कांग्रेस नेताओं का सन्यास....... 26 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कांग्रेस नेताओं का सन्यास.......  26 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
धर्मशाला: पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व अन्य।

कांग्रेस नेताओं का सन्यास.......

26 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

स्कूल-काॅलेजों मे फेस्टिवल ब्रेक, धन-बल और शराब, कांग्रेस के नेता लेंगे सन्यास, और 20 पदाधिकारी निष्कासित, शादी मे हत्या, चुनाव को प्रभावित, योन शिक्षा जरूरी, पशु छोड़ने पर बड़ा जुर्माना, चुनावी मौसम मे शराब और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- अब सड़क पर पशुओं को छोड़ने पर बड़ा जुर्माना: उपायुक्त

जिला में पशुओं को सड़कों पर निराश्रित छोड़ने वाले पशु मालिकों केे खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा नाहन शहर की सड़कों पर पशुओं को छोड़ने वाले लोगों का दस हजार रुपये का चालान किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने उपायुक्त कार्यालय में पशुपालन विभाग द्वारा गोवंश संरक्षण हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद नाहन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में टैग लगे निराश्रित पशुओं को माता बाला सुन्दरी गोसदन तथा बिना टैग लगे पशुओं को कोटला बडोग गोशाला राजगढ में दो दिन के भीतर भेजना सुनिश्चित करें ताकि इन निराश्रित पशुओं को संरक्षण प्राप्त हो सके व उनसे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गोसदन संचालकों तथा वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को गोबर से बनने वाले

उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि गोसदनों की आय में बढ़ोतरी हो और उनका संचालन सुचारु रुप से किया जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी ग्राम सभा में लोगों को गोवंश को सडकों पर न छोड़ने बारे जागरुक करें तथा पंचायत स्तर पर कार्यबल भी गठित करें ताकि पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि जिला के सभी गोसदनों की वस्तुस्थिति की रिर्पोट 15 नवंबर तक भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग पशुओं को सड़कों पर छोडते है उनके खिलाफ अधिनियम के तहत प्रथम बार में पांच सौ रुपये तथा उसके पश्चात सात सौ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इस दौरान उपनिदेशक पशुपालन डा0 नीरु शबनम ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उपमंडलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गोर हो कि गत दिनों पांवटा साहिब के एक गोवंश सेवक सचिन ओबराॅय ने सडकों पर छोड़े गये निराश्रित पशुओं को गो सदनों मे भेजने और पशु छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पांच दिन का अनशन किया। जिसके बाद जहां पांवटा साहिब मे सडकों से गोवंश उठाने की मुहिम शुरू हुई वहीं अब जिलाधीश ने नाहन मे भी दो दिन के भीतर सड़क से पशुओं को गो सदन पंहुचाने के आदेश जारी किये हैं। साथ ही उनकी अन्य मांगों पर भी कार्रवाई शुरू होने लगी है। 

2- कुलदीप ने फैंका सबसे दूर शाॅटपुट, 450 प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।

जिला सिरमौर एथलेटिक्स संघ सिरमौर की ओर से पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान मे आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लड़कों के अंडर-18 वर्ग के शाटपुट में कुलदीप ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के ओएसडी शैखरानंद उप्रेती ने शिरकत कर विजेता उपविजैता एथलीटों को ईनाम वितरित किये। इस स्पर्धा में जिले भर से आए 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के जिला प्रधान शिवराज सिंह, महासचिव वी के यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा और जफर अली ने बताया

कि विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्पर्धा मेें भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि लड़कों की अंडर-18 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में अजय, पंकज कुमार और सतपाल, लड़कियों की अंडर-20 वर्ग की शॉटपुट में तनु कटारिया, रसलीन कौर और तनु, लड़कों के वर्ग में यजत, हार्दिक व अमन कुमार, लड़कियों की अंडर-20 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में रविना, प्रतिमा और सुमन शर्मा ने क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की। लड़कों के अंडर-18 वर्ग के शाटपुट में कुलदीप, ऋतिक और अक्श, लड़कों की अंडर-16 वर्ग में नितिन, रजनीश और सोहल खान, 200 मीटर दौड़ में अभिषेक, अभिनव राठौर व विक्रांत चौधरी, लंबी कूद में मोहम्मद जुनैद, सागर और रोहित ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

