आयोग सफेद हाथी....... 24 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

आयोग सफेद हाथी.......  24 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

आयोग सफेद हाथी.......

24 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

किन्नौर से सिरमौर एक, चुनावी मौसम के आनंद, भाजपा की सोंच, तीन ट्रैकर की मौत, 529 TGT रैगुलर, ऊर्जा मंत्री बोले धन्यवाद, हिमाचल को स्थान, लडकियों के चौके-छक्के, मेले मे स्पोर्टस, करवा क्वीन, दिव्यांग को लाभ, बर्फ ही बर्फ और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


स्थानीय (सिरमौर)

1- सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु।

पांवटा साहिब मे करवाचौथ का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां सुहागिन स्त्रियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा वहीं देर शाम चांद निकलने के बाद पूजा की। सुहागिन स्त्रियों ने छलनी से चांद का दीदार कर अपने पति की सलामती और लंबी आयु की कामना की। गुरू की नगरी पांवटा साहिब और शिलाई सहित छोटे छोटे गांव मे भी इस पर्व पर सुहागिन

स्त्रियों ने पूरे दिन उपवास रखा। शाम को पूजा की और रात को 8:17 बजे के बाद चांद का दीदार कर विधि विधान के साथ करवाचौथ का व्रत खोला। अब चार दिन बाद यानि अहोई अष्टमी को भी महिलाएं बेटे की लंबी आयु के लिए इसी तरह का कठिन व्रत रखती है। उधर, हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी देवीनगर पांवटा साहिब मे भी उत्तर भारत का पवित्र एवं प्रसिद्ध त्यौहार करवा चौथ बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हाऊसिंग बोर्ड में महिलाओं ने पति पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक करवा चौथ के पर्व को कोविड-19 की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मनाया।संक्रमण के विकट काल पर आस्था ने जीत हासिल की। इस अवसर पर पंडित जी ने करवे की कथा सुना कर पति पत्नी के सात जन्म के बन्धन का महत्व बताया। 

2- सचिन ओबराॅय और अन्य गो भक्तों के अनशन तोड़ने पर ऊर्जा मंत्री ने जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पांवटा साहिब में मंगलवार से गौवंश रक्षा को लेकर अनशन पर बैठे लोगों का सरकार के आग्रह पर प्रशासन के माध्यम से अनशन तोड़ने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने गौवंश रक्षा को लेकर अनशन पर बैठे लोगों को आश्वाशन दिया है कि उनकी माँगो को जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौ माता के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। इस दौरान उनका एक वीडियो बयान भी जारी हुआ है जिसमे उन्होंने विशेष रूप से गो सेवक सचिन ओबराॅय का अनशन तोड़ने पर धन्यवाद व्यक्त किया है। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गौ सेवा के लिए 2019 में आयोग

बनाया है, जिसके अन्तर्गत जिला सिरमौर में बेसहारा गौवंश के रखरखाव हेतु 13 गौशाला संचालित की जा रही हैं, जिनमें 1265 मवेशियों को रखने की क्षमता है। इन गौशालाओं में फिलहाल 1037 मवेशी रखे गए है जबकि इनमे 188 मवेशियों को रखने की क्षमता शेष है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश गौसेवा आयोग द्वारा जिला सिरमौर की गौशालाओं में पल रहे बेसहारा गोवंश के रख-रखाव के लिए लगभग 62 लाख रुपए कि राशि अगस्त 2020 से अगस्त 2021 तक अनुदान के रूप में दी गई है।

3- भाकियु ने लखीमपुर मे शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में शहीद हुए 5 किसानों की अस्थि कलश को आज यमुना घाट पांवटा साहिब में विधि विधान पूजा अर्चना और अरदास के बाद प्रवाहित किया गया। इस मौके पर छोटे से क्षेत्र के अलग-अलग गांव से किसान साथी पहुंचे। इस मौके पर भारतीय किसान

युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि गाय तथा किसान का सदियों पुराना रिश्ता रहा है। इसको और पुख्ता करने के लिए गौ सेवक भाई सचिन ओबेरॉय भी शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने यमुना घाट पर सम्मिलित हुए। इस दौरान घटना मे शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान दर्जनों किसान मौजूद रहे। 

