Paonta Sahib: पेंशनर्स डे पर सम्मान और गेम्स का आयोजन, 90 वर्षिय बीएस भटारा सहित ये हुए सम्मानित... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पेंशनर्स डे पर सम्मान और गेम्स का आयोजन, 90 वर्षिय बीएस भटारा सहित ये हुए सम्मानित...
अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष पर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब इकाई ने यहां के पाल हवेली में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे लगभग 45 सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सतीश गोयल अध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स बतौर मुख्य अतिथि के रुपमें मौदहे। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्यों का अपने क्षेत्र में लम्बा अनुभव रहा है। इसका लाभ समाज को मिलना चाहिए। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स हमेशा संस्था के किसी भी कार्यक्रम में हर समय सहयोग का आश्वासन देता है।
इस अवसर पर 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बी एस भटारा को सम्मानित किया गया।
साथ ही बी एस भटारा के हाथों 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके टी पी सिंह, एन एस सैनी, एन डी सरीन, ज्ञान चन्द शर्मा को सम्मानित किया। साथ ही 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लखबीर सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुछ इन्डोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें पोट शोट में प्रथम के एल चौधरी, द्वीतीय टी पी सिंह, तृतीय लायक राम रहे। जिग जैग वाक में प्रथम सुधा कालिया, द्वितीय उपासना, तृतीय के एस चौधरी रहे।
युगल टिप टैप में प्रथम डा विपन कालिया और सुधा कालिया तथा द्वितीय इंदु पाल व जवाहर सिंह पाल रहे। नियमित बैठकों में भाग लेने वालों में प्रथम सतपाल, द्वितीय एन डी सरीन व तृतीय बी एस नेगी रहे।
महासचिव टी पी सिंह ने गत वर्ष में किये गए कार्यों की जानकारी दी। सभी सदस्यों को धन्यवाद करते हुए आयोजन का समापन किया व सहभोज किया। इस मौके पर शांति स्वरूप गुप्ता, सुन्दर लाल महेता, डाॅ विपन कालिया, डाॅ सुधा कालिया आदि भी मौजूद रहे।