Paonta Sahib- यहां स्कूल परिसर में बन रहा जोहड़ ddnewsportal.com
Paonta Sahib- यहां स्कूल परिसर में बन रहा जोहड़
विद्यार्थियों को आ रही दिक्कत, पूर्व उप प्रधान ने खोला मोर्चा, जल्द समाधान न हुआ तो उठाएंगे सख्त कदम।
पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के प्राईमरी स्कूल मेहरूवाला बारिश के बाद जोहड़ मे तब्दील हो जाता है। जिससे बच्चों को भारी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत भंगानी के पूर्व उप प्रधान पृथ्वी चंद ने समस्या को देखते हुए विभाग और प्रशासन को दिक़्क़त जल्द हल करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूल मैहरूवाला में बढ़ती बरसात के चलते छोटे-छोटे बच्चों को बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में दिन प्रतिदिन बारिश के कारण स्कूल के अंदर बहुत पानी
एकत्रित हो जाता है और बच्चों को पानी के बीचो बीच निकलकर क्लास तक पहुंचना पड़ता है। जिसके कारण बच्चे पूरी तरह भीग जाते हैं और साथ ही बच्चों को बैठने के लिए टेबल भी नहीं है और बच्चों की इस मुसीबत का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। पूर्व उप प्रधान व भगानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष पृथ्वी चंद ने आज मौके पर जाकर देखा और
साथ ही अध्यापकों से जब बात की तो अध्यापकों ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी मौजूदा प्रधान को दी है। पृथ्वी चंद ने कहा कि प्रशासन इस समस्या पर जल्द कोई कार्रवाई करे। स्कूल में जो पानी एकत्रित हो रहा है उसको स्कूल से बाहर निकालने का समाधान किया जाए। अगर जल्द प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं लेता तो कोई सख्त कदम उठाना पड़ेगा उसके जिम्मेदार प्रशासन होगा।