4- हिमाचल का सूचना आयोग बन गया है सफेद हाथी: फैडरेशन

हिमाचल प्रदेश आरटीआई एक्टिविस्ट फेडरेशन की बैठक प्रधान राजेंद्र मोहन रमौल की अध्यक्षता में पांवटा साहिब के विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिसमें आरटीआई एक्टिविस्ट को आ रही कठिनाइयों के बारे में चर्चा हुई। बैठक में सभी ने एकमत से कहा कि आरटीआई एक्टिविस्ट की कोई सुनवाई हिमाचल प्रदेश आयोग द्वारा नहीं की जा रही है। आरटीआई एक्टिविस्ट बुरी तरह से हतोत्साहित है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस बैठक में यह

भी मुद्दा उठाया गया कि गत 3 साल से अब तक कोई भी एनुअल रिपोर्ट नहीं बनी है, जिसका विधानसभा में रखा जाना आवश्यक है। यही नहीं ब्यूरोक्रेट्स को जांच संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं आरटीआई एक्टिविस्ट को हर बात पर प्रताड़ित किया जाता है। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश सूचना आयोग के खिलाफ काफी गुस्सा नजर आया। सभी सदस्य एक मत है कि आयोग का काम सूचना उपलब्ध कराना है जबकि इसके विपरीत वर्तमान आयोग सूचना उपलब्ध कराना तो दूर नौकरी पेशा अधिकारियों को जिन्हें सूचना देने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, उनसे भी सूचना उपलब्ध नहीं करा रहा है। सभी ने एकमत से मांग की है कि वर्तमान कमीशन की जुडिशल इंक्वायरी की जाए, जिससे आरटीआई एक्टिविस्ट को अपनी लड़ाई लड़ने में आसानी हो। हैरानी की बात है कि वर्तमान सीआईसी ने अपने प्रोसीजर के कई निर्णय पलट कर सरकार के हित में किए हैं। एक वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि पिछले वर्ष भी संस्था ने पांवटा साहिब में मुख्य चुनाव आयुक्त व अन्य आयुक्तों को अपने वार्षिक अधिवेशन में बुलाया था जिसे लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। लेकिन ना तो मुख्य सूचना आयुक्त आएं और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि आया। यही नहीं आरटीआई कार्यकर्ताओं को उनकी अपील की सुनवाई के लिए शिमला बुलाया जाता है, जिसके लिए

आरटीआई कार्यकर्ताओं को जनित समस्याओं के लिए भी अपने खर्चे पर शिमला जाना पड़ता है। जबकि लोगों की समस्याओं की सुनवाई अपने अपने जिले में की जानी चाहिए जो कि जनहित की लड़ाई लड़ने वाले कब तक अपने खर्चे पर शिमला जाते रहेंगे और परेशान होते रहेंगे। क्योंकि मुख्य सूचना आयुक्त वह अन्य आयुक्तों को तो जहां मोटी मोटी तनख्वाह मिलती है। टीए डीए भी प्रचुर मात्रा में मिलता है। देखने में यह भी आया है कि कमीशन ने जितने भी निर्णय दिए हैं वह सभी जन सूचना अधिकारियों के पक्ष में ही दिए हैं। इसके विपरीत आरटीआई कार्यकर्ताओं को केबल हतोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि यह कानून जनता के अधिकारों के लिए बनाया गया था लेकिन रक्षक ही अब भक्षक बन गए हैं। आयोग का गठन भी सिर्फ इसलिए किया गया था कि लोगों को जो सूचना उपलब्ध ना हो तो वह कमीशन के माध्यम से सूचना आम व्यक्ति को मिल सके। एक केस में तो वसीयत कर्ता के डेथ सर्टिफिकेट के बिना ही भूमि वसीयत के नॉमिनी के नाम करने के आदेश आदेश तक पारित कर दिए। इस बैठक में प्रधान राजेंद्र मोहन रमौल, एमएस कैंथ, सी एस चौधरी, एनडी सरीन, हरशरण शर्मा, एम एल गुप्ता और इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

