Paonta Sahib: माताओं ने अपने बच्चों की खुशहाली व लंबी उम्र के लिए अहोई देवी से की प्रार्थना ddnewsportal.com

Paonta Sahib: माताओं ने अपने बच्चों की खुशहाली व लंबी उम्र के लिए अहोई देवी से की प्रार्थना ddnewsportal.com

Paonta Sahib: माताओं ने अपने बच्चों की खुशहाली व लंबी उम्र के लिए अहोई देवी से की प्रार्थना, व्रत कथा श्रवण...

रविवार को देशभर में अहोई अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की एकता कॉलोनी में माताओं ने अहोई अष्टमी का व्रत और माता अहोई  देवी की पूजा अर्चना व कथा श्रवण की। श्याम शर्मा ने सांय कथा के माध्यम से बताया कि अहोई अष्टमी का व्रत माताएं अपने बच्चों की खुशहाली और लंबी उम्र के लिए उनकी पूजा करती हैं। इस

दिन को अहोई आठे के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि अहोई अष्टमी का व्रत अष्टमी तिथि के दौरान किया जाता है जो चंद्र माह का आठवां दिन है। पूरे दिन उपवास के बाद माताएं रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण जरूर करती है। इससे मां अहोई बेहद प्रसन्न होती हैं। अहोई अष्टमी के दिन भगवान गणेश की पूजा अवश्य की जाती है। अहोई अष्टमी व्रत तारों को देखकर खोला जाता है। इस अवसर पर कथा श्रवण के लिए पुष्पा वर्मा, मोनिका, लक्ष्मी ठाकुर, श्वेता शर्मा, अनिता ठाकुर, श्रुति गुप्ता आदि मौजूद रही।