Sirmour: टेलेंट फिएस्टा 2025 में नाहन महाविद्यालय का दबदबा, ओवरऑल ट्रॉफी भी की अपने नाम ddnewsportal.com

Sirmour: टेलेंट फिएस्टा 2025 में नाहन महाविद्यालय का दबदबा, ओवरऑल ट्रॉफी भी की अपने नाम
जिला सिरमौर मुख्यालय स्थित डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिमालयन व्यावसायिक महाविद्यालय कालाअंब द्वारा पहली बार आयोजित "टेलेंट फिएस्टा 2025" के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त कर ओवरऑल विनर ट्रॉफी का खिताब जीता। प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने बताया कि
हिमालयन प्रोफेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा आरम्भ की गई इस अंतरराज्यीय प्रतियोगिता में अर्जित भव्य जीत से महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ में खुशी की लहर है। उन्होंने प्रो रीना चौहान, मनोज कुमार और विद्यार्थियों की पूरी टीम के सभी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास को सराहनीय बताया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा के 12 महाविद्यालयों ने भाग लिया। इन सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर
मेकिंग, रंगोली और फेस पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समन्वयक प्रो रीना चौहान ने बताया कि महाविद्यालय ने प्रश्नोत्तरी में प्रथम, पोस्टर मेकिंग में प्रथम, रंगोली में द्वितीय फेस पेटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि महाविद्यालय ने इस सत्र में सह एवं अतिरिक्त पाठ्यक्रम प्रतियोगिताओं में राज्यस्तरीय, राष्ट्र स्तरीय उपलब्धियों को अपने नाम किया है। इस अवसर पर डॉ उत्तमा पांडे, डॉ नीलकांत, प्रो मोहित, प्रो ट्विंकल, प्रो ऋचा, प्रो नेहा, प्रो पंकज डबास, प्रो कमल डोगरा ने अपने आशीष से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।