5- करवा-चौथ स्पेशल- पायल धीमान बनी करवा क्वीन।

रोटरी पांवटा सखी द्वारा करवा चौथ का त्योहार एवीएन रिज़ॉर्ट में धूमधाम से मनाया गया। जिसका संचालन रोटेरीयन शीतल गुप्ता ने किया। 70 महिलाओं ने इस आयोजन में भाग लिया। कुछ महिलाओं ने नृत्य और गायन की प्रतियोगिता में भाग लिया। उसके बाद तीन चार प्रतियोगिता खेल की भी खिलाई गयी, जिसमें सभी ने काफ़ी रुचि दिखाई। रोटरी पांवटा सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक और सचिव सोनिया भाटिया ने बताया ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा बढ़ता है और आपस के रिश्ते भी मज़बूत होते है। डॉक्टर नीना सबलोक ने बताया कि इस आयोजन मे करवा क्वीन का खिताब पायल धीमान को दिया गया। उप विजेता योगिता गोयल रही। इसी

तरह बेस्ट मेहंदी बबिता और बेस्ट ड्रेस विजैता प्रिया भल्ला रही। डॉक्टर नीना ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों से हमारी डिस्ट्रिक्ट 3080 दिवाली के मोके पर सियाचिन बॉर्डर पर सेना के जवानो के लिए मिठाई भेजती है। सेना के जवान हमारी रक्षा के लिए चोबिसो घंटे अपने परिवार से दूर हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते है। उनका दिवाली और होली का त्योहार बार्डर पर ही होता है। हमारे इस छोटे से उपहार के ज़रिए इस मिठाई के साथ साथ हम ईश्वर से सभी सेना के जवानों के स्वस्थ रहने की प्रार्थना भी करते है। आज यहाँ सभी महिलाओं ने भी  मिठाई भेजने में अपना सहयोग दिया। में इन सबका भी धन्यवाद करती हूँ। रोटरी पांवटा सखी की टीम ने पोंटिका से अंशुल गोयल का धन्यवाद किया जिन्होंने सभी के लिए किट उपलब्ध करवाई और ओरीफ़्लेम ने गिफ़्ट्स स्पॉन्सर किए। उनका भी धन्यवाद। साथ ही प्रोग्राम के मंच के संचालन के लिए डॉक्टर पायल और डॉक्टर इशा शर्मा का भी धन्यवाद। 

6- पांवटा की लड़कियां भी लगाएगी चौके-छक्के।

एचपीसीए की सौगात के कारण आब पांवटा साहिब की युवतियां भी चौके छक्के लगाने को बेकरार है। पांवटा साहिब मे खुले HPCA के पहले महिला प्रशिक्षण उप केंद्र (अकेडमी) मे प्रेक्टिस शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर जिला सिरमौर की पांवटा साहिब में पहली महिला क्रिकेट सब अकादमी में धूमधाम से मनाया गया। सिरमौर क्रिकेट संघ व अकादमी के प्रशिक्षुओं ने केक काट कर खूब जश्न मनाया। क्रिकेट के खिलाड़ियों ने एकत्र होकर मिठाई बांटी। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने कहा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए अध्यक्ष के रूप में देश व प्रदेश के धर्मशाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान दिया हैं। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हिमाचल के क्रिकेट खिलाड़ी अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रदेश में दर्जनों क्रिकेट अकादमी चल रही है। वहीं, रविवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के जन्मदिन पर पांवटा साहिब में पहली महिला सब क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में उपमंडल की एक दर्जन से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्रिकेट अकादमी में प्रतिदिन महिला क्रिकेट खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके लिए एक कोच की नियुक्ति भी की गई है। नेगी ने कहा कि जो भी युवतियां क्रिकेट खेलने की इच्छुक है वह कभी भी उनसे 9418088222 पर संपर्क कर सकती है। इस मौके पर क्रिकेट कोच गोपाल सिंगटा, अश्वनी राय, सुमित शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, पंकज शर्मा और दानिश मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

7- बेहड़ेवाला के दढ़ी साहिब गुरुद्वारे में आंखों की मुफ्त जांच का कैंप।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बाबा सुमेर सिंह ने जनसेवा के हित को सरोकार करते हुए अमर शहीद बलबीर के पैतृक गांव बेहड़ेवाला स्थित शहीदी स्थल के समीप गुरुद्वारा दढ़ी साहिब में प्रातः 10 बजे अमर शहीद की स्मृति में संजीवनी अस्पताल पांवटा साहिब के सौजन्य से आंखों का मुफ्त चेकअप कैंप आयोजित किया गया। प्रातः 9:00 बजे से ही दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों का आना निरंतर जारी रहा।

