Paonta Sahib: CBSE Result- दून वैली स्कूल की कृतिका ने हासिल किये 95 प्रतिशत अंक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: CBSE Result- दून वैली स्कूल की कृतिका ने हासिल किये 95 प्रतिशत अंक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: दून वैली स्कूल की कृतिका ने हासिल किये 95 प्रतिशत अंक 

स्कूल का सीबीएसई का जमा दो का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी

दसवीं में भी चमके होनहार, अमन मिश्रा अव्वल, प्रधानाचार्या शिवानी पाण्डेय ने दी बधाई

CBSE द्वारा घोषित जमा दो और दसवीं के परीक्षा परिणाम में पाँवटा साहिब के दून वैली स्कूल के होनहारों ने अपनी काबिलियत का डंका बजाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। दून वैली स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की प्राचार्या शिवानी पाण्डेय ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर छात्र -छात्राओं व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल के लॉकडाउन के बाद छात्र-छात्राओं ने मेहनत करके ये शानदार परिणाम हासिल किए है। जमा दो की बात करें तो स्कूल कृतिका शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त किए।  इनमे पल्लवी 93 प्रतिशत (रसायन विज्ञान), सृष्टि परमार 94 प्रतिशत (जीव विज्ञान), कृतिका 97 प्रतिशत (शारीरिक शिक्षा), हार्दिक परमार 95 प्रतिशत (राजनीति विज्ञान), कृतिका

93 प्रतिशत (अर्थशास्त्र ), कृतिका 94 प्रतिशत (बिजनेस स्टडीज), कृतिका 95 प्रतिशत (लेखा शास्त्र), कृतिका 96 प्रतिशत (अंग्रेजी), वैष्णवी 98 प्रतिशत (संगीत) आदि के नाम शामिल है। 
इसी क्रम में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। अमन मिश्रा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान जबकि मानसी ठाकुर  प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में प्रियंका 94.4 प्रतिशत जबकि केशव ने  94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। धृति लाल्टा 93.2 प्रतिशत, आराध्या राणा 93 प्रतिशत,  हर्षित त्यागी ने 91.2 प्रतिशत, आशु कुमार 90.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया है। 

इसके अलावा विषयवार में हर्षित त्यागी 95  प्रतिशत अंग्रेजी 95 प्रतिशत हिंदी अंक लिए। अमन मिश्रा, धृति लाल्टा 91प्रतिशत संस्कृत, अमन मिश्रा 95 प्रतिशत मैथ्स, साइंस, प्रियंका 98 प्रतिशत, 97 प्रतिशत सामाजिक अध्ययन, मानसी ठाकुर 99 प्रतिशत कंप्यूटर और वंशिका नेगी ने 97 प्रतिशत म्यूजिक में सर्वाधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।