3- जिला की 17 पंचायतों में कानूनी पहलुओं पर किया जागरूक: धीरू ठाकुर

जिला सिरमौर में लोगो को कानूनी पहलुओं पर जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर ने आज ग्राम पंचायत दाडों देवरीया, जयहर, सुरला जनोट, शाडिया, नेरी नावण, लाना भल्टा, अजौली, भजौण, भेरल, डोबरी सालवाला, कोटी बौंच, जामना, मिल्ला, ब्यौंड तांवटा, भुल्टी मानल, गेहल व कोटी धीमान में कानूनी शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता न्यायधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धीरू

ठाकुर ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशो पर अमल करते हुए जिला में 2 अक्टूबर से विधिक जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है, जिसमें पैरा लीगल वालंटियर तथा अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को विभिन्न कानूनी पहलुओं पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर निपटारे के बारे में जानकारी दी गई। जिसकी विडियो यू टयूब चैनल DLSA NAHAN पर भी डाली गई है। उन्होंने बताया कि विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं व कानूनी जानकारी भी इस चैनल के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।  इस दौरान लोगों को आई0ई0सी0 सामग्री भी वितरित की गई।

4- टीबी के लक्षणों को शुरुआती चरण में ही करनी है पहचान: डाॅ सहगल

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य जिला को जल्द से जल्द टीबी मुक्त करना था। लिहाजा बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में विस्तार से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता जिला के सीएमओ डा. संजीव सहगल ने की। इस बैठक मे चर्चा हुई कि कैसे टीबी से ग्रसित लोगों की जांच जल्द हो और उनका ईलाज

शुरुआती दौर में कर टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके। बैठक में लैब टैक्नीशियन, सैंपलिंग से जुड़े कर्मियों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजीव सहगल ने बताया कि इस बैठक में जिला सिरमौर को टीबी मुक्त कैसे किया जाए, इस विषय पर विशेष चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षणों को शुरुआती चरण में पहचान कर संबंधित व्यक्ति का इलाज कर उन्हें स्वस्थ जीवन उपलब्ध करवाने के लिए बैठक में उचित दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में सैंपलिंग से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी, लैब टैक्नीशियन समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया, ताकि टीबी के लक्षणों को पहले चरण में पहचान कर रोगी का ईलाज किया जा सके।

5- पांवटा साहिब में कल 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपूर ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 27 अक्तूबर को 15 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई.एस.आई. मालवा कोटन, डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  कुंडियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र गिरिनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी इन सभी स्थानों पर कॉविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।


(हिमाचल)

1- हिमाचल मे छह दिन बंद रहेंगे स्कूल-काॅलेज।

हिमाचल प्रदेश में 6 दिन तक सभी सरकारी व निजी कॉलेजों के अलावा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूल बंद रहेंगे। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी स्कूलों व कॉलेजों में पहली से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इस संबंध में सभी स्कूल-कॉलेज के प्रिंसिपलों, उप शिक्षा निदेशकों व स्कूल मुख्याध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें, प्रदेश में 27 सितंबर से

नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूल खोले गए हैं। वहीं, कॉलेजों में भी पहली सितंबर से नियमित कक्षाएं लगाई जा रही हैं। इसके अलावा 11 अक्तूबर से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। कोरोना के चलते स्कूलों में प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर रोक है। विद्यार्थियों को स्कूलों में उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए अलग-अलग डेस्क पर बैठाने की व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहा। अब एक से छह नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

2- धन-बल और शराब से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि भाजपा चुनावों में धन-बल व शराब का प्रयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर सख्ती बढ़ाने को कहा है। दरअसल, रामपुर में शराब पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। कल रामपुर में 2 गाड़ियों शराब की पकड़ी गई है। जिसमें एक गाड़ी में 40 व दूसरी में 17 पेटियां शराब बरामद की गई है। जिसमें भाजपा के लोग पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव क्षेत्रों में

