बड़ी खबर- स्कूल खुलते ही लागू होगा ये बड़ा फैसला ddnewsportal.com

बड़ी खबर- स्कूल खुलते ही लागू होगा ये बड़ा फैसला ddnewsportal.com
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार गूगल।

बड़ी खबर- स्कूल खुलते ही लागू होगा ये बड़ा फैसला

निदेशालय की ओर से स्कूलों को जारी किये गये दिशा निर्देश, ऐसे विद्यार्थियों को स्कूल न आने की अपील...

हिमाचल प्रदेश में इस माह स्कूलों की छुट्टियाँ समाप्त हो रही है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में गुरुवार और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 30 जुलाई से बरसात की छुट्टियां समाप्त होने के बाद नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। निदेशालय की ओर से स्कूलों को जारी पत्र में स्पष्ट किया

गया है कि विद्यार्थियों के बीच उचित दो गज की दूरी बनना सुनिश्चित की जाए। भोजन करने से पहले और बाद में हाथ धोने के महत्व को समझाया जाए। स्कूलों को गुरुवार और शुक्रवार को सैनिटाइज किया जाए। पीने के पानी की टंकियों की सफाई भी सुनिश्चित की जाए। शिक्षकों को बूस्टर डोज लगाने के लिए कहा जाए। मिड-डे मिल बनाने वाले कर्मियों को फेस मास्क पहनने और सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा जाए। शिक्षा निदेशालय ने सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियों से स्कूल नहीं आने की अपील भी की है। हालाँकि संभावना है कि आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में भी स्कूलों में बंदिशों को लेकर फैसले लिए जा सकते है।