Paonta Sahib: महानवमी पर रोटरी क्लब ने 9 कन्याओं को भेंट की साइकिल, इन्होंने किया सहयोग... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: महानवमी पर रोटरी क्लब ने 9 कन्याओं को भेंट की साइकिल, इन्होंने किया सहयोग...
समाज सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने महानवमी के अवसर पर पाँवटा साहिब की 9 जरूरतमंद कन्याओं को साइकिल भेंट की। क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल और महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता ने बताया कि जैसा कि पहले से कार्यक्रम तय

हुआ था कि नवरात्र के मौके पर क्लब नौ कन्याओं को साइकिल भेंट करेगी। 2-2 साइकिल क्लब के सदस्य सुमित गोयल, अरुण गोयल, दीपक गोयल और नवीन अग्रवाल ने भेंट की जबकि एक साइकिल निर्मल अत्री ने प्रदान की। इनमें तीन छात्राएं कोटड़ी व्यास स्कूल की, तीन कन्या पाठशाला पाँवटा साहिब की, एक

पुरुवाला स्कूल की, एक बहराल स्कूल की तथा एक छात्रा संतोषगढ़ स्कूल की शामिल है। इस मौके पर रोटेरियन अरुण गोयल, एनपीएस सहोता, राहुल गर्ग, राकेश गर्ग, महेश खुराना, अभय शर्मा, चारु गोयल और परीक्षित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।