Paonta Sahib: शिवपुर स्कूल में मेगा पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों को दी अहम जानकारी ddnewsportal.com
Paonta Sahib: शिवपुर स्कूल में मेगा पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों को दी अहम जानकारी
पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में मेगा पी टी एम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत सरकार के दिशा निर्देशानुसार अभ्यास हिमाचल, अपार आईडी ऐप के बारे में बताया गया छात्र-छात्राओं का इसमें रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें विद्यालय के अध्यापकों ने अभिभावकों तथा छात्रों का सहयोग किया।

इसके बाद शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 75 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान अनेक अभिभावकों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए तथा अध्यापकों के साथ विचार विमर्श किया सभी अध्यापकों ने अपने-अपने सुझाव अभिभावकों के साथ साझा किये। अभिभावकों के मध्य से शेर मोहम्मद, इमरान अली तथा रुखसाना ने मुख्य रूप से अपनी बात सभी सदस्यों के बीच रखी। अध्यापकों की ओर से हरीश कुमार, बी आर सिगटा, रेखा देवी ने अपने-अपने विचार सदस्यों के बीच रखे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विस्तृत रूप से सभी अभिभावकों को बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए क्या-क्या किया जा रहा है तथा क्या-क्या और किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अभ्यास हिमाचल एप तथा अपार आईडी ऐप के बारे में अभिभावकों को बताया। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह छात्रों पर ध्यान दें तथा उनकी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों पर भी नजर रखें जैसे की प्रतिदिन विद्यालय में बच्चों को भेजना उनके होमवर्क को चेक करना उनकी आदतों के बारे में पता लगाना तथा जो दिशा निर्देश विद्यालय प्रशासन की ओर से दिए जाते हैं उन पर अमल करवाना। इस अवसर पर विद्यालय एमसी के अध्यक्ष रमेश कुमार भी उपस्थित रहे।