संजीवनी अस्पताल के डॉक्टरों व सहयोगीयों ने भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों की आंखों का मुफ्त में चेकअप किया। इस मौके पर संजीवनी अस्पताल की पूरी टीम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बाबा सुमेर सिंह तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, जीवन सिंह, करनेल सिंह, सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू, स्वर्ण जीत, तरुण गुरंग, तिलक राज, मोहन चौहान व स्थानीय ग्रामवासी तथा अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

8- जिला के हर गांव हर घर तक विधिक सेवा पहुंचाने का किया जा रहा है प्रयास: धीरू ठाकुर 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा जिला के हर गांव, हर घर तक विधिक सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला के दूरदराज व दुर्गम क्षेत्र बकरास, करू लवाना, बनौना, दाहन, चमैंनजी, काटली, कथार, बेला व बाली कोटि में लोगों को निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी दी गई। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव

धीरू ठाकुर ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पारिवारिक झगड़े, जमीनी विवाद, बुढ़ापा पेंशन तथा सड़क सुविधा जैसी गांव की विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर निपटारे के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों पर अमल करते हुए जिला में 2 अक्टूबर से विधिक जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर तथा अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को विभिन्न कानूनी पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को आई0ई0 सी0 सामग्री भी वितरित की जा रही है।

9- अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेले मे होंगे कबड्डी-वाॅलीबाल-बेडमिंटन: उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज ददाहू में आगामी अंतर्राष्ट्रीय रेणुका मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल व बैडमिंटन खेलों की प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों से संबंधित नियम एवं शर्तों को जल्द जारी किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दोसड़कानाहन से ददाहू कि सड़क व मेला मैदान

के आसपास की सभी सड़कों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के दौरान यातायात से संबंधित रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि इस बार रेणुका मेला में पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे और मेला क्षेत्र में सोलर लाइट्स लगाई जाएँगी। उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में 7 नवंबर से दुकानों के लिए प्लॉट आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह सहित रेणुका मेला बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।

10- 130 दिव्यांग ने लिया निशुल्क शिविर का लाभ।

पांवटा साहिब में रोटरी क्लब ज़ोन-12 के चार क्लबस ने मिलकर दिव्यांगों के लिए रोटरी क्लब के सौजन्य से  नि:शुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन ज्ञान चंद गोयल धर्मार्थ भवन में किया। असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर संजीव सहगल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में लगभग 130 दिव्यांग पंहुचे, जिन्हें पोलियो ग्रस्त हेतु केलिपर, व्हीलचेयर्स, कान की 13 मशीन, बैशाखियां आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए। शिविर में भाग लेने वाले पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया, जिन्हें अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड व एक अन्य पहचान का दस्तावेज

तथा दिव्यांग प्रमाण-पत्र दिया। कैम्प में बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने कोरोना की वैक्सीन का भी प्रबंध कर दिया, जिस कारण जिन्हे वैक्सीन नहीं लगी थी ऐसे को पंजीकृत कर 50 लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई। विश्व पोलियो दिवस पर इस शिविर को रोटरी पांवटा साहिब, रोटरी पांवटा सखी, रोटरी नाहन और रोटरी नाहन सिरमौर हिल्ज़ के सोजन्य से आयोजित किया गया। शिविर की सारी देख-रेख डॉक्टर सुरेश सबलोक और डॉक्टर प्रवेश सबलोक ने की। शिविर के संयोजक यशपाल धीमान रहे। रेजिस्ट्रेशन का काम अनिल सैनी, राकेश रहल और महेश खुराना ने सम्भाला। खाने और लंगर की व्यव्स्था अरुण गोयल और एनपीएस सहोता ने की। रोटरी क्लब के प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा, राकेश थापा और भविष्य गौतम ने अंबाला से आए डाक्टर्ज़ की मरीज़ों को देखने में मदद की। इस कैम्प में असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, अरुण शर्मा, योगिता गोयल, कविता गोयल, नवदीप कौर, शांति स्वरूप गुप्ता, राकेश गर्ग, एनपीएस नारंग, सुमेश वर्मा, अरविंद मारवाह सहित अन्य मेम्बर्ज़ और रोटरी क्लब नहान के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। 


