 वर्षों से राष्ट्रीय ध्वज हमारे दिल में है और दिल में ही रहेगा, मंहगाई और बेरोज़गारी का सामाधान करें सरकार।

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा है कि 75 वर्षो से हर हिंदुस्तानी के दिल में राष्ट्रीय ध्वज है और हमेशा रहेगा। सरकार आम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश न करें। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है। युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है। इतना ही नहीं डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, गैस सिलेंडर भरवाना लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। इतने सारे मुद्दे होने के बावजूद भी सरकार अपनी वाहवाही करने के लिए लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। मजदूर नेता ने कहा कि मेरी सरकार से गुजारिश है कि देश के हर घर का सर्वे भी कराया जाए कि कितने लोग आज भी भूखे गुजर-बसर कर रहे हैं। किस तकलीफ में जी रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार को

सर्वे कराने में परेशानियां हैं तो तिरंगा यात्रा के दौरान घर घर में झंडे लगाए जाएंगे तो झंडा लगाते समय घर की दशा और दिशा भी देखी जाए ताकि लोगों की तकलीफ भी समझ में आए
उन्होंने कहा कि 75 वर्षों से हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारे दिल में है दिल में ही रहेगा, लेकिन सरकार थोड़ा ध्यान महंगाई और बेरोजगारी की और भी दे ताकि आज जो हालात पूरे देश में पैदा हो गए हैं उन पर थोड़ा अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान तो स्मृति ईरानी और भाजपा के कई नेता बड़े धरने प्रदर्शन करते थे, सड़कों पर उतरते थे। आज इतनी महंगाई में सब अपने दफ्तरों की AC की हवा में आराम फरमा रहे हैं। लोगों की उन्हें कोई चिंता नजर नहीं आ रही है। क्या आज उन नेताओं को महंगाई नजर नही आ रही। क्या आज उन भाजपा नेताओं के लिए मंहगाई कोई मुद्दा ही नही है। जनता जवाब जरूर देगी।