Sirmour: नौहराधार विद्यालय को CBSE की सूची में न लिया जाना पक्षपातपूर्ण : पूनम कुमारी ddnewsportal.com

Sirmour: नौहराधार विद्यालय को CBSE की सूची में न लिया जाना पक्षपातपूर्ण : पूनम कुमारी  ddnewsportal.com

Sirmour: नौहराधार विद्यालय को CBSE की सूची में न लिया जाना पक्षपातपूर्ण : पूनम कुमारी

जिला सिरमौर के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार जिला सिरमौर की विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा पूनम कुमारी ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा  सी बी एस ई से संबद्धता हेतु जारी विद्यालयों की संभावित सूची में इस विद्यालय का नाम न आने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा विभाग पर पक्षपात का आरोप लगाया तथा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से इस विषय में हस्तक्षेप कर सूची को दुरुस्त करने का निवेदन किया।

एस एम सी अध्यक्ष ने कहा कि तहसील मुख्यालय पर स्थित पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहरा धार सरकार द्वारा इन विद्यालयों के लिए निर्धारित सभी पात्रता शर्तों को पूरा करता है इसके अतिरिक्त स्थानीय पंचायत के दूरदर्शी सोच रखने वाले बुद्धिजीवी बुजुर्गो ने शिक्षा विभाग को गांव की सबसे बेहतर तथा बिल्कुल सड़क के साथ की 45 बीघा भूमि दान की है। यह विद्यालय नोहरा धार तहसील की 15 ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु हे तथा पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहा है। इस विद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के अतिरिक्त व्यवसायिक शिक्षा जैसे सभी संकाय चल रहे है तथा इस वर्ष 30 अतिरिक्त विद्यार्थियों के प्रवेश से विद्यालय का नामांकन 266 पर पहुंच  गया जो सूची में चयनित बहुत से  ग्रामीण विद्यालयों से अधिक है। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने कहा कि पात्रता की सभी शर्ते पूर्ण करने वाले नोहरा धार विद्यालय को छोड़ा जाना खेदजनक है।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षा विभाग को आश्वस्त किया कि स्थानीय क्षेत्र के लोग सदैव सरकारी विभागों को सहयोग हेतु तत्पर रहते हैं विद्यालय के संरक्षक जोगेंद्र चौहान ने भी शिक्षा विभाग को आश्वस्त किया तथा कह कि इस विषय में  जिस भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी। प्रबंधन समिति तथा स्थानीय लोग सहयोग हेतु तैयार है। अध्यक्षा ने इस बात पर भी अपनी चिंता जाहिर की है कि खंड मुख्यालय पर स्थित इस विद्यालय में कई वर्षों से प्रधानाचार्य का पद रिक्त पड़ा हैं जबकि इस विषय में शिक्षा विभाग से कई बार पत्राचार  किया गया तथा सहायक निदेशक विद्यालय शिक्षा से दूरभाष पर बात कर व्यक्तिगत रूप से भी उन्होंने इस पद को प्राथमिकता के आधार पर भरने का  निवेदन किया है। प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने के कारण जहां प्रवक्ताओं पर अतिरिक्त प्रशासनिक भार पड़ रहा है वहीं विद्यालय के विकासात्मक कार्य भी शिथिल पड़े है। अतः अब विद्यालय प्रबंधन समिति  अभिभावकों से वार्ता कर शीघ्र ही विद्यालय में एक आम सभा की बैठक बुलाएगी तथा प्रयास करेगी कि स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार के नेतृत्व में शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से भेंट कर इस विद्यालय को अन्य पी एम श्री विद्यालय के समकक्ष सी बी एस ई से संबद्धता करने तथा विद्यालय में लंबे अरसे से रिक्त पड़े प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता जीव विज्ञान आदि के पदों को भरने का निवेदन करेगी।