भाजपा की सरकार आचार सहिंता का उल्लंघन कर रही है। चुनावों में सरकार अपनी रिपोर्ट लेकर जनता के बीच जाती है लेकिन भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की है और आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है इसका आभास सरकार को है इसलिए मत को प्रभावित करने के लिए धन बल व शराब का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिपुओं में राशन की कीमत लगातार बढ़ रही हैं। 2017 में सरसों तेल की कीमत 70 से कम थी आज जो आज 179 है। मलका की दाल 35-82 से रुपये थी आज 106 रुपये है। आटा चावल के रेट में 2-2 रुपये की वृद्धि हो गई है। इसी तरह अन्य चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं। यूपीए की सरकार में 4 सौ रुपये का सिलेंडर 1 हजार रुपये हो गया। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है बात सही साबित है यह महंगाई मोदी राज में ही सम्भव है। उन्होंने बताया कि क्रूड ऑयल कांग्रेस समय में 127 डॉलर प्रति बैरल आज अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल है लेकिन भाजपा सरकार ने आम लोगों को कोई राहत नही दी। केंद्र सरकार ने सात सालों में 30 लाख करोड़ रुपये इस पर टैक्स अर्जित किया लेकिन जनता को कोई राहत नहीं दी जिसका हिसाब देश में हो रहे उपचुनाव में जनता लेगी।

3- कांग्रेस नेताओं का सन्यास लेना तय: कश्यप

हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि उपचुनाव के बाद कांग्रेस के नेताओं का सन्यास लेना तय है। उन्होंने फतेहपुर में कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। पत्रकार वार्ता के दौरान कश्‍यप ने कहा कि फतेहपुर की जनता मन बना चुकी है कि इस बार यहां से भाजपा को जीतना है और विकास की गति को बढ़ाना है। फतेहपुर में भाजपा मज़बूत है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेताओं का सन्यास लेने का समय आ गया है। उनके कुछ नेता कह रहे हैं कि

अगर उनके बूथ पर लीड नहीं आए तो वह सन्यास ले लेंगे। लगता है कि इस बार कई कांग्रेस नेता सन्यास लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता इन चुनावों में अपनी हार को महसूस कर रहे हैं और चुनावों में प्रचार से दूरी बनाए रखे हुए हैं। कांग्रेस के नेता सच्चे मन से धरातल पर कार्य नहीं कर रहे हैं। चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं है। वह उनकी रणनीति से पता चलता है। उन्होंने कहा मंडी में सैनिकों और शहीदों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणी की है, जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी। हिमाचल देव भूमि और वीर भूमि है, शायद कांग्रेस यह भूल गई है। उन्होंने कहा अर्की में जब से वीरभद्र का स्वर्गवास हुआ है, तब से अर्की की जनता की सुध लेने भी अर्की कोई नहीं गए। कांग्रेस के नेता अपनी सहूलियत के हिसाब से घूम रहे हैं कोई अनुशासन नहीं है। उन्होंने कहा उपचुनावों में और 2022 में भाजपा की सरकार बननी तय है, हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया है। आज किन्नौर, लाहुल, जुब्बल, अर्की , फतेहपुर और मंडी में जन सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है, यह सरकार पर विश्वास जनता में दिखता है। कश्‍यप ने कहा राजन सुशांत को अपने अस्तित्व का पता होना चाहिए, वह जनता में भ्रम न फैलाएं।

4- भाजपा कर रही उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश: विक्रमादित्य

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का हनन करने में वर्तमान भाजपा सरकार कसर नहीं छोड़ रही है। ओछी राजनीति कर मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव को प्रभावित किया जा रहा है। उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकार ने पूरा जोर लगा दिया है। इसका ताजा उदाहरण रामपुर के नोगली में सोमवार देर रात पकड़ी गई शराब की 48 पेटियां हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से अपील की कि वे सरकार के प्रभाव में न आकर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ और सबके विकास की बात करती थी, लेकिन आज भाजपा पूरी तरह से बौखला

गई है और इसी के चलते भाजपा इस तरह के हथकंडे अपनाने के लिए मजबूर हो गई है। उन्हें शक है कि भाजपा किन्नौर, कुल्लू, मंडी, आनी और करसोग में भी चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रही है। प्रदेश की जनता इस सरकार से उब गई है और चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा मंहगाई और बेरोजगारी पर बात न कर हट कर मुद्दे बना कर लोगों के बीच जा रही है। इस मौके पर विधायक नंद लाल, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश वर्मा, दीपक सूद, विजेश गोयल, जसवीर ठाकुर, ध्रुव शर्मा, राहुल शर्मा, अंकुर शर्मा, पदमा कुमारी मौजूद रहे।

