Gurudwara Shri Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब मे होला मोहल्ला 11 से 15 मार्च तक, पढ़ें कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Gurudwara Shri Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब मे होला मोहल्ला 11 से 15 मार्च तक, पढ़ें कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Gurudwara Shri Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब मे होला मोहल्ला 11 से 15 मार्च तक, पढ़ें कार्यक्रम...

पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री पाँवटा साहिब में 341वां होला मोहल्ला 11 मार्च से लेकर 15 मार्च तक मनाया जाएगा। इस आयोजन के लिए गुरुद्वारा श्री पाँवटा साहिब प्रबंधन ने तैयारियाँ शुरु कर दी है। प्रबंधक कमेटी के उप प्रबंधक सरदार गुरमीत सिंह ने देश दिनेश को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष होला मोहल्ला 11 मार्च से 15 मार्च तक श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 11 मार्च को सुबह 6 बजे शीष महल मे भोग श्री अखंड पाठ साहिब तथा कीर्तन दरबार से कार्यक्रम आगाज होगा। 


13 मार्च को भव्य नगर कीर्तन बद्रीपुर तक निकलेगा। 14 मार्च को पूर्णिमा के मौके पर रात को कवि दरबार सजेगा तथा 15 मार्च को पूरे दिन निशान साहिब की सेवा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। क्योंकि होला मोहल्ला पर पाँवटा साहिब में लाखों की संख्या में संगत विभिन्न राज्यों से पंहुचती है इसलिए उनके ठहरने और लंगर की पूरी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान 24 घंटे लंगर लगेगा। गोर हो कि पांवटा साहिब मे गुरुद्वारा साहिब द्वारा जहां होला महल्ला का आयोजन किया जाता है, वहीं नगर परिषद द्वारा होली मेले का आयोजन किया जाता है।

■ 13 मार्च को निकलेगा नगर कीर्तन-

13 मार्च को दोपहर 1 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा तथा 1 बजे के बाद नगर मे भव्य कीर्तन निकाला जाएगा। इस दौरान गतका पार्टियों साहिबजादा अजीत सिंह अखाड़ा पाँवटा, श्री गुरू हरगोबिंद साहिब सशस्त्र विद्यालय जगाधरी एंवम पाँवटा अपने जौहर दिखाएंगे।

■ 14 मार्च को सजेगा कवि दरबार-

14 मार्च को पूर्णिमा के अवसर पर खुले पंडाल मे बाहर दीवान सुबह साढ़े नो बजे से सांय 4 बजे तक सजेगा तथा इसी पंडाल मे रात को कवि दरबार सजेगा। जिसमें उच्च कोटि के पथंक कवि अपनी सुंदर रचनाओं को सुनाकर संगतो को निहाल करेंगे। इसमें गुरू घर के महान कीर्तनीय ढाढी जत्थे, गुरमत
प्रचार एंव विद्वान संगतो को निहाल करेंगे।