Paonta Sahib: पैंशनर्स ने मांगा मंहगाई भत्ता ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पैंशनर्स ने मांगा मंहगाई भत्ता ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पैंशनर्स ने मांगा मंहगाई भत्ता

नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन, पढ़ें, किसे मिली कमान...

पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की बैठक डा. विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अहम विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में सरकार से अनुरोध किया गया कि 1-1-22 से देय 3%, व1-7-22 से 4% महगाई भत्ता, जो काफी समय से लम्बित है, उसे तुरंत जारी किया जाए। चिकित्सा बिलों की

अदायगी समय की जाए तथा फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पद्धति पर 1000/- प्रति माह किया जाए। पांवटा बस अड्डे पर नवीनीकृत समय सारिणी लगायी जाए। सरकार से अनुरोध किया गया कि चिकित्सा टैस्टों की दर सरकार द्वारा निर्धारित अस्पतालों में बढ़ती जा रही है तथा देय दर पुरानी चलती रहती है इसे भी, समय समय पर संशोधित किया जाना चाहिए। नई कार्य कारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष डॉ. विपन कालिया, डॉ. टी. पी. सिंह महासचिव, सुन्दर लाल मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष

अनिता चड्ढा, वित्त सचिव इन्द्र पाल सिंह वालिया, संगठन सचिव शान्ति स्वरूप गुप्ता, सह सचिव डॉ. सुशील कुमार, स्टेट डैलिगेट मो. इकबाल खान बनाये गए। नयी कार्यकारिणी ने पहले की कार्यकारिणी से निवर्त होने पर उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। विशेष रूप से लखबीर सिंह जिन्होंने वित्त सचिव के रूप में सराहनीय कार्य किया। बैठक में डॉ. विपन कालिया, डॉ. टी.पी. सिंह, लखबीर सिंह, डॉ राकेश बेदी, बलबीर सिंह , डॉ पी.एन. गुप्ता, एम. आई. खान, भूपेंद्र नेगी, रणजीत सिंह, एन. एस. सैनी, एम. एल. गुप्ता, डॉ पी. सी. शर्मा, सुन्दर लाल मेहता, इन्द्र पाल सिंह वालिया, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुधा कालिया, अरुण शर्मा, रजनीश शर्मा, मधुबाला बेदी, डॉ. ज्ञान चंद शर्मा, अनीता चड्ढा, डॉ के. के. चड्ढा, डॉ सुशील कुमार, सतपाल, चतर सिंह व वाई. के. जमवाल आदि मौजूद रहे।