5- जुब्बल-कोटखाई मे 20 और पदाधिकारी पार्टी से निष्कासित। 

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने जुब्बल-कोटखाई में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने पर 20 और पदाधिकारी छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिए। भाजपा किसान मोर्चा से चार, अनुसूचित जाति मोर्चा से पांच और जिला महासू से 11 पदाधिकारी बाहर किए गए। यह कार्रवाई जुब्बल-कोटखाई से भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैईक के खिलाफ प्रचार करने के आरोप में की गई

है। किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा बबली ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर जगटा, महासू के जिला उपाध्यक्ष किताब सिंह नेगी, जिला सचिव राजिंद्र चौहान और मंडल अध्यक्ष मनोज सूंटा को निष्कासित किया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महासू के जिला उपाध्यक्ष सतीश हेमटा, जिला महामंत्री मोती लाल, जिला सचिव शक्ति सिंह, सोशल मीडिया के जिला सह संयोजक रविंद्र रावल और मंडल अध्यक्ष अनंत लाल केस्टा को निष्कासित किया गया। जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम ने मंडल उपाध्यक्ष महावीर झगटा, जिला उपाध्यक्ष इंद्र चौहान, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र धौलटा के अलावा कार्यसमिति सदस्य कृष्ण चंद मांटा, वीरेंद्र चौहान, नरेंद्र चौहान, अशोक चौहान, निक्कम सिंह बालटू, बलवीर ठाकुर, श्याम शर्मा और मोहिंद्र झगटा को निष्कासित किया है।

6- अब बिना पंजीकरण के लिए कर पायेंगे ट्रैकिंग।

हिमाचल प्रदेश के कई ट्रैकिंग रूटों पर अब अगले सीजन से बिना पंजीकरण के ट्रैकर नहीं जा सकेंगे। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। प्रदेश सरकार इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार करने जा रही है। जिसमें ट्रैकिंग करने के इच्छुक लोगों को पंजीकरण कराना होगा। बिना अनुमति के ट्रैकिंग नहीं करने दी जाएगी। अनुमति पत्र की प्रतियां जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, पर्यटन विभाग के अलावा वन विभाग के अधिकारियों को भी जाया करेंगी।  छितकुल में सात ट्रैकरों की मौत और दो के लापता होने के बाद सचिवालय

में हुई इस बैठक में सीएस के अलावा डीजीपी संजय कुंडू, डीसी लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर के अलावा आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में तय हुआ कि अगले साल 15 सितंबर के बाद से पूरे विंटर सीजन में ट्रैकिंग पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी जाया करेगी। इसके अलावा सभी ट्रैकों को ऊंचाई के अनुसार रेड, ऑरेंज और ग्रीन श्रेणी में बांटकर अनुमति देने के समय गाइड और उपकरणों से संबंधित जरूरी शर्तें भी लगाई जाएंगी ताकि छितकुल, पिन पार्वती जैसी बहुत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने वाले ट्रैकरों की निगरानी की जा सके। इस कवायद के बाद आपदा प्रबंधन और आईटी विभाग ने इस संबंध में कवायद भी शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि पंद्रह अप्रैल के बाद से ट्रैकिंग को इसी पोर्टल के जरिये रेगुलेट किया जाएगा ताकि भविष्य में लोगों की जान न जाए।

7- स्वस्थ समाज के लिए यौन शिक्षा ज़रूरी: डॉ. शमा

प्रतिष्ठित नर्सिंग विशेषज्ञ डॉ. शमा लोहुमी ने कहा है कि युवा वर्ग मासिक धर्म और प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में समाज में फैले अंधविश्वास को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मानवाधिकार संरक्षण पर उमंग फाउंडेशन के साप्ताहिक वेबीनार में उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं का वास्तविक सशक्तिकरण होगा और पूरा समाज मजबूत बन सकेगा। उन्होंने 9 वीं कक्षा से बच्चों को सेक्स शिक्षा देने की जरूरत भी बताई। उमंग फाउंडेशन की प्रवक्ता सवीना जहां ने बताया कि डॉ. शमा लोहुमी आजादी के

अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित छठे साप्ताहिक वेबीनार मे बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थीं। विषय था "महिलाओं का प्रजनन स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता का अधिकार"। वह शिमला के शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं और न्यूजीलैंड के एक प्रतिष्ठित संस्थान में भी अतिथि प्रोफ़ेसर रह चुकी हैं। उनका कहना था कि समाज में प्रजनन स्वास्थ्य और मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता के बारे में अनेक प्रकार के अंधविश्वास प्रचलित हैं। युवाओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करके इनका निवारण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रजनन स्वास्थ्य और मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता एक मौलिक अधिकार है। इस पर समाज में खुलकर चर्चा होनी चाहिए। छात्रों एवं छात्राओं को कक्षा 9 से ही यौन शिक्षा दी जानी चाहिए। इससे उनमें बचपन से ही वैज्ञानिक सोच विकसित होगी और महिलाओं के स्वस्थ होने पर संपूर्ण समाज की सेहत दुरुस्त रह पाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज और शिक्षण संस्थानों में इस विषय पर संवाद न होने के कारण अनेक प्रकार के अंधविश्वास पनपते रहते हैं। जिसका नतीजा है कि  महिलाओं को जीवन भर एनीमिया और अनेक बीमारियों का शिकार होकर जीना पड़ता है। इस संबंध में स्कूली लड़कियों से लेकर हर उम्र की महिलाओं और पुरुषों को भी जागरूक किया जाना चाहिए। उमंग फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संरक्षण पर समझ विकसित करना समय की आवश्यकता है। मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने अंतरराष्ट्रीय संधियों, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्णयों का संदर्भ देकर बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता विश्व भर में मानवाधिकार के रूप में मान्यता प्राप्त है। लेकिन समाज की सड़ी गली सोच के कारण महिलाओं को प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। गांव से लेकर शहरों तक उन्हें मासिक धर्म के दिनों में छुआछूत का सामना भी करना पड़ता है। 

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- उपचुनाव के बीच रामपुर मे अवैध शराब का जखीरा बरामद।

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के बीच रामपुर पुलिस ने नोगली और खनेवली में अवैध शराब की 63 पेटियां बरामद की हैं। नोगली में अवैध शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने गाड़ी (एचपी 06बी-0295) में सवार चेतराम (34) निवासी गांव राहनू, डाकघर करेरी, तहसील रामपुर के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 48 पेटियां बरामद की हैं। मंगलवार सुबह करीब 4:46 बजे खनेवली के पास भी नाकाबंदी की गई। इस दौरान यहां से गुजर रही जीप की तलाशी के दौरान शराब की पंद्रह पेटियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में दिनेश कुमार (38) गांव खनेवली, डाकघर देवनगर, तहसील रामपुर और कपिल जक्टू (45) गांव खनेवली, डाकघर देवनगर, तहसील रामपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह और ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने इस मामले में चुनाव आयोग के अलावा पुलिस महानिदेशक से मामले की शिकायत कर छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन वाहनों से शराब पकड़ी गई है, उसमें मंडी लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी के घोषणा पत्र और भाजपा के झंडे भी थे। आरोप लगाए कि यह शराब भाजपा पदाधिकारियों के निर्देशों पर भेजी जा रही थी। 

2- दोस्त की शादी मे पंहुचे युवक की हत्या।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में शिमला से दोस्त की शादी में पहुंचे एक युवक की हत्या का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। शादी समारोह में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में तीन युवकों के घायल होने की पुष्टि अब तक हो चुकी है। जोगेंद्रनगर पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भेजा गया है। हत्या की इस वारदात से समूचे उपमंडल में तनाव व दहशत का

माहौल है। स्‍वजनों और ग्रामीणों में गुस्से को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहौत्री की निगरानी में जारी है। पुलिस थाने में डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने डेरा जमाया हुआ है। वहीं थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भराडू पंचायत के त्रैंबली गांव में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट की यह वारदात खूनी संघर्ष में तबदील हो गई, जिसमें दिनेश कुमार निवासी डुघ की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर एक नाले में पत्थरों के नीचे शव बरामद किया है। सोमवार देर रात पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी पद्धर लोकेंद्र नेगी और पुलिस थाने के प्रभारी प्रीतम जरियाल की अगुवाई में गठित पुलिस की टीमों ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में नामजद एक अन्य आरोपित की भी धरपकड़ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दिनेश कुमार शिमला में आउटसोर्स पर बिजली विभाग में कार्यरत था जो द्राहल पंचायत के त्रैंबलु गांव में अपने दोस्त की शादी में शिरकत करने पहुंचा था। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नामजद तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें रवाना हुई हैं।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-