NPS मसला सुलझाने वाली कमेटी में कर्मचारी प्रतिनिधि भी ddnewsportal.com

NPS मसला सुलझाने वाली कमेटी में कर्मचारी प्रतिनिधि भी  ddnewsportal.com

NPS मसला सुलझाने वाली कमेटी में कर्मचारी प्रतिनिधि भी

ओपीएस की मां कर रहे हैं कर्मचारी, चीफ सेक्रेट्री की अध्यक्षता में बनी है उच्च कमेटी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एनपीएस मामले को सुलझाने के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी में 4 कर्मचारी प्रतिनिधियों को भी शामिल करने का फैसला लिया है। नई पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़े डेढ़ लाख कर्मचारियों से जुड़े मसले सुलझाने के लिए गठित उच्च कमेटी में सरकार कर्मचारियों के चार प्रतिनिधियों को लेगी। हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर और महासचिव देवेंद्र चौहान सहित एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर और महासचिव भगत शर्मा को लिया जाएगा।


मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरी कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, विशेष सचिव वित्त और वित्तीय विभाग के एक अन्य अधिकारी को सदस्य के रूप में रखा गया है। महासंघ अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहा कि कमेटी में कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को भी कमेटी में लेने की मांग उठाई जा रही थी। अब सरकार इसके लिए राजी हो गई है और चारों नए सदस्यों को नाम अधिसूचित किए जाने हैं। एनपीएस कर्मचारी सरकार से बराबर मांग कर रहे हैं कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। हालाँकि मांग को लेकर चौतरफा दबाव होने के चलते भी अभी तक सरकार इस दिशा मे आगे नही बढ़ पाई है।