(हिमाचल)

1- पूरा हिमाचल किन्नौर से सिरमौर तक एक: जयराम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आनी विधानसभा के शवाड़ में आयोजित जनसभा मे कांग्रेस पर तीखा हमला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में लोगों के मुफ्त इलाज के लिए हिमकेयर योजना चलाई। इस योजना के माध्यम से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त उपचार हुआ गया। कांग्रेस इसे काम नहीं मानती। क्षेत्रवाद को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की हालत पूरे देश में खराब है। आने वाले कई सालों तक कांग्रेस बिल्कुल खत्म

है। यह इसलिए क्योंकि लोगों को अब कांग्रेस की सच्चाई पता है। इनके पास न तो नेता है ना ही नेतृत्व। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री तो मंडी-मंडी ही कहते रहते हैं। मेरे लिए मंडी का मतलब पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र से है। क्षेत्रवाद तो तब होता था जब हरी टोपी पहन कर ही काम हो जाते थे। जो टोपी हमारी संस्कृति की पहचान है, उसका भी राजनीतीकरण कर दिया था। आज पूरा पूरा हिमाचल किन्नौर से सिरमौर तक एक है। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि करवा चौथ का व्रत होने के बावजूद बड़ी महिलाओं की उपस्थिति यहां ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने इन सभी महिलाओं और सभा में मौजूद लोगों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, हमने अपनी सरकार को गरीबों के लिए समर्पित किया है। 

2- चुनावी मौसम मे आनंद लेने हिमाचल आते है शर्मा: रणधीर

कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा के मोदी सरकार पर दिए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल से सांसद होने के बावजूद कभी आनंद शर्मा को हिमाचल की याद नहीं आती। वह चुनावी मौसम में हिमाचल में आनंद लेने आते हैं। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा की हिमाचल के लिए एकमात्र यही उपलब्धि है कि उन्होंने कांग्रेस में अपनी तरह हवाई नेता तैयार किए हैं, जो प्रधान का चुनाव तक नहीं लड़ सकते। रिज स्थित होटल आशियाना में प्रेस वार्ता में रणधीर शर्मा ने कहा कि आनंद शर्मा बताएं कि तीन बार राज्यसभा सांसद

और केंद्र में मंत्री रहने के दौरान उन्होंने हिमाचल के लिए क्या योगदान दिया। प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा था, तब कहां थे। आनंद शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने से पहले राजनीति की ट्यूशन लगवाने की सख्त जरूरत है। महंगाई को लेकर रणधीर शर्मा ने आनंद शर्मा को याद दिलाया कि वह केंद्र में मंत्री थे, तब महंगाई में उछाल के लिए अंतरराष्ट्रीय कारणों को जिम्मेदार बताते थे। जो आनंद शर्मा आज तक एक भी चुनाव नहीं जीते, वह पांच से छह बार विधायक बनने वाले भाजपा नेताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं। वह कांग्रेस के वंशवाद की राजनीति में फंसे हैं और अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दिए गए हैं। 

3- प्रतिभा सिंह पर टिप्पणी भाजपा की रूढ़िवादी सोंच: अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रतिभा सिंह पर की गई टिप्पणी रूढ़ीवादी सोच का परिणाम है और यह महिलाओं का अपमान है। किसी के चले जाने पर ऐसी टिप्पणी तो कोई अपने दुश्मनों पर भी नहीं करता है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है। ऐसा करके प्रतिभा का ही नहीं, बल्कि इतने साल प्रदेश

के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का भी अपमान किया है। इस टिप्पणी का जवाब भाजपा को अब लोग ही देंगे। वह मंडी मे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि द्रंग के भाजपा के लोग रूढ़ीवादी विचार के हैं, जो पुराने विचारों के मुताबिक महिला को घर में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में भी एक भाजपा विधायक की मृत्यु हुई थी। उसके बाद भाजपा ने इस नेता की पत्नी को टिकट दिया था, तब भाजपा को मातम याद नहीं आया। अब तो भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती भी कहने लग पड़े हैं कि प्रतिभा सिंह के लिए यह समय ठीक नहीं था चुनाव लड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता महिला पर हमला करने की बजाय मुद्दों पर बात करें। 

