HP Weather Update: मुड़कर आएगी बरसात, राज्य में तीन दिन मौसम रहेगा खराब, जानिए कब से येलो अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: मुड़कर आएगी बरसात, राज्य में तीन दिन मौसम रहेगा खराब, जानिए कब से येलो अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में बारिश फिर मुड़कर आ रही है। भारी तबाही के बाद और मॉनसून के राज्य से विदा होने के बाद भी प्रदेश में तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 1 से 3 अक्तूबर तक मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 4 से 6
अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 4 अक्तूबर को प्रदेश के सभी हिस्सों में, 5 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर जबकि 6 अक्तूबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में तेज धूप खिलने से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला। तापमान मे बढौतरी भी हुई। विशेषकर दून व मैदानी क्षेत्र तपने लगे है।