Paonta Sahib: बुधवार को जे सी जुनेजा अस्पताल में बैठेंगे न्यूरोलोजिस्ट डाॅ निशित सावल, इन गंभीर बीमारियों के उपचार को ले सकते हैं परामर्श... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बुधवार को जे सी जुनेजा अस्पताल में बैठेंगे न्यूरोलोजिस्ट डाॅ निशित सावल, इन गंभीर बीमारियों के उपचार को ले सकते हैं परामर्श...
पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल में बुधवार 16 जुलाई को न्यूरोलोजिस्ट डाॅ निशित सावल अपनी सेवाएं देने फोर्टिस अस्पताल से पहुंचेंगे।अस्पताल प्रबंधन की तरफ से प्रभारी डाॅ संजीव सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि फोर्टिस अस्पताल मोहाली द्वारा पाँवटा साहिब में सिर दर्द एवं दिमाग की अन्य बीमारियों संबंधी ओ.पी.डी. में डाॅ. निशित सावल DM Neurology (AIIMS, New Delhi)
Ex-Asstt. Professor - Neurology (IGMC, Shimla)
Senior Consultant - Neurology Fortis Hospital, Mohali, जे.सी. जुनेजा अस्पताल सूरजपुर में बुधवार 16 जुलाई को अपनी सेवाएं देंगे।

सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक मरीज सिरदर्द (माइग्रेन, टेंशन और तनाव वाला सिरदर्द एवं अन्य किसी भी प्रकार का सिर दर्द, मिर्गी या दौरे की समस्या (सभी उम्र की मिर्गी), लकवा / स्ट्रोक /अधरंग / मस्तिष्क आघात, भूलने की बीमारी (डिमेंशिया), नसों की मांसपेशियों की बीमारी, हाथों व पैरों का कांपना (पार्किनसन्स, ट्रेमर, इत्यादि), बच्चों एवं बड़ो की मानसिक मंदता, पीठ या कमर का दर्द, सरवाइकल या डिस्क की समस्या आदि बीमारियों के लिये परामर्श लें सकते हैं। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से स्थानीय लोगों को घर के नजदीक यह सुविधा दी जा रही है जिसका उन्हे लाभ उठाना चाहिए।