4- किन्नौर के सांगला मे तीन ट्रैकर की मौत, 19 रेस्क्यू।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के सांगला में एक हादसा पेश आया है। रोहड़ू के जांगलिख से सांगला ट्रैक पर निकले 22 सदस्यीय दल के तीन ट्रैकर की मौत हो गई। 12 लोग मुंबई के और एक दिल्ली का है। 7 पोर्टर उत्तराखंड के और 2 गाइड रोहड़ू के हैं। रोहड़ू के जांगलिख से निकलते ही मौसम खराब

होने पर 4696 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बुरन पास में यह सभी फंस गए। इसके बाद फंसे लोगों ने 112 हेल्पलाइन पर संपर्क किया गया और फिर रात 12 बजे बचाव दल मौके पर पहुंच पाया। भारी बर्फबारी के कारण राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। बताया जा रहा है कि तीन शव करीब चार फीट बर्फबारी में दबे हैं जिन्हें अभी तक नहीं निकाला जा सका है। मौसम खुलने के बाद शवों को बर्फ से बाहर निकाला जा सकेगा। दल के अन्य सभी सदस्यों को रातभर चले बचाव अभियान में सुरक्षित निकाल लिया गया है।

5- हिमाचल मे बर्फबारी से बढ़ी ठंड और मुसीबत।

हिमाचल प्रदेश में रविवार को येलो अलर्ट के बीच बारिश और बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई, जो शाम तक चल रही थी। रोहतांग दर्रा में 30 सेंटीमीटर, अटल टनल के नॉर्थ पोटल में 5 सेंटीमीटर, सिस्सू में 5 सेंटीमीटर, गोंधला में 10 सेंटीमीटर, कोकसर में 12 सेंटीमीटर, बारालाचा में 30 सेंटीमीटर, केलांग में

चार सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है। शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और बाकी जिलों में बारिश का दौर जारी है। बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद हो गई है। रोहतांग के लिए सभी परमिट रद्द कर दिए हैं। मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए आम नागरिकों और सैलानियों से आग्रह किया है कि वे अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों की ओर न जाएं। 

6- प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 529 टीजीटी नियमित।

हिमाचल प्रदेश मे प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 529 टीजीटी (ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर) आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल को 3 साल के अनुबंध कार्यकाल के बाद नियमित किया गया है। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने नियमित हुए शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को वैरीफाई करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित स्कूल के हैडमास्टर और प्रधानाचार्य नियमित हुए शिक्षकों के उक्त सभी दस्तावेज चैक करेंगे। उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश के विद्यालयों में अनुबन्ध पर नियुक्त 529 अध्यापको को रेगुलर करने के लिए सभी शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का इस कोविड काल मे बच्चों को शिक्षा देने में अहम योगदान रहा है। जब कभी भी भविष्य में इस कोविड काल को याद किया जाएगा, तब अध्यापको के सराहनीय प्रयासों को नमन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने सभी अध्यापको को बधाई देते हुए आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

7- डाॅ जे पी सिंघल अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के घोषणा करने और सभी पदाधिकारियों को नए दायित्व देने के लिए शुभकामनाएं दी है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने अखिल भारतीय पदाधिकारियों राष्ट्रीय

कार्यकारिणी में स्थान बनाने के लिए बधाई दी है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर डॉ जे पी सिंघल (पूर्व कुलपति) केंद्र राज्यस्थान, महामंत्री शिवानन्द सिन्दनकेरा केंद्र कर्नाटक, संगठन मंत्री महेंद्र कपूर और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत संगठन मंत्री पवन मिश्रा को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव माध्यमिक स्वर्ग में स्थान मिला है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हिमाचल प्रदेश को कार्यकारिणी में स्थान देने के लिए आभार व्यक्त करता है। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने पवन मिश्रा को राष्ट्रीय सचिव बनने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी है।


