शिलाई: छात्रों की विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने को लेकर कॉलेज के प्रयास, मानव शारीरिकी पर व्याख्यान... ddnewsportal.com

शिलाई: छात्रों की विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने को लेकर कॉलेज के प्रयास, मानव शारीरिकी पर व्याख्यान... ddnewsportal.com

शिलाई: छात्रों की विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने को लेकर कॉलेज के प्रयास, मानव शारीरिकी पर व्याख्यान...

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के विज्ञान प्रसार क्लब ने जूलॉजी विभाग के सहयोग से छात्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से मानव शारीरिकी पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान प्रसार क्लब के संयोजक डॉ. संसार चंद के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने मंच का संचालन किया और श्रोताओं को व्याख्यान के मुख्य विषय से अवगत

कराया। यह व्याख्यान सुश्री रीबा, सहायक प्रोफेसर, जूलॉजी विभाग द्वारा दिया गया। उन्होंने श्रोताओं को मानव शरीर में जीवन के लिए आवश्यक बुनियादी शारीरिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। सुश्री रीबा ने सरल और स्पष्ट ढंग से मानव श्वसन तंत्र, पाचन तंत्र, और तंत्रिका तंत्र जैसे प्रमुख प्रणालियों के साथ-साथ कोशिकीय जीवविज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों को समझाया। यह व्याख्यान बहुत ही सूचनात्मक रहा और इसमें लगभग 60 छात्रों के साथ-साथ संकाय और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भाग लिया। व्याख्यान का समापन महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. अजय सिंह के समापन टिप्पणी और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।