हिमाचल: थम गया चुनावी शोर-अब प्रचार डोर-टू-डोर ddnewsportal.com
हिमाचल: थम गया चुनावी शोर-अब प्रचार डोर-टू-डोर
चुनाव से 48 घंटे पूर्व जनसभा और रैलियों पर लग गई रोक, लाऊड स्पीकर का शोर भी हुआ बंद, अब घर घर पंहुच रहे उम्मीदवार...
हिमाचल प्रदेश में आज शाम पांच बजे से चुनावी शोर थम गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक अब राजनैतिक रैलियां, जनसभा और रोड़ शो बंद हो गये हैं। अब प्रत्याशी और उनके समर्थक दो दिन तक सिर्फ डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते है। गोर हो कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर शनिवार को विधानसभा की 68 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक चुनाव तारीख से 48 घंटे पहले चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर रोक लग जाती है। लाऊड स्पीकर का प्रचार और रोड़ शो भी नही किया जा सकता है। ऐसे में गुरुवार को प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनैतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी। सिरमौर जिले की बात करें तो गुरूवार को पाँवटा साहिब में जहां भाजपा उम्मीदवार सुखराम चौधरी के समर्थन मेें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा मेें भाग लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा तो वहीं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। बहरहाल, अब डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार का जोर शुरू हो गया है।