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ दबोचा एक।

पांवटा साहिब पुलिस ने प्रतिबंधितनशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम जब फील्ड मे गश्त पर थी तो उन्हें खबर मिली कि एक युवक जिसका नाम सोहेल राजा निवासी गांव भगवानपुर पो0ओ0 पुरवाला तह0 पांवटा साहिब बातापुल चौक पर नशीले कैप्सूल बेचने की फिराक में है। सूचना पर एएसआई की अगुवाई मे टीम बातपुल चौक पहुंची, जहां सूचना के अनुसार

सामने सड़क पर नजर आ रहे युवक के पास जाकर उसका नाम और पता पूछा। उसने अपना नाम सोहेल राजा निवासी गांव भगवानपुर व उम्र 20 वर्ष बताया।गवाह की मौजुदगी मे उसके हाथ मे पकड़े कैरी बैग में रखी वस्तु बारे पूछा गया तो उपरोक्त युवक कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाया। आरोपी के दाहिने हाथ में पकड़े कैरी बैग को खोल कर चैक किया गया तो चैक करने पर कैरी बैग के अंदर एक अन्य लिफाफे मे खुले केप्सूल प्रत्येक पर मार्का PYN-SPAS PLUS अंकित पाया गया। बरामद कैप्सूल पर अंकित मार्का PYN-SPAS PLUS में प्रतिबंधित साल्ट DEXTRO PRO POXYPHENE पाया गया। पूछने पर आरोपी सोहेल राजा अपने कब्जा में रखे कैप्सूल बारे कोई डॉक्टर की पर्ची, लाइसेंस/ परमिट पेश पुलिस न कर सका। बरामद कैप्सूल की गिनती करने पर कुल संख्या 210 पाई गई व तोलने पर इसका वजन 136 ग्राम पाया गया। आरोपी सोहेल राजा द्वारा अपने कब्जे मे प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल रखाना जुर्म जेर धारा 22-61-85 ND&PS ACT की जद मे आना पाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

2- यमुना मे डूबे अज्ञात का शव बरामद।

पांवटा साहिब मे यमुना स्नानघाट के पास नदी मे डूबे अज्ञात व्यक्ति का शव गौताखोरों ने बरामद कर लिया है। करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक बीती शाम को पांवटा साहिब में एक युवक के यमुना नदी में डूबते हुए देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अज्ञात युवक को तलाश लिया है। पांवटा साहिब की यमुना नदी के किनारे खड़े युवाओ ने बताया की यमुना घाट के सामने वाले घाट पर एक व्यक्ति डूबता हुआ देखा गया है। जिसके बाद एसडीएम विवेक महाजन ने गोताखोरों की टीम को युवक की ढूंढने के निर्देश दिए थे। गोताखोरों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। लगातार 24 घंटे सर्च ऑपरेशन करने के बाद व्यक्ति की लाश नदी के बीचों बीच गोताखोरों द्वारा बरामद हुई। हालांकि शव को ढूंढने में मौसम के खराब होने की वजह से काफी परेशानियों  का सामना करना पड़ा , लेकिन फिर भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा। जिसके फलस्वरूप शव को 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को गोताखोरों द्वारा दी गई, जिसके बाद डीएसपी बीर बहादुर ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। हालांकि अभी अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
मौके पर मौजूद पुलिस जवानों का कहना है कि एक व्यक्ति अज्ञात युवक के साथ था जो शायद डर की वजह से भाग गया। इस दौरान गोताखोरों में प्रदीप, राकेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज कश्यप, नरेश कुमार, जीत सिंह आदि शामिल रहे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया।

3- 18 वर्ष के युवक ने मीट की दुकान मे फांसी लगाकर की आत्महत्या।

पांवटा साहिब के शुभखेड़ा मे दुकान मे देवीनगर के एक 18 वर्षिय युवक ने फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। व्यक्ति यहां वार्ड नंबर 10 का रहने वाला था। वह किसी कारण से परेशान चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी वार्ड नं 10 देवीनगर ने दुकान मे फांसी लगा ली। मनीष शुभखेड़ा मे मीट की दुकान पर काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी जीतराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस टीम ने घर की तलाशी लेने के साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नही लग पाया है। ड्यूटी पर तैनात डाॅ स्पर्श सैनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस के माध्यम से शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने घटना की पुष्टि की है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-