वीरभद्र सिंह मजदूरों के हितों की करते थे रक्षा- प्रदीप चौहान- ddnewsportal.com

वीरभद्र सिंह मजदूरों के हितों की करते थे रक्षा- प्रदीप चौहान- ddnewsportal.com

वीरभद्र सिंह मजदूरों के हितों की करते थे रक्षा

मजदूर नेता प्रदीप चौहान बोले; हमेशा रहे मजदूर-कामगार हितैषी, उद्योगों मे हिमाचलियों को रोजगार देने मे रही अहम भूमिका। 

जिला सिरमौर का मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी शख्सियत लाखों वर्षो बाद जन्म लेती है जो मर कर भी अमर हो जाती है। प्रदीप चौहान ने

कहा कि प्रदेश के 6 बार के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह गरीब और मजदूर वर्ग का हमेशा ध्यान रखते थे। कामगारों के हितों की सदैव रक्षा करते थे। जब भी उनके पास गरीबों और मजदूरों के शोषण की कहीं से भी शिकायत मिलती थी तो वह त्वरित कार्यवाही करते थे। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यकाल मे स्पष्ट निर्देश दे रखे थे कि यदि कहीं पर उद्योग या अन्य स्थानों पर मजदूर वर्ग का शोषण हुआ तो खेर नही होगी। यही कारण था कि

उनके मुख्यमंत्री रहते मजदूर वर्ग सदा खुश रहा। प्रदीप चौहान ने कहा कि वह वीरभद्र सिंह ही थे जिन्होंने प्रदेश मे कामगारों को सम्मानजनक दिहाड़ी दिलवाई और प्रदेश के उद्योगों मे 70 प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार देने के नियम बनाए। ताकि प्रदेश के लोगों को अपने ही प्रदेश मे काम मिल सके। मजदूर वर्ग भी आज उनके निधन पर गहरे सदमे मे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।