पांवटा के बहराल में राष्ट्रीय पक्षी को लगा करंट ddnewsportal.com
पांवटा के बहराल में मोर को लगा करंट
गौशाला में बेसुध पड़ा है राष्ट्रीय पक्षी, संचालक बोले; डाक्टर से नही हो रहा संपर्क
पांवटा साहिब के बहराल में करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल होकर श्री सत्यानंद गोधाम में गिर गया है। गोशाला संचालक सचिन ओबराॅय ने इस बाबत पशु चिकित्सक को संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नही हो
पाया है। सचिन ओबराॅय ने बताया कि सुबह जब वह गोशाला पंहुचे तो उन्होंने गोशाला परिसर में एक घायल मोर को देखा। वहां तैनात कर्मी ने बताया कि मोर को करंट लगा जिस कारण वह गोशाला परिसर मे गिर गया और बेसुध हो गया है। जिसके बाद सचिन ओबराॅय ने पशु चिकित्सकों से
संपर्क साधने की कौशिश की लेकिन फिलहाल किसी ने फोन नही उठाया है। उन्होंने बताया कि गोशाला के पास के जंगल मे अक्सर राष्ट्रीय पक्षी घूमते रहते हैं। हो सकता है उन्ही मे से कोई हादसे का शिकार हुआ हो। उन्होंने कहा कि यह देश की धरोहर है इसलिए इन्हे बचाना ज़रूरी है। उन्होंने अपने स्तर
पर काफी प्रयास किया लेकिन किसी से संपर्क नही हो पाया है। उधर, इस बारे एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह संबंधित विभाग से बात कर उन्हे मौके पर भिजवा रहे हैं ताकि राष्ट्रीय पक्षी का उपचार हो सके।