Paonta Sahib: मिस्टर इंडिया विनर को मिलेंगे एक लाख एक हजार रुपए, बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप को फाइनल हुआ प्राइज और डेट... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मिस्टर इंडिया विनर को मिलेंगे एक लाख एक हजार रुपए, बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप को फाइनल हुआ प्राइज और डेट...
हिमाचल प्रदेश एमेच्योर बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा पाँवटा साहिब में बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 5 अक्तूबर 2025 को लांबा सेलिब्रेशन बातापुल में आयोजित किया जा रहा है। जनरल सेक्रेट्री शाहबाज खान ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि संत श्री बाबा हरभजन सिंह मेमोरियल क्लासिक चैंपियनशिप में ओपन मिस्टर इंडिया ओवरऑल चैंपियन में पहला ईनाम एक लाख एक हजार (101000) रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रूपए रखा गया है। इस इवेंट में पूरे देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागी आ सकते हैं।
इसी तरह मिस्टर हिमाचल पहला प्राइज 31 हजार रुपए तथा सेकेंड प्राइज 11 हजार रुपए रखा गया है। इसमें भी 50 से अधिक प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है।
Men's Physiques ओवरऑल पहला प्राइज 31 हजार रुपए, सेकेंड प्राइज 11 हजार रुपए फाइनल किया गया है।
हर केटेगरी में पहले पांच स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को भी केश प्राइज और सर्टिफिकेट से नवाजा जाएगा। वेट केटेगरी 60 किलोग्राम से शुरु होगा जो 65, 70, 75, 80 किलोग्राम तथा 85 किलोग्राम से उपर तक रहेगी।
समिति में चेयरमैन आशुतोष गुप्ता, प्रेजिडेंट मंजित सिंह, वाइस प्रेजिडेंट विनय बाली, जनरल सेक्रेट्री शाहबाज खान, ज्वायंट सेक्रेट्री रियाज खान, फिटनेस सेक्रेट्री सुनील शर्मा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री कुनाल घई शामिल है। पत्रकार वार्ता के दौरान इंद्रजीत सिंह मिक्का और अवनीत लांबा भी मौजूद रहे।