दोस्ती बैंड के साथ हुआ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ ddnewsportal.com
दोस्ती बैंड के साथ हुआ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
चाइल्ड लाईन सिरमौर ने जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों मे जाकर चलाई मुहिम, उपायुक्त सिरमौर ने भी किया समर्थन।
चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा, सदस्य अंजना, राजेन्द्र सिंह, रघुबीर और सुरेश पाल द्वारा “दोस्ती सप्ताह के पांचवे दिन में “हस्ताक्षर अभियान” शुरू किया गया। इस मुहिम के तहत जिला सिरमौर के शासन प्रशासन (नाहन) के सभी कार्यालय का विज़िट किया गया। जिसकी सर्वप्रथम शुरुआत जिला उपायुक्त सिरमौर आर० के० गौतम के कार्यालय से डीसी को दोस्ती बैंड पहनाकर और हस्ताक्षर से की गई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और हस्ताक्षर कर चाइल्ड लाइन से दोस्ती का संदेश दिया। समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा इन्हे दोस्ती बैंड पहनाया गया और चाइल्ड लाइन से दोस्ती का संदेश की शुरू आत की गई। इसके बाद सिरमौर टीम
सहायक उपायुक्त (AC to DC) सिरमौर प्रियंका चन्द्रा से मिली और उन्हें भी दोस्ती बैंड पहनाया गया और उन्होंने हस्ताक्षर कर से अपनी सहमती जताई। इसके बाद चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम द्वारा जिला के विभिन्न विभाग जेसे Sec. DLSA सिरमौर, नाहन कोर्ट परिसर, तहसीलदार कार्यालय, जिला श्रम अधिकारी कार्यालय नाहन, जिला परिषद् अध्यक्षा, जिला सिरमौर नाहन
जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, उपनिदेशक शिक्षा विभाग कार्यालय (उच्च शिक्षा) और उपनिदेशक शिक्षा विभाग कार्यालय (प्रारम्भिक ) आदि कार्यालय मे यह अभियान चलाया। उसके बाद टीम द्वारा नाहन के दिल्ली गेट पर हस्ताक्षर चार्ट लगाकर अन्य लोगों को भी इस कैंपेन के बारे में जागरूक किया गया। सभी अधिकारीयों और नेताओं और नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।