Paonta Sahib: पहली शिक्षिका माँ कार्यक्रम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पहली शिक्षिका माँ कार्यक्रम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु, राज्य समन्वयक माया राम शर्मा ने दी ये खास जानकारी...
समग्र शिक्षा द्वारा पहली शिक्षिका माँ कार्यक्रम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कन्या पाठशाला पाँवटा साहिब के सभागार में शुरू किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरुणा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पाँवटा साहिब की केंद्रीय मुख्य शिक्षिका
कविता शर्मा, कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर पूर्ण तोमर, राज्य स्त्रोत समन्वयक मायराम शर्मा व खत्री राम तोमर, प्रथम से सुनीता तोमर कार्यशाला में उपस्थित रहे। पहले शिक्षा कार्यक्रम में कफोटा, सतौन, माजरा, पाँवटा साहिब और खोडोवाला खंड से लगभग 40 से अधिक पूर्व प्राथमिक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की माताओ ने भाग लिया। स्रोत व्यक्ति मायाराम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे हैं बच्चों की माताओं को खेल खेल के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भाषा विकास किस तरह से किया जा सकता है, उसके लिए तैयार करना है। बच्चों की पहली शिक्षिका माँ होती है इसलिए माताओ को पंचकोष के बारे में जानकारी प्रदान करना अति आवश्यक है।
समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश और एससीईआरटी सोलन द्वारा यह हिमाचल प्रदेश में पहली शिक्षिका माँ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत पूर्व प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने वाली समस्त माताओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के लिए तैयार करना है।