Paonta Sahib: पुलिस के बाद अब आर्मी भर्ती में कालिंदी एकेडमी का जलवा, 30 से अधिक कैंडिडेट अग्निवीर चयनित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पुलिस के बाद अब आर्मी भर्ती में कालिंदी एकेडमी का जलवा, 30 से अधिक कैंडिडेट अग्निवीर चयनित ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पुलिस के बाद अब आर्मी भर्ती में कालिंदी एकेडमी का जलवा, 30 से अधिक कैंडिडेट अग्निवीर चयनित

पाँवटा साहिब में कड़ी मेहनत के बूते कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करवाने में नित नये आयाम स्थापित कर रही कालिंदी अकादमी ने पुलिस भर्ती के बाद अब अग्निवीर (आर्मी) भर्ती में भी अपनी मेहनत की छाप छोड़ी है।

बांगरण चौक के पास स्थित इस अकादमी से कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे 65 से अधिक अभ्यर्थियों ने इसी सत्र मे अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास की थी, जिसमें से 30 से अधिक कैंडिडेट अग्निवीर चयनित हुए है। 

अकादमी के संस्थापक हरीश ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से कालिंदी अकादमी के छात्र छात्राओं ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। कंपीटेटिव परीक्षा का स्तर हर साल बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कालिंदी अकादमी में टीजीटी, जेबीटी कमीशन, अग्निवीर, कांस्टेबल, पटवारी और SSC की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि अढाई वर्ष पहले अकादमी खोली है और आगे आने वाली भर्ती में भी ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी चयनित हो पाए यह हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनकी शिक्षा के प्रति लगन को दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में भी अच्छे परिणाम दिए जायेंगे।