ईडी मामले को लेकर नाहन में सड़कों पर उतरी कांग्रेस ddnewsportal.com
ईडी मामले को लेकर नाहन में सड़कों पर उतरी कांग्रेस
केंद्रीय जाँच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप,
अग्निपथ योजना का भी जताया विरोध।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी मामले में कारवाई को लेकर नाहन में आज सिरमौर जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। सिरमौर कांग्रेस के बड़े नेता जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह की अगुवाई में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ED द्वारा कार्रवाई की जा रही है उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र
सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है देश प्रदेश में जनता महंगाई की मार से जूझ रही है वहीं लगातार बेरोजगारी भी बढ़ रही है। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए इसका भी विरोध जताया है। कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर ने यह भी कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है और कांग्रेस की मांग कर रही है कि पूर्व की भांति ही सेना में भर्तियां हो उन्होंने कहा कि देशभर में इस योजना का विरोध हो रहा है ऐसे में एक बार फिर केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।