यहाँ तैयार होंगें स्वयंसेवी- ddnewsportal.com
यहाँ तैयार होंगें स्वयंसेवी
स्कूल मे शुरू हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेश कुमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य रा व मा वि कफोटा के द्वारा किया गया। इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कोविड-19 नामक महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी नियमों का पालन करते हुए विद्यालय परिसर में ही शिविर लगाया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक रमेश तोमर ने योजना के इतिहास, महत्व
और स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना की शुरुआत महात्मा गांधी की के जन्मशती वर्ष 1969 में हुई। योजना के उद्देश्य पर बात करते हुए अजय कंवर ने बच्चों को जीवन में दूसरों के प्रति सेवा भाव हेतु हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। इस सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के शुभारंभ समारोह के मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर ने विस्तार से योजना के ध्येय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "मैं नहीं,आप" की अवधारणा और "सेवा परमो धर्म:" को ध्येय वाक्य मानने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना भविष्य के वैभवशाली भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रत्येक राष्ट्रीय स्वयंसेवक को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद स्वयं को राष्ट्र व समाज की सेवा में आहूत कर देना
चाहिए। उन्होंने बताया कि वेदों में वर्णित मनुष्य जीवन के चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष जीवन का आधार हैं। इसलिए अर्थ का अर्जन भी धर्मसम्मत और आवश्यकता के अनुसार ही होना चाहिए। साथ ही पितृ ऋण, ऋषि ऋण और देव ऋण के प्रति सजग रहते हुए धर्म से अर्जित अर्थ का प्रयोग समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के मुख्य अतिथि सुरेश चौहान ने योजना की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्रवक्ता अर्थशास्त्र कबूल पुंडीर, सह कार्यक्रम समन्वयक श्यामा तोमर, प्रवक्ता अंग्रेजी राम लाल, प्रवक्ता हिंदी सुभाष चौहान, मोहन सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दाता राम शर्मा आदि मौजूद रहे।