शिलाई: गिरिपार की कौशल्या का UGC-NET की परीक्षा में जलवा ddnewsportal.com

शिलाई: गिरिपार की कौशल्या का UGC-NET की परीक्षा में जलवा ddnewsportal.com

शिलाई: गिरिपार की कौशल्या का UGC-NET की परीक्षा में जलवा

नेशनल परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल हासिल कर JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई

बीते कल UGC-NET परीक्षा का परिणाम आया जिसमे जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के मैधावियों ने भी अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। गिरिपार क्षेत्र की एक बाला ने तो पूरे भारत में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है। 99.99 परसेंटाइल हासिल

करने पर ऑल इन्डिया में अच्छा रैंक की उम्मीद है। शिलाई के बेला गांव की कौशल्या ने UGC-NET परीक्षा 99.99 परसेंटाइल से उत्तीर्ण कर सिरमौर सहित हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद कौशल्या JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनो के लिए क्वालिफाई हो गई है। इनका विषय पोलिटिकल साइंस है। 

साधारण किसान परिवार में जन्मी कौशल्या बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार रही। किसान जागर सिंह और आंगनवाड़ी सहायिका श्यामा देवी की बेटी कौशल्या की प्रारंभिक शिक्षा

शिलाई से हुई। इन्होंने 10वीं, जमा दो तथा ग्रेजुएशन शिलाई से ही की। उसके बाद शिमला युनिवर्सिटी से लाॅ किया। वकालत की डिग्री लेने के बाद कौशल्या ने जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर क्वालिफाई करने के लिए UGC-NET की परीक्षा दी। जिसमे उन्होने देशभर में बेहतरीन अंक हासिल कर अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है।