भरली काॅलेज की छात्राएँ गरजी- मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने दिया समर्थन ddnewsportal.com

भरली काॅलेज की छात्राएँ गरजी- मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने दिया समर्थन ddnewsportal.com

भरली काॅलेज की छात्राएँ गरजी 

काॅलेज के नये भवन मे कक्षाएँ शुरू न करने पर प्रदर्शन, मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भी किया समर्थन।

पांवटा साहिब के आंजभोज स्थित भरली काॅलेज की छात्राओं ने नया काॅलेज भवन में कक्षाएं शुरू न करने पर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने सरकार के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाते हुए नये भवन मे कक्षाएँ शुरू करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने वायदा किया था कि सितंबर माह तक नये भवन मे कक्षाएँ शुरू कर दी जाएगी लेकिन अभी तक

कक्षाएं शुरू नही की गई है। सिर्फ बहानेबाजी चल रही है कि पानी और फर्नीचर आदि अभी उपलब्ध नही हुआ है। पांच वर्ष से अधिक का समय होने को है लेकिन सरकार एक भवन तक नही बना पा रही। विद्यार्थियों को स्कूल भवन के दो कमरों मे बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं मजदूर नेता मजदूर नेता एवं जोन अध्यक्ष भगानी प्रदीप चौहान ने भी छात्रों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भरली में क्लास नहीं लग रही है। जल्द ही सरकार को इनकी मांगों को गौर फरमाना चाहिए। इलाके के बच्चे पढ़ने के लिए परेशान है और सरकार गहरी नींद सोई हुई है।जब बिल्डिंग बन

कर तैयार हो चुकी है तो वहां पर पढ़ाई क्यों नहीं हो रही है। इलाके के बच्चों के भविष्य के साथ अनदेखी न की जाए। वह इस मांग मे पूरी तरह से बच्चों के साथ है। और यदि कोई भी संघर्ष  करना पड़ा तो उनका साथ कंधे से कंधा मिला कर दिया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेताया है कि अभी भी वक्त है। अपनी गहरी नींद से उठे और बच्चों की आवाज सुने।