Paonta Sahib: श्री पाँवटा साहिब विकास मंच का होगा पुनर्गठन, 22 सितंबर को यहाँ बैठक... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री पाँवटा साहिब विकास मंच का होगा पुनर्गठन, 22 सितंबर को यहाँ बैठक...
पाँवटा साहिब के विकास के लिए कार्य कर रहे श्री पाँवटा साहिब विकास मंच का पुनर्गठन होगा। इसके लिये 22 सितंबर को मंच की एक बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में रखी गई है। इसकी जानकारी मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने दी। उन्होंने जारी प्रेस बयान में कहा कि अब मौसम खुल गया है, परसों से आश्विन नवरात्रि आरम्भ है, इसलिये संगठन को पुनः सक्रिय करना
जरूरी है क्योंकि लगातार बारिशों के बाद क्षेत्र की जन समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। इन समस्याओं का समाधान निकले और क्षेत्र के विकास में हमारा कुछ योगदान हो सके इसलिए इस मीटिंग में जरूर भाग लें। संगठन का नए सिरे से गठन होगा, जिसमें अध्यक्ष पद सहित नई कार्यकारिणी का फिर से गठन होगा। कोई युवा स्वेच्छा से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आये तो मुझे ख़ुशी होगी, संगठन को मेरा सहयोग यथावत जारी रहेगा।
हम निजी कार्यों के लिए तो नेताओं के आगे पीछे रहते हैं लेकिन सामूहिक कार्यों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते हैं जिससे हमारा क्षेत्र पीछे रह गया। एक बात पुनः स्पष्ट करना जरूरी है कि आपकी या मेरी कोई भी राजनैतिक विचारधारा हो सकती है या हम किसी नेता के बड़े निष्ठावान कार्यकर्ता हो सकते हैं, इसका इस संगठन से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव के समय सभी स्वतंत्र होंगे लेकिन तब तक हम क्षेत्र की आवाज़ बुलंद करें। काम या तो प्रशासन के स्तर पर होंगे या स्थानीय विधायक या सरकार के माध्यम से होंगे जिसमें हमें नेताओं से भी मिलना पड़ेगा, उन के साथ बैठना भी पड़ेगा तो इसको कोई बुरा न माने। यदि सरकार कोई अच्छा जन हितेषी कार्य करती है तो हम उसका स्वागत भी करेंगे और ऐसी नीतियों को जनता तक भी पहुंचाएंगे। "न किसी को गिराना न किसी को उठाना"
आशा करता हूँ कि इस नेक कार्य के लिए आप अपना समय निकालकर मीटिंग में अवश्य भाग लेंगे।