शिलाई- लोनिवि के नये उपमंडल की जारी हो गई अधिसूचना ddnewsportal.com

शिलाई- लोनिवि के नये उपमंडल की जारी हो गई अधिसूचना ddnewsportal.com

शिलाई- लोनिवि के नये उपमंडल की जारी हो गई अधिसूचना 

दायरे मे शिलाई का टिंबी और बकरास तो कमरऊ का शामिल हुआ टटियाणा सेक्शन, स्थानीय लोगों ने जताया सरकार का आभार।

गत दिनों शिलाई दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टिंबी मे लोनिवि सब डिविजन कार्यालय खोलने की घोषणा की थी और अगले ही दिन मंत्रिमंडल मे इस घोषणा को स्वीकृति मिल गई थी। अब इसकी बाकायदा अधिसूचना भी जारी हो गई है। और शिलाई लोक निर्माण विभाग मंडल का

एक नया उपमंडल टिंबी फंक्शन मे आ जाएगा। खास बात यह है कि इस उपमंडल मे बाकी उपमंडलों से अधिक सड़क दायरा शामिल हो गया है। बात करें शिलाई उपमंडल की तो इसके पास कुल सड़क दायरा करीब 88 किलोमीटर है। सब डिविजन मीनस के पास करीब 145 किलोमीटर और सब डिविजन कमरऊ के पास करीब 72 किलोमीटर सड़क दायरा है। वहीं यदि नये सब डिविजन टिंबी की बात करें तो इसके पास अब सर्वाधिक करीब 182 किलोमीटर लंबा सड़क दायरा है। इस उपमंडल मे शिलाई उपमंडल के बकरास और टिंबी तथा कमरऊ उपमंडल के टटियाणा सेक्शन को मर्ज किया

गया है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने उपमंडल की अधिसूचना जारी करने पर सरकार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का आभार प्रकट कर कहा है कि अब विभाग से संबंधित काम के लिए लोगों को शिलाई नही जाना पड़ेगा। और नया सब डिविजन होने से क्षेत्र मे सड़क व निर्माण कार्य को गति मिलेगी।